Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » Samagra ID Download 2023: समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करें प्रिंट PDF

Samagra ID Download 2024: समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करें प्रिंट PDF

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करें? समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची PDF में डाउनलोड करे, इसके लिए Samgraportal पर जाना होगा।  Samgra ID download के साथ समग्र आईडी डाउनलोड ऑनलाइन कर सकते है। Samagra ID Download करने के बाद बहुत सी सरकारी योजनाओ का लाभ लाभार्थी को सीधे मिलेगा। Samgra ID Print आप ऑनलाइन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस लेख Download samagra id में दी गयी है। Samagra id pdf download में पोर्टल से कर सकते है। Print Samagra ID ऑनलाइन  आईडी डाउनलोड प्रिंट How to Download Samgra ID आधिकारिक Samagra Portal एवं Samagra Portal Download समग्र परिवार आई डी की जानकारी इस लेख में दी गयी है।

Samagra ID Download

मध्यप्रदेश समग्र आईडी निकालना है Samagra id download कैसे करे इसके लिए समग्र आईडी डाउनलोड पोर्टल पर जाना होगा आप समग्र आईडी नाम, सदस्य आईडी, मोबाइल नंबर से download samagra id एवं sssm id download प्रिंट कैसे करे। sssmid ही आपकी समग्र सदस्य आईडी होती है। samagra id by name या sssm id by name से smgra card कार्ड डाउनलोड करे। samgr aaidi तथा samgra kard एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जो सरकारी सेवाओं samgra id kard downlod जरुरी है।

इस लेख के बारे में !

समग्र आईडी क्या है ?

मध्यप्रदेश शासन (MP GOVT ) द्वारा पहले योजनाओं का क्रियान्‍वयन अलग-अलग विभागों द्वारा किया जाता था। लेकिन किसी भी विभाग के पास संचालित सभी योजनाओं के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों का डेटाबेस ऑनलाईन उपलब्‍ध नहीं होता था। विभागों के पास अपने हितग्राहियों की सही जानकारी उपलब्‍ध नहीं होने से योजनाओं के क्रियान्‍वयन में पारदर्शिता उपलब्ध नहीं थी।

इसलिए सरकार ने समग्र आईडी समग्र सामजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत समग्र योजना को शुरू किया। इंग्लिश में इसे Samagra Samajik Sureksha Mission ID – sssm id, samagra id download कहते है इसलिए Smagr Id, समग्र सामजिक सुरक्षा मिशन आईडी (sssmid) के नाम में भी जानी जाती है।

  • मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के स्थाई मूल नागरिको को समग्र आईडी (samgra id) प्रदान की जाती है।
  • ‘बहुजन हिताय बहुजन सुखाई’ के सिद्धांत पर समग्र आईडी (sssm id) काम करती है।
  • समग्र आईडी द्वारा राज्य के नागरिको को पारदर्शी और आसानी से योजनाओ का लाभ प्रदान किया जाता है।
  • राज्य के नागरिको की एक ही समग्र पोर्टल (samagra id portal) पर सभी जानकारी संग्रह कर ली जाती है, इससे योजना का क्रियान्वयन आसान हो जाता है।
  • विभिन्न योजनाओ का लाभ लेने के लिए, सिर्फ एक बार में ही समग्र आईडी से सत्यापन हो जाता है।
  • बार-बार दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • समग्र आईडी डाउनलोड (samgra id download) बिलकुल निः शुल्क बनाई जाती है।
यह भी पढ़े :  MPTET 2023 वर्ग 1 उच्च माध्यमिक शिक्षक नोटिफिकेशन, पात्रता, सिलेबस और प्रवेश पत्र, रिजल्ट

समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करें

सामाजिक सुरक्षा समग्र पोर्टल (samgraportal) योजना के तहत मध्यप्रदेश के सभी निवासी परिवारों का एक यूनिक आईडी कार्ड बनाया गया है। यह परिवार समग्र आईडी (samgra pariwar id) कार्ड 8 अंको का होता है। इसी प्रकार परिवार के सभी सदस्यों का समग्र सदस्य आईडी कार्ड बनाया जाता है, समग्र सदस्य आईडी कार्ड 9 अंको का होता है। समग्र आईडी (samgra id) क्रमांक परिवार एवं परिवार के सदस्यों को सरकार द्वारा संचालित बहुद्देश्य योजनाओ में पात्रता प्रदान करता है। समग्र आईडी से समग्र पोर्टल (samagra id portal) पर परिवार के सदस्यों की सूची में नाम, पता, जाति, जन्म प्रमाण की सत्यता तुरंत सत्यापित हो जाती है।

समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करें
समग्र कार्ड प्रिंट करे डाइरेक्ट लिंक क्लिक करे
समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करेक्लिक करे

एमपी समग्र आईडी (samgra id) दो प्रकार की होती हैं :-

  1. परिवार समग्र आईडी
  2. सदस्य समग्र आईडी

समग्र आईडी कौन-कौन बनवा सकता है?

