आज हम इस लेख में समग्र परिवार आईडी में नाम कैसे जोड़े 2024 के बारे में जानकारी देंगे। आप घर बैठे समग्र परिवार आईडी में मेम्बर add करे तथा e-KYC के माध्यम से नए सदस्य परिवार को पंजीकृत कर सकते है। आप समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़े इसके बारे में विस्तार से बताया गया है। Samagra id me name kaise jode Online समग्र आईडी में नाम जोड़ना ग्राम पंचायत कार्यालय का काम है पर आप ऑनलाइन समग्र पोर्टल से भी परिवार सदस्य का नाम जोड़ एवं आईडी में नाम jodne ka form Download कर सकते है।
Samagra id me naam kaise jode या samagra id par bachche ka name kaise jode जैसे बहुत से लोगो का प्रश्न होता है। समग्र पोर्टल है जो प्रदेश के नागरिको का एकल प्रबंधन पोर्टल है। Samagra id me name kaise jode एवं samagra id mein naam kaise jode इसके बारे में पूरी जानकारी के साथ लिखा गया है। लेख को शुरू से लेकर आखरी तक जरुरु पढ़े। परिवार आईडी में नाम कैसे जोड़ते हैं? लेख में आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। आइए जानते है कैसे आप समग्र परिवार आईडी में अपने घर के सदस्य का नाम जोड़े।
समग्र परिवार आईडी में नाम कैसे जोड़े 2024
मध्यप्रदेश राज्य सरकार के समग्र मिशन के अंतर्गत राज्य में श्रमिक संवर्ग, वृद्धजनों, कन्याओं, विधवाओं, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों और निःशक्तजनों को जल्दी से लाभ पहुंचाने तथा संबंधित विभिन्न योजनाएं संचालित करने के लिए समग्र आईडी प्रदान की जाती है। समग्र आईडी राज्यसरकार की विभिन्न योजनाओ के सीधे लाभ प्रदान के लिए उपयोग की जाती है। समग्र परिवार आईडी 8 अंको की तथा समग्र सदस्य आईडी 9 अंको की होती है। इस आईडी नंबर में आपके परिवार की जानकारी होती है।
राशन कार्ड पात्रता पर्ची के लिए आवेदन फार्म कैसे भरे
- MP समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची PDF में डाउनलोड करे
- समग्र आईडी क्या होती है और इसके प्रमुख फायदे
- मोबाइल नंबर से समग्र आईडी जाने
- समग्र आईडी में जन्म तिथि अपडेट कैसे करें
- मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण PDF फॉर्म
समग्र आईडी में नाम जोड़ना का उद्देश्य
Samagra ID का मुख्य उद्देश्य लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ आसानी से मिल सके, तथा योजना के पात्र व्यक्ति को सीधे योजना में जोड़ा जा सके, इसीलिए मध्यप्रदेश शासन ने समग्र आईडी कार्ड सभी लोगो को प्रदान किया है। समग्र आईडी एक यूनिक आईडी होती है।
Samagra id me naam kaise jode पात्रता
समग्र पोर्टल पर मध्यप्रदेश मे निवास करने वाले सभी परिवारों एवं परिवार के सदस्यों का पंजीयन किया गया हैं । समग्र आईडी के लिए सभी लोग पात्र है।
क्योकि समग्र आईडी से आपका नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि आदि सत्यापन आसानी से हो जाता है।
MP समग्र आईडी की मुख्य बाते
आईडी का नाम | समग्र आईडी |
पोर्टल का नाम | समग्र पोर्टल |
किसके द्वारा शुरू किया गया | मध्यप्रदेश शासन |
योजना का उद्देश्य | योजनाओ का लाभ आसानी से देना |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश के सभी नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | समग्र नागरिक सेवा पोर्टल (samagra.gov.in) |
Samagra ID me Name Jodne ka Form
ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय के माध्यम से SPR Samagra Portal पर सदस्य का नाम परिवार आईडी में जोड़ने के लिए आवेदन पत्र PDF डाउनलोड करे।
- यदि परिवार का सदस्य 6 वर्ष से कम उम्र का है पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज – जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, परिवार आईडी।
- परिवार का सदस्य यदि 6 वर्ष से अधिक उम्र का है जरुरी दस्तावेज – आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, परिवार आईडी।
Samagra Parivar ID Me Naam Jodhne ka Awedan PDF Download करे – क्लिक करे
परिवार आईडी में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज
समग्र आईडी में नाम जोड़ना, आप निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज़ अपलोड कर सकते है। तथा दस्तावेज JPEG फॉर्मेट की साइज 600KB से कम होना चाहिये। इनमे से कोई एक –
आप आधार कार्ड नंबर से परिवार के किसी भी सदस्य का पंजीयन कर सकते है। निचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- कक्षा 10वीं अंकसूची
- आधार कार्ड नंबर
- मतदाता परिचय पत्र
- ड्राईविंग लाइसेंस
- पेन कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट
- कार्यालीन सूचना आदेश
- सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा जारी पहचान पत्र
- मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी निःशक्तता का प्रमाण पत्र, मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण-पत्र
एमपी समग्र मेंबर रजिस्टर करने के निर्देश
- समग्र सदस्य पंजीकृत करने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
- जब आप समग्र सदस्य रजिस्टर के लिए अनुरोध करते हैं तो कृपया सावधानी और ध्यान से सभी जानकारी भरे।
- आपका फॉर्म जमा होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP पिन प्राप्त होगा। इस ओटीपी के माध्यम से पहचान सत्यापित करना होगा।
समग्र परिवार आईडी में नाम कैसे जोड़े
Samagra Parivar ID online : समग्र आईडी में नाम जोड़ना, samagra id me naam kaise jode या samagra id me name kaise jode प्रश्न के उत्तर में समग्र परिवार आईडी में अगर घर के किसी सदस्य का नाम नहीं जुड़ा हुआ है। तो आप आसानी से अपने परिवार के सदस्य का नाम समग्र पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है। आये जानते है समग्र परिवार आईडी में नाम कैसे जोड़ते है।
- समग्र परिवार आईडी में सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आपको मध्यप्रदेश शासन के समग्र नागरिक सेवा पोर्टल (समग्र) – samagra.gov.in जाना होगा।
- इसके बाद “सदस्य पंजीकृत करें” लिंक पर जाए।
- मोबाइल नंबर दर्ज कर सत्यापित करे।
- e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें
- नया पेज “पहले से मौजूद परिवार के लिए अपने सदस्य को पंजीकृत करें” खुलेगा।
पोर्टल पर पेज को नीचे स्क्रॉल कर निर्देशो का पालन करे
- महत्वपूर्ण निर्देश, के बाद एक फॉर्म दिखेगा।
- इस फॉर्म में “समग्र परिवार आईडी” इंटर करे।
- तथा कैप्चा कोड डाल कर – “गेट फेमिली डिटेल्स” बटन पर क्लिक करे।
- समग्र परिवार आईडी में जुड़े सभी सदस्यों की जानकारी आपको दिख जाएगी।
- इस पेज की निचे स्क्रॉल करने पर “ADD FAMILY MEMBERS” के लोगो पर क्लिक करे।
- समग्र परिवार में सदस्य का नाम जोड़ने का फॉर्म खुलेगा।
- इस फॉर्म में सभी जानकारी जैसे सदस्य का नाम हिंदी तथा अंग्रेजी में, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी आदि भर कर ADD MEMBERS IN FAMILY बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद एक OTP आपके मोबाइल पर आएगा।
- उसे इंटर कर समग्र सदस्य फॉर्म को प्रमाणित करे।
समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़े, इस तरह से आप अपने परिवार के सदस्य का नाम परिवार की समग्र आईडी में जोड़ सकते है।
[योजना हिंदी में] एडिटर की बातचीत – MP Samagra Portal
हमने मध्यप्रदेश के ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक से बातचीत की। जिसमे मेने समग्र परिवार आईडी में नाम कैसे जोड़े से सम्बंधित प्रश्न पूछे। |
प्रश्न : समग्र परिवार आईडी में परिवार के सदस्य का नाम कैसे जोड़े?
प्रश्न: आधार कार्ड नहीं होने पर सदस्य का नाम समग्र आईडी में कैसे जोड़े?
प्रश्न: यदि किसी लड़की की शादी किसी दूसरे गांव होने पर उस लड़के की आईडी में नाम कैसे जोड़े?
मोबाइल नंबर से समग्र आईडी जाने
समग्र आईडी के लाभ
- समग्र आईडी पात्र कार्डधारी को विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे प्रदान किया जायेगा।
- हितग्राही सत्यापन एवं योजना के फॉर्म दोबारा भरने से बच सकेगा।
- नाम तथा जन्म तारीख, माता-पिता का नाम सत्यापन जल्दी हो सकेगा
- कॉलेज में एडमिशन के समय समग्र आईडी आवश्यक है
- बच्चे एडमिशन के वक्त जरुरी होता है
- छात्रवृति पाने के लिए एमपी समग्र आईडी पोर्टल जरुरी है।
- कॉलेज, स्कुल में एडमिशन के साथ छात्रवृति का लाभ मिलता है।
नाम जुड़वाना है
आप दी गयी जानकारी के अनुसार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है
id Name Bhavishyaa lodhi id ban bana hai
Smgra I’d me ad krna he nam ko
पोस्ट में लिखी जानकारी के अनुसार पोर्टल पर आवेदन करे
Yes
hindi me kese likhte partal me
गूगल से लिखे
नाम जोड़ना है
लेख में दी गयी जानकारी के अनुसार आवेदन करे
New name apdation in samgra id
दी गयी जानकारी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करे
I’d me name jod na he
दी गयी जानकारी के साथ आवेदन करे या ग्राम पंचायत से संपर्क करे
New id name jodna hai
दी गयी जानकारी के अनुसार आवेदन करे
किसी महिला की शादी के बाद ससुराल परिवार में समग्र आई डी में कैसे जोड़े जबकि उसकी मायके के कोई डोकोमेंट्स ना हो सिवाय आधार कार्ड के
इसके लिए आपको अपनी ग्राम पंचायत या नगर पंचायत से संपर्क करना होगा। नाम ट्राँसफर करने के लिए आवेदन देना होगा
jod nhi rhi hai
अपनी ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय से सम्पर्क करे
Kitne din me naam updated ho jata hai
14 दिन के भीतर नाम अपडेट हो जाता है अपनी पंचायत या वार्ड से संपर्क करे
Add nahi ho raha hai add member ka link hi nahi open ho raha
अपनी ग्राम पंचायत या नगर कार्यालय से संपर्क करे