Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » Udyami Mitra Portal Scheme 2022: उद्यमी मित्र पोर्टल सब्सिडी लोन के लिए अभी आवेदन करे

Udyami Mitra Portal Scheme 2024: उद्यमी मित्र पोर्टल सब्सिडी लोन के लिए अभी आवेदन करे

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Udyamimitra portal: उद्यमी मित्र पोर्टल पर भारत सरकार एवं सिडबी के द्वारा लोगो को व्यवसाय शुरू करने के लिए सिडबी उदमी मित्र (udyami mitra sidbi)  पोर्टल के माध्यम से सब्सिडी लोन दिया जाता है। इस लेख में Udyami Mitra Portal Scheme, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टैंड अप इंडिया लोन, MSME लोन, एसेट रीस्ट्रक्चरिंग मॉड्यूल लोन, पशुपालन आधारभूत संरचना विकास कोष (AHIDF) लोन, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) लोन योजनाओ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। इसके लिए लेख को शुरू से लेकर आखरी तक जरुर पढ़े। जिससे आप उद्यमी मित्र पोर्टल (udyamimitra scheme) की सभी योजनाओ का लाभ उठा सके।

Udyami Mitra Portal Scheme
उद्यमी मित्र पोर्टल सब्सिडी लोन

इस लेख के बारे में !

उद्यमी मित्र पोर्टल क्या है?

Udyami Mitra Portal Scheme: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (Small Industries Development Bank of India)- सिडबी (SIDBI) एवं भारत सरकार के सहयोग से उद्यमी मित्र पोर्टल को शुरू किया गया है। उद्यमी मित्र पोर्टल (udyamimitra portal) के माध्यम से सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओ में ऑनलाइन सब्सिडी लोन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाता है। पोर्टल पर भारत सरकार की योजनाओ में आवेदनकर्ता सीधे उद्यमी मित्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। पोर्टल पर विभिन्न प्रकार के उद्यमी जो भी व्यवसाय शुरू करना चाहते है लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़े :  राष्ट्रीय पशुधन मिशन (NLM) 2024: पशुपालको को व्यवसाय शुरू करने के लिए मिलेंगे 25 लाख रुपये

उद्यमी मित्र पोर्टल योजना लिस्ट (udyamimitra scheme)

  1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
  2. स्टैंड अप इंडिया योजना
  3. एमएसएमई लोन
  4. एसेट रीस्ट्रक्चरिंग मॉड्यूल लोन योजना
  5. पशुपालन आधारभूत संरचना विकास कोष (AHIDF) लोन
  6. पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन ऑनलाइन आवेदन 

Udyami Mitra mudra loan: पीएम मुद्रा योजना भारत सरकार की एक विशिष्ट योजना है। योजना में नए उद्यम स्थापित करने से लेकर पुराने उद्यम व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी लोन दिया जाता है। योजना के तहत तीन प्रकार के लोन दिए जाते है। मुद्रा शिशु, किशोर, तरुण के तहत लोन दिया जाता है।

udyamimitra mudra loan
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में सबकुछ

1. मुद्रा शिशु लोन 

शिशु लोन नए उद्यमियों को व्यवसाय शुरू करने के लिए दिया जाता है। इसके तहत 50000 हजार तक का लोन दिया जाता है।

2. किशोर मुद्रा लोन 

इस योजना में उन उद्यमियों को लोन दिया जायेगा, जो पहले से व्यवसाय शुरू कर चुके है। व्यवसाय को बढ़ाने के लिए किशोर मुद्रा लोन दिया जाता है। इसमें 5 लाख तक लोन दिया जाता है।

3. तरुण मुद्रा लोन 

मुद्रा योजना के तहत तरुण मुद्रा लोन नए व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जाता है। इसमें एक यूनिक आइडिया होना चाहिए।

पीएम मुद्रा व्यवसाय लोन 50 हजार से 10 लाख रु के लिए आज ही आवेदन करे

मुद्रा लोन पात्रता 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत निम्न व्यवसाय में लोन ले सकते है:-

  • लघु उद्योग इकाई
  • दूकानदार
  • कृषि से जुड़े व्यवसाय – मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, पशुधन पालन, वर्गीकरण, छंटाई, कृषि उद्योग एकत्रीकरण, डेयरी, मत्स्य पालन, कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र, खाद्य और कृषि प्रसंस्करण उद्यम
  • सब्जी और फल विक्रेता
  • कारीगर/ शिल्पकार

मुद्रा लोन के लिए आवेदन करे 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उद्यम मित्र पोर्टल (udyamimitra.in) पर रजिस्ट्रेशन करे। मुद्रा योजना किसी भी जानकरी के लिए राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर में काल करें 1800 180 1111/1800 11 0001

यह भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ राज्य डेयरी उद्यमिता पशुपालन विकास योजना 2024: आवेदन प्रकिया, पात्रता

Pradhan Mantri Mudra Yojana Application Form 

स्टैंड अप इंडिया योजना

Stand UP India: स्टैंड अप इंडिया योजना 05 अप्रैल, 2016 को शुरू की गई है। योजना के तहत अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) एवं महिला उद्यमियों को लोन दिया जाता है। योजना में नए उद्यम शुरू करने के लिए रु 10 लाख से रु 1 करोड़ तक के बैंक ऋण उपलब्ध कराएं जाते है।

स्टैंडअप इंडिया लोन मिलेंगे 10 लाख से 1 करोड़ रु

स्टैंड अप इंडिया लोन पात्रता 

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए
  • एससी / एसटी और महिला उद्यमी योजना में आवेदन कर सकते है।

Stand UP India online registration 

स्टैंड अप इंडिया योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उद्यमी मित्र पोर्टल (udyamimitra.in) पर आवेदन करे।

एमएसएमई लोन योजना 

MSME Udyami Mitra Portal पर आप तीन सूक्ष्म, लघु और माध्यम व्यवसाय के लिए लोन ले सकते है। योजना में 1 करोड़ से लेकर 50 करोड़ तक का लोन दिया जाता है।

एमएसएमई वर्गीकरण – विनिर्माण उद्यम और उद्यम सेवाएं 

  प्लांट में निवेश, मशीनरी या उपकरण  वार्षिक कारोबार
  सूक्ष्म उद्योग   1 करोड़ रुपये से अधिक नहीं  5 करोड़ रुपये से अधिक नहीं
  लघु उद्योग       10 करोड़ रुपये से अधिक नहीं  50 करोड़ रुपये से अधिक नहीं
  मध्यम उद्योग   50 करोड़ रुपये से अधिक नहीं  250 करोड़ रुपये से अधिक नहीं

MSME लोन ऑनलाइन आवेदन 

एमएसएमई लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक उद्यमी मित्र पोर्टल पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन की लिंक निचे दी गयी है।

एसेट रीस्ट्रक्चरिंग मॉड्यूल लोन योजना

एमएसएमई (एआरएम-एमएसएमई) के तहत मॉड्यूल तैयार करने के लिए एमएसएमई बैंक से लोन लेने की सुविधा प्रदान करता है। मशीनरी निर्माण के लिए उद्योग स्थापित करने के लिए उद्यमी मित्र पोर्टल (udyami mitra registration) पर ऑनलाइन आवेदन करे।

पशुपालन आधारभूत संरचना विकास कोष (AHIDF) लोन योजना 

इस योजना के तहत पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा कृषि से सम्बंधित विभिन्न व्यवसाय करने के लिए लोन दिया जाता है। योजना के तहत तीन प्रकार के व्यवसाय कर सकते है। योजना का उद्देश्य देश में दूध और मांस को कम दर पर उपलब्ध करना है। 5000 करोड़ पशुपालन अवसंरचना विकास कोष (एएचआईडीएफ) के लिए जारी किये गए है।

यह भी पढ़े :  पीएम दक्ष योजना 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन - pmdaksh.dosje.gov.in

पोल्ट्री फार्मिंग के लिए मिलेंगे 25 लाख रुपये आवेदन करे

  1. डेयरी उत्पाद प्लांट
  2. मांस उत्पादन करने वाले प्लांट
  3. पशु चारा संयंत्र।

डेयरी उत्पादन प्लांट में 

  • इसक्रीम इकाई
  • पनीर निर्माण इकाई
  • दूध प्रसंस्करण इकाई
  • फ्लेवर्ड मिल्क निर्माण इकाई
  • मिल्क पाउडर निर्माण इकाई
  • मट्ठा पाउडर निर्माण इकाई

मांस उत्पादन प्लांट के अंतर्गत 

पशु चारा सयंत्र प्लांट 

इस प्लांट के अंतर्गत

  • पशु चारा
  • बकरियों, मुर्गो, और सभी प्रकार के पशुओ के लिए फीड फैक्ट्री लगाना

पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना 

PM Svanidhi Udyami Mitra: भारत सरकार द्वारा रेहड़ी पटरी, रस्ते में ठेला लगाकर सामान बेचने वाले, स्ट्रीट वेंडर, फेरीवाले आदि को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए बिना किसी गारंटी के 10,000 रु का लोन, पीएम स्वनिधि योजना (udyamimitra svanidhi) के तहत दिया जाता है। इस लोन को सही समय पर चूका देने पर सब्सिडी भी मिलती है और दूसरी बार स्ट्रीट वेंडर योजना में 20,000 रु तक का लोन लेने के पात्र हो जाता है।

पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत मिलेंगे 10 हजार रु

पीएम स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन 

योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट उद्यमी मित्र पोर्टल (udyamimitra.in) पर लिंक के माध्यम से आवेदन करना होगा।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment