Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » Pan Card Apply Online 2023: एनएसडीएल पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Pan Card Apply Online 2024: एनएसडीएल पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जो की बहुत सी सरकारी सेवाओं के लिए जरुरी होता है। इस लेख में एनएसडीएल पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन (NSDL Pan Card Apply Online 2024) and nsdl e pan status form also track pan card जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर जानकरी दी गयी है। जिससे आप एनएसडीएल पोर्टल (NSDL Portal) पर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सके।

NSDL Pan Card Apply Online

NSDL Pan Card Apply Online 2024

एनएसडीएल पोर्टल पर आप बहुत आसान तरीके से ऑनलाइन पैन के लिए आवेदन कर सकते है। पैन कार्ड आपको बहुत से कार्यो के लिए जरुरी होता है। हर वो नागरिक जिसका बैंक में खाता होता है उसे ज्यादा बड़ा ट्रांजेक्शन करने के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है। और जो लोग इनकम टैक्स भरते है वे लोग बिना पैन कार्ड के इनकम टैक्स ई फाइल (e filing pan card) नहीं कर सकते।

पैन कार्ड क्या होता है?

PAN CARD का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent account number) होता है। जिसे स्थायी खाता संख्या भी कहते है। पैन कार्ड में दस वर्णो का अल्फान्यूमेरिक पहचान संख्या होती है। इसमें पैन नंबर और कार्डधारक की पहचान सम्बंधित जानकारी होती है। पैन कार्ड भारतीय आयकर विभाग (Indian Income Tax Department)द्वारा जारी किया जाता है। पैन कार्ड नंबर (PAN Card Number) में व्यक्ति का टैक्स और निवेश सम्बंधित डाटा होता है। पैन कार्ड भारतीय आयकर अधिनियम 1961 के तहत विशिष्ट पहचानकर्ता कार्ड है। आयकर अधिनियम की धारा 139 ए के तहत आयकर पैन कार्ड जारी किया जाता हैं।

यह भी पढ़े :  Health ID Card Online Apply 2024: डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

पैन कार्ड कहा-कहा जरुरी होता है  

  • टैक्स भरने,
  • बैंक खाता खोलने,
  • नाम पहचान
  • योजनाओ में आवेदन करने
  • निवेश करने और आदि कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है।

पैन कार्ड किस-किस को मिल सकता है?

एनएसडीएल (online services nsdl) पैन कार्ड पात्रता: पैन कार्ड के लिए कोई भी व्यक्ति, नाबालिग, छात्र पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पैन कार्ड केवल व्यक्तियों के अलावा, कंपनियां और पार्टनरशिप फर्म को भी जारी किया जाता हैं।

पैन कार्ड के मुख्यबिंदु

योजना का नामएनएसडीएल पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन
विभागआयकर विभाग
ऑनलाइन आवेदन NSDL e-Governance Infrastructure Limited
योजना का उद्देश्यपैन कार्ड प्रदान करना
लाभार्थीसभी नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटwww.onlineservices.nsdl.com

एनएसडीएल पैन कार्ड आवश्यक दस्तावेज 

NSDL Pan online Document: पहचान पत्र: जो इनमें से कोई भी दस्तावेज हो सकता है:-
आधार कार्ड, डीएल, वोटर आईडी, मार्कशीट (अंकसूची ) कक्षा 10वीं, 12वीं

पता प्रमाण पत्र:मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज़, भारत सरकार द्वारा जारी किया गया अधिवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड

जन्म प्रमाण पत्र: जन्म प्रमाण पत्र जो नगरपालिका या किसी प्राधिकृत प्राधिकारी द्वारा जारी किया जाता है, मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, भारत सरकार द्वारा जारी किया गया डॉमीसाल प्रमाण पत्र

एनएसडीएल पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

NSDL Pan Card Apply Online: pan card application form, एनएसडीएल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट onlineservices.nsdl.com पर जाना होगा।

  • Online PAN application फॉर्म ओपन होगा।
  • Application Type में तीन टाइप के ऑप्शन होंगे। नया पैन कार्ड, विदेश पैन कार्ड और अपडेट पैन कार्ड
  • आपको  पैन फॉर्म 49A को चुनना होगा।
  • इसके बाद आप Category चुनेगे यदि आप स्वयं का पैन कार्ड बना रहे तो Individual चुने। या आप दूसरी कैटेगरी चुन सकते है।
  • Applicant information में सभी सही जानकारी भर कर फॉर्म सब्मिट करे
  • ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करे।
  • पैन कार्ड फॉर्म जमा करने के बाद  15 डिजिट का नंबर मिलेगा
  • फॉर्म जमा करने के 15 दिन के भीतर इस फॉर्म को आवश्यक दस्तवेज़ो के साथ स्पीड पोस्ट के द्वारा NSDL ऑफिस भेज देना चाहिए
  • NSDL द्वारा वेरिफिकेशन के बाद 15 दिन के अंदर पैन कार्ड आपके पते पर भेज दिया जायेगा।
यह भी पढ़े :  How to download Voter ID card online: अपने मोबाइल फोन से वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करे

एनएसडीएल पैन कार्ड स्टेटस कैसे देखे 

NSDL Pan card status: nsdl e gov pan application पैन कार्ड का स्टेटस देखने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

  • Registered Userऑप्शन को चुने
  • आपका टोकन नंबर, ईमेल आईडी, जन्म तिथि दर्ज करे
  • कॅप्टचा कोड दर्ज करे
  • सब्मिट बटन पर क्लिक करे

एनएसडीएल पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे 

NSDL Pan Card Download reprint: एनएसडीएल पोर्टल पर पैन कार्ड डाउनलोड करने  के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट onlineservices.nsdl.com पर जाना होगा। Apply Online ऑप्शन में Reprint of pan card को चुने। सभी जानकारी दर्ज कर प्रिंट बटन पर क्लिक करे।

एनएसडीएल पोर्टलक्लिक करे 
आयकर विभाग विभागक्लिक करे 
Yojanahindime Home क्लिक करे 

प्रश्न-उत्तर

ऑनलाइन पैन कार्ड का शुल्क कितना होता है?

ऑनलाइन पैन आवेदन शुल्क रू 93 (GST शुल्क अलग से) तथा विदेशी पते के लिए पैन शुल्क रू 864 है।

पैन कार्ड किस अधिनियम के तहत जारी किया जाता है?

भारतीय आयकर अधिनियम 1961 के तहत पैन कार्ड जारी किया जाता है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment