Madhya Pradesh Shram kalyan mandal scholarship: नमस्कार साथियो, आज हम श्रम कल्याण मंडल की, श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना 2024 (shram kalyan shaikshanik chatravriti yojana) के बारे में बात करेंगे। अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख को शुरू से आखरी तक जरूर पढ़े। इस लेख में आपके लिए श्रम कल्याण छात्रवृति के बारे में महत्वपूर्ण जारकारी दी गयी है।आईये जानते है shram kalyan scholarship form योजना के बारे में !
महत्वपूर्ण जानकारी : ऐसे विध्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं दिया जाता है जिन्होंने अन्य विभाग से प्राप्त होने वाली छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है अथवा पंजीयन किया है। छात्र को छात्रवृति के लिए किसी भी एक योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 1 बार ही करना होगा। मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मण्डल की शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व छात्र/छात्रा/अभिभावक यह सुनिश्चित करले कि वह किस विभाग की छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु पात्र है तथा उसे पात्रता होने पर किस विभाग से अधिक छात्रवृत्ति राशि प्राप्त हो सकेगी | यह सुनिश्चित करने के बाद ही पोर्टल पर पंजीयन किया जावे | मण्डल की छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत एक बार पंजीयन होने के उपरांत कोई भी प्रकरण निरस्त नहीं किया जाएगा एवं इसकी पूरी जिम्मेदारी मण्डल की न होकर संबन्धित छात्र /छात्रा / अभिभावक की होगी।
श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना 2024
यह योजना मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मंडल की शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना है। श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना प्रदेश के उन संस्थानों/स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिको/कर्मचारियों के पुत्र/पुत्री पर लागू होगी जो म.प्र. श्रम कल्याण निधि अधिनियम 1982 के अन्तर्गत आते है तथा उनसे नियमित रूप से मंडल को अभिदाय प्राप्त होता है।
- किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मध्यप्रदेश
- मुख्यमंत्री शहरी असंगठित कामगार एकीकृत पोर्टल पंजीयन
- MP फ्री सिलाई मशीन प्रक्षिक्षण योजना ऑनलाइन
- समग्र आईडी डाउनलोड
- Samagra Portal समग्र आईडी क्या होती है
- समग्र आईडी में जन्म तिथि अपडेट
- समग्र आईडी नाम से पता करे
- मोबाइल नंबर से समग्र आईडी
- समग्र परिवार आईडी कैसे प्रिंट करे
- समग्र परिवार आईडी में नाम जोड़े
योजना का उद्देश्य
श्रम कल्याण योजना का मुख्य उद्देश्य श्रम कल्याण मंडल में कार्यरत श्रमिकों के बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिये छात्रवृत्ति प्रदान करना।
शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता
- श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत कक्षा 5 वी से 12वी, स्नातक, स्नात्कोतर, आई.टी.आई., पोलीटेकनिक, पी.जी.डी.सी.ए., डी.सी.ए (कम्प्यूटर डिप्लोमा), बी.ई., एम.बी.बी.एस. में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को मंडल द्वारा प्रत्येक कक्षा हेतु निर्धारित छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाती है।
- छात्रवृत्ति का लाभ श्रमिक के सिर्फ दो बच्चों को दिया जायेगा।
- अधिनियम प्रावधानों के अनुसार संस्थानों में कार्यरत प्रबंधकीय क्षमता वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के पुत्र/पुत्रियां इस योजना के पात्र नहीं होगें।
- छात्रवृत्ति राशि का भुगतान छात्र द्वारा आवेदन के साथ दिये गये बैंक खाता विवरण अनुसार कल्याण आयुक्त की स्वीकृति के बाद क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से ई-पेमेंट द्वारा किया जायेगा।
- मप्र श्रम कल्याण निधि अधिनियम के अन्तर्गत आने वाले मध्यप्रदेष में स्थापित कारखाना/स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिकों के बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिये उक्त योजना का लाभ दिया जाता है ।
आवश्यक दस्तावेज
- पासपोर्ट साईज नवीनतम फोटोग्राफ (JPEG)
- विगत वर्ष की अंकसूची (JPEG)
- बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति जिसमें उसका नाम, बैंक खाता क्रमांक एवं IFSC कोड स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो।
- ऑनलाइन जमा किया गया छात्रवृत्ति आवेदन पत्र।
- आधार कार्ड
- संस्थानों/स्थापनाओं का प्रमाणीकरण।
श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया
madhya pradesh shram kalyan mandal scholarship form pdf ऑनलाइन आवेदन:-
- सबसे पहले आपको श्रम कल्यााण मंडल के छात्रवृत्ती पोर्टल – scholarshipportal.mp.nic.in/ShramKalyan/Default.aspx पर जाकर पंजीयन करे पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना 2024 आवेदन पत्र खुलेगा।
- इस फॉर्म में आवेदक को अपनी पहचान के लिए स्वयं अपना तथा माता/पिता का आधार नंबर दे कर प्रमाणित करना होगा।
- आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने तथा आवेदन की स्थिति ट्रेक करने के लिए आवेदक को यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त होंगे।
- शैक्षणिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन मंडल द्वारा निर्धारित समय सीमा में करना जरुरी है।
छात्रवृति भुगतान की प्रक्रिया
आपके द्वारा आवेदन पत्र में निर्धारित समस्त प्रविष्ठियॉ करने के बाद उक्त आवेदन पत्र का प्रिंट-आउट पोर्टल से ले कर, जिस पर छात्र स्वयं का एवं माता/पिता के हस्ताक्षर घोषणा पत्र पर करवाना होगा एवं इसके बाद आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर संबधित नियोजक द्वारा अधिकृत पदाधिकारी द्वारा उनके संस्था्न में कार्य करने का प्रमाणीकरण प्राप्त् करने हेतु हस्ताक्षर एवं पद मुद्रा अंकित की जायेगी। इसके पश्चात आवेदक छात्र अपने शिक्षण संस्था के प्राचार्य के समक्ष निर्धारित स्थान पर प्रमाणीकरण तथा पद मुद्रा अंकित करने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुेत करेगा। इसके पश्चाकत उपरोक्ताणनुसार आवेदन सत्यापन प्रपत्र पुन: पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। आवदेन पत्र के साथ छात्र/छात्रा की स्वसत्यापित विगत उत्तीर्ण कक्षा की अंकसूची, बैंक पासबुक एवं आधारकार्ड की छायाप्रति भी संलग्न अपलोड की जायेगी। एवं मूल प्रति स्पीडपोस्ट से मण्डल के क्षेत्रीय कार्यालय कार्यालय में भेजेगा अथवा स्वयं क्षेत्रीय कार्यालय मे जमा करना होगा।
क्षेत्रीय प्रभारी अधिकारी द्वारा स्वीकृत राशि का भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से किया जावेगा।
श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना की मुख्य बाते
योजना का नाम | श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना |
विभाग | म.प्र.श्रम कल्याण मंडल |
किसके द्वारा शुरू किया गया | मध्यप्रदेश शासन |
योजना का उद्देश्य | शैक्षणिक विकास के लिये छात्रवृत्ति प्रदान करना |
लाभार्थी | संस्थानों/स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिको/कर्मचारियों के पुत्र/पुत्री |
ऑफिसियल वेबसाइट | scholarshipportal.mp.nic.in/ShramKalyan |
योजना के लाभ
- इससे श्रमिक परिवार को आर्थिक बोझ नहीं होगा।
- बच्चो को उच्च शिक्षा में आर्थिक लाभ मिलेगा।
- एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल से भी आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन की स्थिति जानें
श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना में ऑनलाइन किये गए आवेदन की स्थिति देखने के लिए श्रम विभाग के छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाये
- इसके बाद अपने आवेदन की स्थिति जानें पर क्लिक करे।
- आवेदक आईडी और शैक्षणिक वर्ष प्रविष्ट करे।
- कॅप्टचा कोड इंटर करे
- और सर्च बटन पर क्लिक करे।
कोर्स और ब्रांच कोड देखे
इसके लिए श्रम विभाग के छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाना होगा
- पाठ्यक्रम पर क्लिक करे।
- एक नया पेज खुलेगा।
- उसमे विभाग और कोर्स का प्रकार चुने।
- और सर्च कोर्स पर क्लिक करे।
मध्य प्रदेश में स्थित शिक्षण संस्थाएं देखे
श्रम विभाग के छात्रवृत्ति पोर्टल पर विजिट करे
- मध्य प्रदेश में स्थित संस्थाएं पर क्लिक करे
- विभाग, संस्थान जिला, संस्थान का नाम और कोड चुने।
मध्य प्रदेश श्रम कल्याण मण्डल (म.प्र शासन) सम्पर्क करे
0755-2572753,
2572753