Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » Pradhan Mantri Mudra Yojana 2023 | PMMY प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में सबकुछ जो आपको जानना चाहिये

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2024 | PMMY प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में सबकुछ जो आपको जानना चाहिये

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

The Pradhan Mantri Mudra Yojana, a flagship program by the central government, has been instrumental in empowering aspiring entrepreneurs from economically disadvantaged backgrounds. This scheme is designed to extend financial assistance to individuals who have embarked on the journey of establishing their own businesses. In this Article we discuss Mudra loan online apply, Important Document, Eligibility and types of loan.

Pradhan Mantri Mudra Yojana

The process to apply for the Pradhan Mantri Mudra loan has been made convenient and accessible. You can easily access the application form through the official online portal at www.mudra.org.in. Alternatively, you can choose to visit your nearest government bank to initiate the application process.

This visionary initiative by the government not only fosters entrepreneurship but also contributes significantly to economic development by providing crucial financial support to those who need it the most. So, whether you prefer the online route or a visit to your local bank, the Pradhan Mantri Mudra Yojana is here to help you turn your business dreams into reality.

इस लेख के बारे में !

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2024 

भारत सरकार ने छोटे उद्यमीयो के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) शुरू की है। PMMY योजना के तहत लोगो को कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है, ताकि वह स्वयं का छोटा कारोबार खोल सके। यह योजना 8 अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई थी।

यह भी पढ़े :  PMFME Scheme 2024: प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता

पीएम मुद्रा योजना में तीन तरह के लोन दिए जाते है

MUDRA योजना में तीन तरह के लोन दिए जाते है।

  1. शिशु लोन : इसके तहत 50,000  रुपये का लोन दिया जाता है।
  2. किशोर लोन : इसमें दी जाने वाली राशि 50,000 रूपये से 5 लाख तक दी जाती है।
  3. तरुण लोन: इसके तहत 5 लाख से 10 लाख तक की राशि दी जाती है।

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2024 का उद्देश्य 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे छोटे व्यवसाय, छोटे उद्यमी और छोटे कारोबारियों तथा गरीब लोगो की मदद करना हे, जो अपने बल पर व्यवसाय तो करना चाहते है, लेकिन उनके पास व्यवसाय करने के लिए पूंजी नहीं होती | यह योजना ऐसे लोगो को आसानी से लोन उपलब्ध कराने के मकसद से चलाई गई है |

कौन ले सकता है PMMY योजना के तहत लोन (Mudra loan eligibility)

  • MUDRA बैंक से लोन लेने के पात्र हैं
  • छोटी विनिर्माण इकाई , दुकानदार,  फल और सब्जी विक्रेता,  कारीगर। 

इस योजना के तहत भारत का कोई भी व्यक्ति जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है, वह इस योजना के द्वारा लोन ले सकता है। अगर आपका खुद का कारोबार है और उसे और आगे बढ़ाने के लिए पैसो की जरुरत है तब भी आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

Pradhan Mantri Mudra Yojana के मुख्य बिंदु 

योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा योजना
योजना शुरू की गई8 अप्रैल 2015
किसके द्वारा शुरू किया गयाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
योजना का उद्देश्यछोटे व्यवसाय, छोटे उद्यमी और छोटे कारोबारियों को लोन उपलब्ध कराना
लाभार्थीसभी लोग
आवेदनऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.mudra.org.in/
ऑनलाइन आवेदनwww.udyamimitra.in

क्या है Pradhan Mantri Mudra Yojana लोन की ब्याज दरें?

इस योजना के तहत कोई भी निश्चित ब्याज दर नहीं है | विभिन्न बैंक की मुद्रा ब्याज दरे अलग-अलग होती है। ब्याज की दर कारोबार की प्रकृति पर भी निर्भर करती है।

यह भी पढ़े :  Udyami Mitra Portal Scheme 2024: उद्यमी मित्र पोर्टल सब्सिडी लोन के लिए अभी आवेदन करे

PMMY में आप लोन कैसे ले सकते हैं?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के द्वारा लोन लेने के लिए आपको नजदीकी कोई भी सरकारी बैंक में  लोन के लिए आवेदन देना होगा।  इसके साथ कारोबार शुरू करने की जगह के दस्तावेज, काम से जुडी जानकारी, आधार, पेन इत्यादि।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन आवेदन (Mudra loan online apply)

PMMY योजना Pradhan Mantri Mudra Yojana Application Form ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.udyamimitra.in पर जाना होगा तथा आवेदन में मांगी गयी जानकारी के अनुसार जानकारी दर्ज करना होगा। तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आवेदन सब्मिट करना होगा।

Pradhan Mantri Mudra Yojana दस्तावेज 

  • पहचान के सबूत के लिए आपको मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट / फोटो आईडी, सरकार द्वारा जारी किया गया। प्राधिकरण आदि
  • निवास प्रमाण के लिए – आधारकार्ड।
  • आपके 2 फोटो जो की 6 महीने से ज्यादा पुराने नहीं होने चाहिए।
  • जाति प्रमाण पत्र, यदि लागु हो तो।
  • पिछले 6 महीने का Account स्टेटमेंट यानि आपको पिछले छः महीने का पासबुक लेनदेन बताना होगा |
  • आप जो भी व्यवसाय, काम या काम के लिए मशीन खरीदना चाहते हो उसका कोटेशन | कोटेशन उसे कहते है जो व्यवसाय आप करना चाहते है उसके बारे में पूरा विवरण।

महिलाओं पर ज्यादा फोकस

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2023 में महिलाओ पर ज्यादा ध्यान दिया गया है, इस योजना के तहत लोन मिलने वाले  4 लोगो में से  3 महिलाई होती है |

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभ

MUDRA योजना का लाभ यह है की इसमें कोई भी आवेदन कर सकता है, जहा उसे लोन लेने के लिए कोई भी गारंटी नहीं देनी पड़ती, यानि की आपको बिना गारंटी का लोन दिया जाता है | मुद्रा लोन चुकाने की अवधी को 5 साल और बढ़ाया जा सकता है | इसमें  आप से प्रोसेसिंग फ़ीस भी नहीं ली जाती | इसमें आपको एक मुद्रा ATM कार्ड भी दिया जाता है | जिसकी सहायता से आप जरुरत पड़ने पर राशि निकल सकते है |

यह भी पढ़े :  PMEGP Portal 2024: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन लोन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

PMMY योजना की प्रगति 

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय-NSSO (Ministry of Statistics and Programme Implementation) के अनुसार 2013 में छोटे व्यवसायी उद्योगो के लिए 5.77 करोड़ रुपये का लक्ष्य  रखा गया था |

मुद्रा वेबसाइट के अनुसार 23 मार्च 2018 तक 220596 करोड़ रूपये लोन बाटा जा चूका है |

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना New Update

2019-20 में मुद्रा योजना के अंतर्गत वितरित राशि

Loan Sanctioned: 62237981

Amount Sanctioned:  337465.13 करोड़

Amount Distributed: 329684.63 करोड़ करोड़

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना योजना के बारे में

PMMY योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 8 अप्रैल 2015 में शुरू किया गया था।

Pradhan Mantri Mudra Yojana की आधिकारिक वेबसाइट:  www.mudra.org.in

MUDRA (Micro Units Development and Refinance Agency Bank) सार्वजनिक क्षेत्र की वित्तीय संस्था बैंक है | यह कम ब्याज दर पर  गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों और  सूक्ष्म-वित्त संस्थानों को ऋण प्रदान करती है, जो एमएसएमई (MSME) को ऋण प्रदान करती है | इस योजना की घोषणा फरवरी 2015 के केंद्रीय बजट में की गई थी।

लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न -FAQ

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में कितने प्रकार का लोन दिया जाता है?

योजना में 3 प्रकार के लोन दिए जाते है- शिशु, किशोर और तरुण।

मुद्रा शिशु में लोन कितना दिया जाता है?

50 हजार रुपये

किशोर मुद्रा लोन कितना दिया जाता है?

50,000 रूपये से 5 लाख तक

मुद्रा तरुण में कितना लोन मिलता है?

5 लाख से 10 लाख तक

यह भी पढ़े

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment