बागवानी पोर्टल | हरियाणा बागवानी सब्सिडी 2024 | बागवानी की विधि | bagwani vibhag haryana | haryana horticulture subsidy 2024 | सब्जियों उत्पादन में हरियाणा | बागवानी सब्सिडी इन हरयाणा | horticulture farmer registration haryana | राष्ट्रीय बागवानी योजना हरियाणा | बागवानी हरियाणा में फसलों | राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड सब्सिडी योजना हरियाणा | horticulture haryana scheme
हरियाणा एकीकृत बागवानी विकास योजना 2024
राष्ट्रीय बागवानी मिशन हरियाणा के द्वारा किसानो को बागवानी खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, बागवानी योजना हरियाणा में किसानो को लाभ दिलाने के लिए सरकार ने बागवानी योजनाओ को शुरू किया है। ताकि किसान बागवानी में उन्नत खेती करके, लाभ प्राप्त कर सके तथा किसान बागवानी फसल देश विदेश में बेच कर हरियाणा राज्य और देश का नाम रोशन कर सके। इसी लक्ष्य के साथ राज्य सरकार ने हरियाणा एकीकृत बागवानी विकास योजना को शुरू किया है। योजना के तहत बागवानी के लिए सरकार किसानो को अनुदान सहायता प्रदान करती है। इस लेख में हरियाणा बागवानी सब्सिडी 2024 – haryana horticulture subsidy राज्य के agriculture department haryana के माध्यम से horticulture subsidy in haryana आधिकारिक horticulture department website haryana के द्वारा हरियाणा बागवानी योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है।
एकीकृत बागवानी विकास योजना का उद्देश्य
हरियाणा एकीकृत बागवानी विकास योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को बागवानी कृषि में प्रोत्साहित करना है, ताकि राज्य के किसान बागवानी क्षेत्र में उन्नत किसम की फसल को लगाकर लाभ प्राप्त कर सके। इसके लिए सरकार ने बागवानी खेती के विकास के लिए किसान हितेषी योजनाओ को शुरू किया है।
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना
- Kisan Suvidha Portal
- मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा
- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना
- हरियाणा सरकार किसान ट्यूबवेल कनेक्शन
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना
- किसान सम्मान निधि योजना आधार कार्ड बैंक
हरियाणा एकीकृत बागवानी विकास योजना के लाभ
- एकीकृत बागवानी विकास योजना से किसानो को बागवानी खेती के बारे में उन्नत जानकारी मिलेगी।
- अपनी जमीन पर बागवानी खेती करने से किसान की आय में वृद्धि होगी।
- किसानो को बागवानी में नई-नई जानकारी मिलेगी।
- बागवानी फसल देश-विदेश में बेची जाएगी।
- बागवानी के लिए किसान को अनुदान सरकार के द्वारा दिया जाता है।
हरियाणा एकीकृत बागवानी विकास योजना के मूल बिंदु
योजना का नाम | एकीकृत बागवानी विकास योजना |
राज्य | हरियाणा |
आवेदन फॉर्म | ऑनलाइन |
विभाग | बागवानी विभाग, हरियाणा |
योजना का उद्देश्य | बागवानी कृषि में प्रोत्साहित करना |
आवेदन करने की तिथि | प्रतिवर्ष अगस्त-सितम्बर माह |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
आधिकारिक वेबसाइट बागवानी योजना पोर्टल | hortharyana.gov.in |
हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- किसान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- योजना में जमीन रहित किसान भी पात्र है। लेकिन किसान दुसरो की भूमि पर खेती करता हो।
- किसान का स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए।
