बिजली बिल समाधान योजना 2024 | मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना | bijli bill mafi yojna 2024 mp | बिजली बिल माफी योजना मध्यप्रदेश
नमस्कार साथियो, आज के लेख में हम बिजली बिल माफ़ के बारे में बात करेंगे। मध्यप्रदेश सरकार ने सभी वर्ग के लोग जो संबल योजना पात्रधारी है उनके लिए मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना शुरू की है। अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख को शुरू से आखरी तक जरूर पढ़े। इस लेख में आपके लिए मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना (bijli bill mafi yojana)के बारे में महत्वपूर्ण जारकारी दी गयी है।आईये जानते है इस योजना के बारे में !
मुख्यमंत्री बिजली बिल बकाया माफ समाधान योजना क्या है?
इस योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण (संबल) योजना के तहत श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के साथ ही संनिर्माण कर्मकारों एवं बीपीएल उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल माफ किये जाते है। ऊर्जा एवं कृषि विभाग के द्वारा बजट में मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना (bijli bill mafi yojna) के लिए रु 460 करोड़ आवंटित किये गए है।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- ट्रॅक्टर अनुदान MP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
- MP फ्री सिलाई मशीन प्रक्षिक्षण योजना
- मध्यप्रदेश राज्य ओपन परीक्षा फार्म कैसे भरे
- Aadhar Card Details & Services
मुख्यमंत्री बिजली बिल बकाया माफ समाधान योजना का उद्देश्य
ऐसे लोग जो मजदूरी कर के अपना घर चलते है और बिजली बिल भरने में असमर्थ होते है, उन लोगो को बिजली बिल भुगतान में सहूलियत देना।
बिजली बिल बकाया माफ समाधान के लिए पात्रता
- मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण (संबल) कार्डधारी
- श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिक
- संनिर्माण कर्मकार
- बीपीएल परिवार
बिजली बिल माफ समाधान योजना में आवेदन कैसे भरे
आपको अपने जिला विधुत विभाग या ग्रामीण विधुत विभाग में जा कर योजना के लिए आवेदन करना होगा। योजना में आवेदन करने से पहले जाँच कर ले की आपके पास जरुरी दस्तावेज उपलब्ध है।
Bijli bill mafi yojana 2024 mp आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- अगर बीपीएल कार्डधारी है तो : बीपीएल राशन कार्ड
- समग्र कार्ड प्रमाण पत्र
मुखयमंत्री बिजली बिल बकाया माफ समाधान योजना की मुख्य बाते
विभाग | उर्जा विभाग |
योजना का नाम | मुखयमंत्री बिजली बिल बकाया माफ समाधान स्कीम (bijli bill mafi yojna) |
अधिकार क्षेत्र | राज्य प्रवर्तित योजना |
योजना कब से प्रारंभ की गयी | 1 जुलाई 2018 |
योजना का उद्येश्य | इस योजना के अंतर्गत मुखयमंत्री मजदूर कल्याण (संबल) योजना-2018 के तहत श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के साथ ही संनिर्माण कर्मकारों एवं बीपीएल उपभोक्ताओं के जून, 2018 की स्थिति में लगभग 6000 करोड रूपये के बकाया बिजली बिल माफ किए गये हैं |
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया | योजना लागू होने की दिनांक पर देय पूर्ण मूल बकाया एवं सरचार्ज की राशि की छूट दी गई है। सरचार्ज की संपूर्ण राशि तथा मूल बकाया राशि का 50 प्रतिशत संबंधित वितरण कंपनियों द्वारा वहन किया जा रहा है, जबकि मूल बकाया की 50 प्रतिशत राशि, वितरण कंपनियों को सब्सिडी के रूप में प्रदान करते हुए राज्य शासन द्वारा वहन की जा रही है। |
लाभार्थी वर्ग | सभी के लिए |
लाभार्थी का प्रकार | किसान |
लाभ की श्रेणी | अनुदान |
योजना का क्षेत्र | ग्रामीण एवं शहरी |
आवेदन कहाँ करें | जिला विद्युत विभाग |
पदभिहित अधिकारी | विद्युत मण्डल |
समय सीमा | 1 महीना |
आवेदन प्रक्रिया | वितरण कंपनी |
आवेदन शुल्क | निरंक |
अपील | जिला विद्युत कार्यालय |
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि | बिजली बिल माफ़ |
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया | बकाया बिजली बिल माफी |
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें | आधार, समग्र |
आवेदन का प्रकार | ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | energy.mp.gov.in |
मुख्यमंत्री बिजली बिल माफ योजना के लाभ (bijli bill mafi yojana 2024 mp Benefits)
- लोगो को बिजली बिल भरने में लाभ मिलेगा।
- सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगो पर योजना लागु होगी।
बिजली बिल बकाया माफ समाधान योजना के मूल बिंदु
योजना लागू होने की दिनांक पर देय पूर्ण मूल बकाया एवं सरचार्ज की राशि की छूट दी गई है। सरचार्ज की संपूर्ण राशि तथा मूल बकाया राशि का 50 प्रतिशत संबंधित वितरण कंपनियों द्वारा वहन किया जा रहा है, जबकि मूल बकाया की 50 प्रतिशत राशि, वितरण कंपनियों को सब्सिडी के रूप में प्रदान करते हुए राज्य शासन द्वारा वहन की जा रही है।
योजना के अंतर्गत मुखयमंत्री मजदूर कल्याण (संबल) योजना-2018 के तहत श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के साथ ही संनिर्माण कर्मकारों एवं बीपीएल उपभोक्ताओं के जून, 2018 की स्थिति में लगभग 6000 करोड रूपये के बकाया बिजली बिल माफ (bijli bill mafi yojna) किए गये हैं।
- मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना
- हर हित योजना हरियाणा
- राजस्थान घर घर औषधि योजना
- समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी जाने
मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना
MP saral Bijli Bill Scheme: इस योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के तहत श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के साथ ही संनिर्माण कर्मकारों को उनके घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए बिना बिजली कनेक्शन बिल लिए (निःशुल्क) विद्युत कनेक्शन दिया जाता है। साथ ही संबल पात्रताधारी उपभोक्ता द्वारा प्रतिमाह मात्र 200 रूप्रश्न: मध्यप्रदेश बिजली माफ़ी के लिए आवेदन कहा करे?पये देय है। मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना (MP saral Bijli Bill Scheme) सरकार की जनहितेषी योजनाओ में से एक प्रमुख योजन है।