डिजिटल वोटरआईडी पहचान पत्र डाउनलोड फोटो के साथ आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। ई-मतदाता परिचय पत्र पूरी प्रोसेस निचे दी गयी है। Voter id card download with photo, मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड के लिए आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर उपलब्ध है। आज हम इस लेख के द्वारा वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने की पूरी जानकरी देंगे। आइये जानते है color voter id download करने की प्रक्रिया वोटरआईडी रजिस्ट्रेशन।
ई-मतदाता परिचय पत्र भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है उसको मतदान करने का अधिकार प्रदान करता है।
डिजिटल वोटर आईडी पहचान पत्र डाउनलोड
यदि आपके पास रंगीन वोटर आईडी /मतदाता परिचय पत्र नहीं है तो आज आप आसानी से कलर वोटर आईडी कार्ड फोटो के साथ डाउनलोड कर सकते है। इसकी प्रक्रिया निचे बताई गयी है। इसके पहले आपको हम वोटर आईडी कार्ड से सम्बंधित कुछ जरुरी जानकारी देंगे।
ई-मतदाता पहचान परिचय पत्र प्रत्येक भारतीय नागरिक का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। वोटर आईडी कार्ड प्रत्येक भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 साल या उस से अधिक होती है उन सभी को केंद्र, राज्य या पंचायत चुनाव होने पर वोट देने का अधिकार प्रदान करता है। Voter ID Card मतदान करने के अधिकार के साथ और भी कार्यो में मदद करता है जैसे –
- पहचान प्रमाण के लिए
- सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए
- सब्सिडी लाभ
- बिजली बिल भरने के लिए
- मोबाइल सिम कार्ड खरीदने में
- कोई बिमा पालिसी के लिए
Digital Voter id card download Benefits
- डिजिटल रूप में ई वोटर आईडी फोटो के साथ डाउनलोड कर सकते है
- मतदाता करने के लिए दस्तावेज के प्रमाण के रूप में समान रूप से मान्य है।
- मतदाता की सुविधानुसार कलर प्रिंट किया जा सकता है और मतदान के दौरान इसे उपयोग कर सकते है।
- इसमें आप स्वयं डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते है।
- आपका वोटर आईडी कार्ड कलर फोटो के साथ डाउनलोड होगा।
Voter ID Card Main Point highlights
सेवा का नाम | डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड |
पोर्टल का नाम | www.nvsp.in |
विभाग | भारत चुनाव आयोग |
सेवा का उद्देश्य | वोटर आईडी कार्ड प्रदान करना |
लाभार्थी | सभी भारतीय नागरिक |
सेवा क्षेत्र | भारत |
- वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाये
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
- खेलो इंडिया रजिस्ट्रेशन
NVSP पोर्टल पर रजिस्टर करे
यदि आप आपना डिजिटल मतदाता परिचय पहचान पत्र डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आपको NVSP पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर रजिस्टर करना होगा। इसकी प्रक्रिया निम्न है :-
- आपको National Voter’s Service Portal पर जाना होगा।
- Login/register बटन लिंक पर क्लिक करे।
- Dont have account, register as a new user लिंक पर क्लिक करे
- फॉर्म में सभी जानकारी भर कर सब्मिट करे।
- रजिस्ट्रेशन आईडी यूजरनाम और पासवर्ड संभाल कर रखे।
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड पहचान पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया
ई-ईपीआईसी कैसे डाउनलोड करें? voter id card download with photo | color voter id download | voter id download with epic number | वोटर आईडी कार्ड download | डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए नागरिक यहां से ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर सकते हैं सबसे पहले राष्ट्रिय मतदाता सेवा पोर्टल nvsp.in पर जाना होगा।
- इसके बाद NVSP पर E- EPIC Download पर क्लिक करें
- लॉगिन यूजरनाम और पासवर्ड, कॅप्टचा कोड दर्ज करे
- अपना एपिक नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबरदेखे
- पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को सत्यापित करें
- आखरी में डाउनलोड ई-एपिक पर क्लिक करें
Voter id Search by Name
डिजिटल वोटर आईडी पहचान पत्र लिस्ट में आपका नाम देखने के लिए निम्न प्रक्रिया है :-
- सबसे पहले मतदाता पोर्टल डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे – www.nvsp.in
- Download Electoral Roll PDF पर क्लिक करे।
- अपना राज्य चुने और बटन पर क्लिक करे, आपके राज्य की लिंक रिडाइरेक्ट की जाएगी
- Search Your Name- Electors by Name EPIC पर क्लिक करे
- अपना जिला चुने Search By Name ऑप्शन को चुने
- नाम दर्ज करे, लिंग और कॅप्टचा कोड दर्ज कर, सर्च बटन पर क्लिक करे
- आपकी वोटर आईडी कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
Duplicate Voter id Card Download
आप अपना डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते है ऊपर दी गयी जानकरी के अनुसार निर्देशों का पालन करते हुए अपना duplicate voter id card download करे।