- योजना में इस पोर्टल पर पंजीकरण अथवा किसी भी स्कीम में आवेदन करने मात्र से कोई भी अनुदान का पात्र नहीं होगा। अनुदान/ सहायता ‘पहले आओ पहले पाओ‘ के आधार पर योजना में उपलब्ध राशि तथा योजना की सभी शर्तो को सुनिश्चित करने के उपरान्त ही दिया जाएगा।
बागवानी योजना हरियाणा आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड या बिजली का बिल
- बैंक पासबुक – खाता संख्या, बैंक का नाम, IFSC कोड
- जमीन की जानकारी – पटवारी जमीन वेरिफिकेशन रिपोर्ट, खाता खसरा नक़ल
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
हरियाणा एकीकृत बागवानी विकास योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे
Horticulture farmer registration: हरियाणा बागवानी योजना पोर्टल – hortharyana.gov.in akikrit kisan portal के माध्यम से आप एकीकृत बागवानी विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- आपको सबसे पहले बागवानी योजना पोर्टल पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको पोर्टल में एकीकृत बागवानी विकास योजना पर क्लिक करना होगा।
- एक नया पेज खुलेगी।
- उसमे किसान पटल में ‘किसान पंजीकरण करे’ पर क्लिक करे।
- ‘किसान पंजीकरण’ फॉर्म खुलेगा।
- फॉर्म में अपना जिला, ब्लॉक, गांव सही चुने।
- किसान का विवरण के ऑप्शन फॉर्म में नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करे।
- पेन कार्ड तथा आधार कार्ड की जानकारी भरना अनिवार्य नहीं है।
- भूमि की जानकारी में आपना कुल रकबा दर्ज करे।
- आखरी में अपना बैंक का विवरण जैसे – बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, खाता संख्या, IFSC Code / आई एफ़ ऍस सी कोड आदि दर्ज करे।
- तथा SAVE बटन पर क्लिक कर फॉर्म को जमा करे।
- आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आपके मोबाइल पर भेज दिया जायेगा।
फॉर्म जमा करने के बाद में किसान रजिस्ट्रेशन आईडी बन जाएगी। जो की आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।
हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना
एकीकृत बागवानी विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
बागवानी योजना पोर्टल – hortharyana.gov.in के माध्यम से आप एकीकृत बागवानी विकास योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, तथा बागवानी योजना हरियाणा में अनुदान प्राप्त कर सकते है।
- आपको बागवानी योजना पोर्टल पर जाना होगा।
- पोर्टल में एकीकृत बागवानी विकास योजना पर क्लिक करना होगा।
- एक नया विंडो खुलेगी।
- योजना पटल में बहुत सारी बागवानी योजना की जानकारी दी जाएगी।
- उसमे आप किस क्षेत्र में बागवानी करना चाहते है उसे चुने।
- Item / सामग्री के ऑप्शन मे से चुने
- सभी बागवानी सामग्री लिस्ट खुल जाएगी।
- सामग्री पर क्लिक करे।
- आवेदन/ बदले / पुनः प्रिंट लिंक पर क्लिक करे।
- एक पात्रता दस्तावेज सम्बन्धी पॉप अप दिखेगा, उसको OK बटन पर क्लिक करे।
- योजना के लिए आवदेन / Apply for Scheme पेज खुलेगा।
- रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, किसान क्रमांक इन तीन में से कोई एक आईडी नंबर दर्ज करे
- Go बटन पर क्लिक करे
- योजना की पूरी जानकरी दिख जाएगी
- Apply बटन पर क्लिक करे।
इस तरह से आप एकीकृत बागवानी विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
योजना पटल बागवानी के क्षेत्र
- क्षेत्र विस्तार (फल, सब्जी, मसाले, फूल) – नए बाग की स्थापना
- नर्सरी
- खेतो में संरचना हेतु (वर्मी कंपोस्ट यूनिट, INM, IPM, बम्बू स्टैकिंग)
- जल प्रबन्धन (तालाब, सूक्ष्म सिंचाई एवं घुलनशील उर्वरक)
- संरक्षित खेती (पॉली हॉउस, मलचिंग, प्लास्टिक टनल इत्यादि)
- आधारभूत संरचना (टिश्यू कल्चर, बीज यूनिट)
- मधुमक्खी पालन
- फ़सल तुड़ाई उपरान्त प्रबंधन (कोल्ड स्टोरेज, पैक हॉउस, रिटेल वैन)
- प्राथमिक प्रसंस्करण
- रेशम उत्पादन (अम्बाला, पंचकूला व यमुनानगर)
- प्याज बीज
- शिवालिक क्षेत्र में कार्यक्रम (अम्बाला, पंचकूला व यमुनानगर)
- ई-कीट निगरानी
- अच्छी कृषि पद्धतियां (फेरोमोन / स्टिकट्रैप्स)
- पुराने बागो का नवीनीकरण
- मशीनीकरण
किसान अपना रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करे
Haryana kisan panjikaran khoje: राज्य के हरियाणा बागवानी योजना पोर्टल के माध्यम से आप आपना रजिस्ट्रेशन क्रमांक ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।
- सबसे पहले बागवानी योजना पोर्टल पर जाए।
- अब आपको पोर्टल में एकीकृत बागवानी विकास योजना लिंक पर क्लिक करना होगा।
- ब्राउज़र में एक नया पेज खुलेगी।
- उसमे किसान पटल में ‘पंजीकृत किसान विवरण’ पर क्लिक करे।
- किसान पंजीकरण खोज पेज खुलेगा।
- किसान पंजीकरण को खोजने के लिये कोई भी एक जानकारी दर्ज करे।
- अपना रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आपना आधार कार्ड नंबर, किसान क्रमांक इन तीन में से कोई एक आईडी नंबर दर्ज करे।
- Go बटन पर क्लिक करे।
आपको आपका पंजीयन क्रमांक मोबाइल पर SMS के द्वारा प्राप्त हो जायेगा।
- दीनदयाल अंत्योदय योजना
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन
- जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- नया गैस कनेक्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना
- राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना
हरियाणा एकीकृत बागवानी विकास की प्रमुख योजनाए
अनार बागवानी बागवानी योजना हरियाणा
इस योजना के अंतर्गत अनुमानित लागत प्रति हेक्टेयर 48000 रुपये है जिसमे से सरकार अनुदान राशि 75 प्रतिशत प्रदान की जाती है। यानि की प्रति हेक्टेयर 36000 रूपये की अनुदान राशि सरकार द्वारा दी जाती है।
लाभान्वित जिलों की सूचि :- भिवानी, फतेहाबाद, हिसार, नारनोल, रेवाड़ी, सिरसा, चरखी दादरी
बेर बागवानी योजना
योजना के अंतर्गत अनुमानित लागत प्रति हेक्टेयर 43750 रुपये है जिसमे से सरकार अनुदान राशि 60% से 50 % प्रदान की जाती है। यानि की प्रति हेक्टेयर 13125 रूपये की अनुदान राशि सरकार द्वारा दी जाती है।
अमरुद बागवानी योजना
इस योजना के अंतर्गत अनुमानित लागत प्रति हेक्टेयर 100000 रुपये है जिसमे से सरकार अनुदान राशि 60% से 50 % प्रदान की जाती है। यानि की प्रति हेक्टेयर 30000 रूपये की अनुदान राशि सरकार द्वारा दी जाती है।
कीनू बागवानी
बागवानी योजना के अंतर्गत अनुमानित लागत प्रति हेक्टेयर 100000 रुपये है, जिसमे से सरकार अनुदान राशि 60% से 50 % प्रदान की जाती है। प्रति हेक्टेयर 30000 रूपये की अनुदान राशि सरकार द्वारा दी जाती है।
टिश्यु कल्चर खजूर बागवानी
बागवानी योजना के अंतर्गत अनुमानित लागत प्रति हेक्टेयर 405600 रुपये है, जिसमे से सरकार अनुदान राशि 75 प्रतिशत प्रदान की जाती है। प्रति हेक्टेयर 304200 रूपये की अनुदान राशि सरकार द्वारा दी जाती है।
बागवानी से संबंधित और योजनाओ की जानकारी के लिए हरियाणा बागवानी पोर्टल पर जाये। जिसकी लिंक निचे दी गयी है।