भारत गैस कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन: Bharat Gas Connection के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे इस आर्टिकल में जानकारी दी गयी है। आप अगर नया भारत गैस कनेक्शन लेना चाहते है तो आप इस लेख के माध्यम से जानकारी ले सकते है की कैसे आवेदन करे और साथ में आप भारत गैस कनेक्शन चेक स्टेटस भी कर सकते है। इस बारे में आप विस्तार से भारत गैस कनेक्शन के बारे में जानकारी प्राप्त करे जो की इस लेख में दी गयी है।

आज के समय बहुत सी गैस प्रदाता कम्पनिया ऑनलाइन गैस बुकिंग की सुविधा प्रदान करती है। उनमे से एक भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड गैस कंपनी है जिसकी देश में कई एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर एजेंसिया है जिसके माध्यम से गैस घरो तक पहुंचाया जाता है। आप my.ebharatgas.com पोर्टल पर नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते है। इसके लिए आपको आवश्यक दस्तावेज साथ रखन होगा।
Bharat Gas New Connection
यदि आप नये भारत गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे है तो आपको इसके पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए की आपके पास सभी जरुरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी उपलब्ध हो। इसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन भरे।
आप घर बैठे एलपीजी सिलिंडर ऑनलाइन /SMS/ IVRS या Android और iPhones के लिए मोबाइल ऐप से बुक कर सकते है। जिसकी जानकारी विस्तार से निचे दी गयी है।
- नया गैस कनेक्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- सीएससी रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- पीएमईजीपी लोन योजना
- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
- गैस सब्सिडी ऑनलाइन आवेदन
Bharatgas Highlight
| सेवा का नाम | भारत गैस कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन |
| कंपनी | BPCL |
| सेवा का प्रकार | केंद्रीय |
| उद्देश्य | लोगो को गैस कनक्शन प्रदान करना |
| लाभार्थी | देश के सभी लोग |
| आधिकारिक वेबसाइट | my.ebharatgas.com |
| आवेदन प्रकार | ऑनलाइन |
| स्टेटस | चालू |
New Bharat Gas New Connection Online Registration Form
Process for Applying for New Bharat Gas Connection: नया भारत गैस कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन (Bharat Gas New LPG connection) करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसकी पूरी प्रक्रिया निचे बताई गयी है। आप जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे अड्रेस, नाम सत्यापन अपने पास रख ले।
- सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करे my.ebharatgas.com
- इसके बाद रजिस्टर फॉर एलपीजी कनेक्शन बटन पर क्लिक करे।
- एलपीजी कनेक्शन के लिए रजिस्टर करें पेज में फ्री गैस कनेक्शन उज्ज्वला 2.0 चुने।

- अपने निकटतम भारतगैस वितरक खोजें में अपना राज्य और जिला चुने।
- गैस वितरक का नाम चुने और कंटीन्यू बटन पर क्लिक करे
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी सत्यापित करे

- इसके बाद फॉर्म में सभी जानकारी भर कर सब्मिट करे।
- इसी तरह रेगुलर कनेक्शन चुने। और भारतगैस वितरक खोजें सब्मिट करे
- भारत गैस केवाईसी फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करे। यदि आप सब्सिडी लेना चाहते है तो अपना बैंक खाता की जानकारी भरे।

- आखरी में फॉर्म को सब्मिट करे।
भारत गैस कनेक्शन कितने का है
भारत गैस की कीमत अभी के समय 1600 रुपये प्रति कनेक्शन है, यह कीमत रेगुलर कनेक्शन की है। उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन करने पर आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, बुकलेट, सेफ्टी हाउस आदि शामिल हैं और इस लागत को सरकार स्वयं उठाती है।
Bharat Gas New Connection Document
भारत गैस का नया कनेक्शन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। ये सभी दस्तावेज स्कैन करा के रख ले। जिनकी सूचि निचे दी गयी है :-
- आधार कार्ड
- आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक, बैंक का नाम, IFSC नंबर
- पासपोर्ट फोटो
- राशन कार्ड या वैध निवास प्रमाण जिसका आप पंजीकरण फॉर्म में उल्लेख करेंगे
- वैध फोटो आईडी जिसका आप पंजीकरण फॉर्म में उल्लेख करेंगे जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि।
भारत गैस कनेक्शन चेक स्टेटस ऑनलाइन
यदि आपने भारत गैस कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन कर दिया है तो आप आसानी से अपना गैस कनेक्शन बुकिंग स्टेटस देख सकते है। इसकी प्रक्रिया निचे बिंदुवार बताई गयी है।
- सबसे पहले my.ebharatgas.com लिंक पर क्लिक करे
- इसके बाद Register for LPG Connection पर क्लिक करे
- चेक स्टेटस (Bharat Gas Check Status) बटन पर क्लिक करे

- रिक्वेस्ट आईडी और जन्म तारीख दर्ज करे
- जनरेट ओटीपी (Genarate OTP) बटन पर क्लिक करे
- ओटीपी दर्ज कर सत्यापित करे

- आपका भारत गैस कनेक्शन स्टेटस ऑनलाइन दिख जायेगा।
भारत गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक
आप घर बैठे ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक कर सकते है। आपको किसी भी समय, कहीं से भी, जब आप यात्रा पर हों, छुट्टी पर हों या घर पर कई तरीकों से अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते है। एलपीजी सिलिंडर ऑनलाइन /SMS/ IVRS या Android और iPhones के लिए मोबाइल ऐप से बुक कर सकते है। आइये जानते है कैसे गैस सिलेंडर बुक करे?
इसके लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर क्लिक करे my.ebharatgas.com
Bharat Gas Booking Number
ऊपर दी गयी लिंक के बाद आपको ऑनलाइन बुक सिलेंडर लिंक पर क्लिक करना होगा। यदि आप ने रजिस्टर नहीं किया है तो आप अपना कंज्यूमर नंबर और रजिस्टर मोबाइल की सहायता से रजिस्टर करे। इसके बाद लॉगिन करने रिफिल गैस सिलेंडर के लिए अप्लाई करे।
एसएमएस के माध्यम से गैस सिलिंडर बुकिंग
यह सुविधा सभी भारतगैस के सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। सुविधा का लाभ उठाने के लिए, कृपया नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
- रीफिल गैस बुकिंग के लिए (एसएमएस के माध्यम से) अपने मोबाइल में एसएमएस LPG टाइप करें – और 7715012345 या 7718012345 पर भेजें।
- जब आप रिफिल सिलेंडर के लिए बुकिंग करते हैं, तो आपको बुकिंग संदर्भ संख्या के साथ रिफिल सिलेंडर की बुकिंग की पुष्टि करने वाला एक एसएमएस प्राप्त होगा।
- कैश मेमो जनरेट होता है, तो आपको कैश मेमो संख्या और कैश मेमो राशि के साथ कैश मेमो जनरेशन की पुष्टि करने वाला एसएमएस प्राप्त होगा।
- जब सिलेंडर डिलीवर हो जाता है, तो आपको डिलीवरी की तारीख के साथ रिफिल सिलेंडर की डिलीवरी की पुष्टि करने वाला एक एसएमएस प्राप्त होगा।
आईवीआरएस 24×7 पर अपना एलपीजी रिफिल सिलेंडर बुक करें
- आप भाषा चुन सकते हैं – स्थानीय भाषा / हिंदी / अंग्रेजी का विकल्प उपलब्ध है
- आपको एसएमएस के माध्यम से बुकिंग की पुष्टि प्राप्त होगी
- आपको एसएमएस के माध्यम से डिलीवरी की पुष्टि भी प्राप्त होगी
Bharat gas booking number online – सुविधा का उपयोग करना बहुत आसान है, जिसके लिए आपको केवल आईवीआरएस नंबर 7715012345 या 7718012345 डायल करना होगा जो पूरे भारत के लिए सामान्य हैं। बस निर्देशों का पालन करें और आपकी गैस रिफिल तुरंत बुक हो जाएगी।
Android और iPhones के मोबाइल ऐप से गैस बुक करे
एंड्रॉइड और आईफोन पर एलपीजी भारत गैस उपभोक्ताओं के लिए अब एक मोबाइल एप्लिकेशन उपलब्ध है जिसमें रिफिल सिलेंडर बुक करने, भुगतान करने, दूसरे सिलेंडर के लिए अनुरोध दर्ज करने, शिकायत दर्ज करने, प्राप्त रिफिल आपूर्ति के इतिहास की जांच करने, सुरक्षा संबंधी शिक्षा फिल्में, अपने वितरक को रेट करने के विकल्प हैं।
भारत गैस ऐप डाउनलोड करे
लोगो के प्रश्न – उत्तर
उत्तर : इसके लिए आपको भारत गैस की आधिकारिक वेबसाइट my.ebharatgas.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
उत्तर : एक सप्ताह के भीतर नये गैस कनेक्शन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
उत्तर : भारतगैस पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर या अपडेट करने के लिए इस लिंक पर my.ebharatgas.com/bharatgas/UpdateContactNumber/Index क्लिक करें।