  • समग्र आईडी (samgra id) बनवाने के लिए मध्यप्रदेश का निवासी होने का प्रमाण आईडी होना आवश्यक है जैसे की आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि।
  • मध्यप्रदेश का मूल निवासी ही समग्र आईडी कार्ड (samgra id card) बनवा सकता है। और download samagra id ऑनलाइन पोर्टल से कर सकता है।

Key highlights of samagra id download

सेवा का नामसमग्र आईडी डाउनलोड
मिशन का नामसमग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन 
किसके द्वारा शुरू किया गयामध्यप्रदेश शासन 
वर्ष 2024
उपयोग राशन कार्ड के रूप में 
योजना का उद्देश्यसभी को समग्र आईडी प्रदान करना 
लाभार्थीराज्य के लोग 
आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in

एमपी भूलेख खसरा खतौनी नक्शा

समग्र आईडी कार्ड के लाभ

  1. राज्य के नागरिक अपनी पात्रता के अनुसार योजनाओ का लाभ आसानी से उठा सकते है।
  2. समग्र आईडी निकालना है योजना में हितग्राही का सत्यापन जल्दी हो जाता है।
  3. योजना में बार-बार आवेदन करने से बच सकते है।
  4. पात्र और अपात्र हितग्राहीयो की सूचि योजना में हो जाती है स्पष्ट
  5. हितग्रही को किसी योजना का लाभ लेने के लिए बार-बार आवेदन नहीं करना होगा।
  6. बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय समग्र आईडी (Samagra ID) की जरूरत पड़ती है।
  7. स्कूल में एडमिशन के समय समग्र आईडी (samgra id) की फोटो कॉपी, एडमीशन फार्म के साथ लगाना अनिवार्य होता है।
  8. समग्र आईडी प्राप्त परिवार में बच्चो को छात्रवृति मिलती है।
  9. पेंशन धारी को बैंक खाते (Bank Account) में समग्र आईडी कार्ड से पूरी पेंशन DBT से मिलती है।
यह भी पढ़े :  मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें - Samagra Portal

समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची देखने के तरीके 

MP समग्र आईडी निकालना है: समग्र पोर्टल (samgraportal) से आप समग्र आईडी (samgra id) बहुत से तरीको से पता कर सकते है, समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी डाउनलोड निम्न तरीको से पता कर सकते है।

  1. समग्र कार्ड प्रिंट करे
  2. Samgra समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे
  3. समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें
  4. सदस्य आईडी से जानकारी देखें
  5. परिवार आईडी से
  6. परिवार सदस्य आईडी से
  7. मोबाइल नंबर से

1. समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची PDF में प्रिंट करे (samagra id pdf download) 

Samagra id pdf Download: समग्र आईडी डाउनलोड (samgra id download) करने के लिए सबसे पहले समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, मध्यप्रदेश शासन के आधिकारिक समग्र आईडी पोर्टल (samgra id portal) – samagra.gov.in पर जाना होगा।

समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची
  • इसके बाद समग्र पोर्टल (samagra portal) पर ‘समग्र कार्ड प्रिंट करे‘ पर क्लिक करे।
  • समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करे पेज खुलेगा।
  • ‘समग्र परिवार आई डी’ दर्ज करे।
  • कॅप्टचा कोड इंटर करे। तथा
  • देखें बटन पर क्लिक करे।
  • आपका समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची दिख जायेगा।
  • निचे दिए गए PRINT बटन को क्लिक करे 
  • समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची PDF में समग्र आईडी डाउनलोड (samagra id pdf download) हो जाएगी।

2. समग्र सदस्य आईडी डाउनलोड करे (how to download samgra id)

Samgraportal से समग्र सदस्य आईडी डाउनलोड (Samagra Id Download) करने के लिए आपको समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, मध्यप्रदेश शासन के आधिकारिक समग्र आईडी पोर्टल (samgra id portal) – samagra.gov.in पर जाए।

  • इसके बाद समग्र पोर्टल (samagra portal) पर ‘समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे‘ पर क्लिक करे।
  • समग्र सदस्य परिवार कार्ड प्रिंट करे पेज खुलेगा।
  • ‘समग्र सदस्य आई डी’ दर्ज करे।
  • कॅप्टचा कोड इंटर करे। तथा
  • देखें बटन पर क्लिक करे।
  • आपका समग्र आईडी कार्ड दिख जायेगा।
  • निचे दिए गए PRINT बटन को क्लिक करे 
  • PDF में समग्र सदस्य आईडी डाउनलोड (samagra id pdf download) हो जाएगी।

3. समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी कैसे जानें

पोर्टल (samagra portal) से समग्र परिवार (family samagra id) और सदस्य की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको samagra.gov.in पर जाना होगा। वहा पर समग्र आईडी (samgra id) जाने कॉलम में समग्र परिवार (samgra pariwar id) एवं सदस्य आई डी जानें लिंक पर क्लिक करना होगा। यहाँ से आप निम्न तरीके से समग्र कार्ड आईडी (sssmid) – samagra id download के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़े :  प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड

समग्र आईडी नाम से पता करे

  1. अगर आपके पास अपने परिवार का समग्र आईडी है, उसके द्वारा
  2. आपके पास अपने परिवार के किसी भी सदस्य का समग्र आईडी है
  3. परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से समग्र आईडी (samgra id) सर्च कर सकते है
  4. आपके परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर समग्र पर पंजीकृत है, तो मोबाइल नंबर से समग्र कार्ड डाउनलोड कर सकते है
  5. अगर किसी भी माध्यम से आपको अपना समग्र आईडी (samagra id) कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो आप अपनी ग्राम पंचायत / जनपद पंचायत के कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड या जोन कार्यालय में जाकर वहां के निवासियों के समग्र रजिस्टर में अपना समग्र आईडी क्रमांक पता कर सकते है।
  6. अगर आपके परिवार का नाम समग्र सूचि में नहीं है तो आप नविन पंजीयन के लिए ग्राम पंचायत या वार्ड प्रभारी से संपर्क करे।

4. सदस्य आईडी से जानकारी देखें

Samgraportal आप मध्यप्रदेश परिवार कार्ड (MP Parivar Card) की जानकरी देखना चाहते है तो परिवार के किसी भी सदस्य की आईडी से आप, समग्र आईडी कार्ड (samgra id card) देख सकते है। साथ ही आप समग्र कार्ड पीडीफ (Samagra Card Pdf) में डाउनलोड भी कर सकते है। इसके लिए आपको समग्र आईडी जाने कॉलम में सदस्य आईडी से जानकारी देखें लिंक पर क्लिक करना होगा।

समग्र आईडी निकालना है
samagra portal

समग्र परिवार (family samagra id) एवं सदस्य की जानकारी पेज खुलेगा उसमे समग्र सदस्य आईडी दर्ज कर एवं कॅप्टचा कोड इंटर कर परिवार की जानकारी देखे बटन पर क्लिक करे।

यहाँ से आप तीन तरह की जानकारी देख सकते है 

इस समग्र पोर्टल (samagra id portal) पेज पर तीन तरह के बटन दिए होते है, जिससे आप परिवार एवं परिवार के सदस्यों की जानकरी देख सकते है

  1. सदस्य की जानकरी 
  2. परिवार की जानकारी 
  3. समग्र परिवार के सदस्यों की सूचि 

5. परिवार आईडी से समग्र आईडी डाउनलोड करे 

Samagra Portal से आप परिवार आईडी से समग्र आईडी निकालना है (samagra id) डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए पोर्टल पर परिवार आईडी से लिंक पर क्लिक करे। समग्र परिवार आईडी (samgra pariwar id) दर्ज कर, कॅप्टचा कोड इंटर करे इसके बाद देखे बटन पर क्लिक करे।

समग्र परिवार आईडी कैसे प्रिंट करे

6. परिवार सदस्य आईडी से

समग्र आईडी पोर्टल (samagra id portal) से आप परिवार सदस्य आईडी से समग्र आईडी देख कर सकते है। इसके लिए पोर्टल पर परिवार सदस्य आईडी से लिंक पर क्लिक करे। समग्र परिवार सदस्य आईडी (samagra memeber id) दर्ज कर, कॅप्टचा कोड इंटर करे इसके बाद देखे बटन पर क्लिक करे।

समग्र सदस्य कार्ड कैसे प्रिंट करे

7. मोबाइल नंबर से समग्र आईडी 

samagra portal

समग्र आईडी पोर्टल (sssm portal) से आप परिवार सदस्य मोबाइल नंबर से समग्र आईडी (samagra id) देख कर सकते है। इसके लिए पोर्टल पर मोबाइल नंबर से लिंक पर क्लिक करे। समग्र परिवार सदस्य आईडी (sssm id) दर्ज कर, कॅप्टचा कोड इंटर करे इसके बाद देखे बटन पर क्लिक करे।

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी जाने

FAQ 

प्रश्न: समग्र आईडी डाउनलोड कैसे करे?

आधिकारिक समग्र पोर्टल पर, अपनी समग्र सदस्य आईडी या परिवार आईडी के द्वारा MP समग्र आईडी डाउनलोड कर सकते है।

प्रश्न: क्या नया राशन कार्ड पात्रता पर्ची बनवाने के लिए समग्र आईडी की आवश्यकता पड़ती है?

जी हाँ, यदि आप नयी राशन कार्ड पात्रता पर्ची के लिए आवेदन करते है तब आपको समग्र परिवार आईडी की जरूरत पड़ेगी।

यह भी पढ़े 

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

2 thoughts on “Samagra ID Download 2024: समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करें प्रिंट PDF”

    • KYC करते समय आईडी में मोबाइल नंबर जुड़ जाता है, आपको फिर से मोबाइल नंबर जोड़ने की आवश्यकता नहीं है

      Reply

Leave a Comment