Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना मध्यप्रदेश 2023 पात्रता | आवेदन

मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना मध्यप्रदेश 2024 पात्रता | आवेदन

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

बिजली बिल समाधान योजना 2024 | मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना | bijli bill mafi yojna 2024 mp | बिजली बिल माफी योजना मध्यप्रदेश

नमस्कार साथियो, आज के लेख में हम बिजली बिल माफ़ के बारे में बात करेंगे। मध्यप्रदेश सरकार ने सभी वर्ग के लोग जो संबल योजना पात्रधारी है उनके लिए मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना शुरू की है। अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख को शुरू से आखरी तक जरूर पढ़े। इस लेख में आपके लिए मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना (bijli bill mafi yojana)के बारे में महत्वपूर्ण जारकारी दी गयी है।आईये जानते है इस योजना के बारे में !

bijli bill mafi yojana 2023 mp

मुख्यमंत्री बिजली बिल बकाया माफ समाधान योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण (संबल) योजना के तहत श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के साथ ही संनिर्माण कर्मकारों एवं बीपीएल उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल माफ किये जाते है। ऊर्जा एवं कृषि विभाग के द्वारा बजट में मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना (bijli bill mafi yojna) के लिए रु 460 करोड़ आवंटित किये गए है।

यह भी पढ़े :  MP PNST Online Form: एमपी प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट रजिस्ट्रेशन, रिजल्ट

मुख्यमंत्री बिजली बिल बकाया माफ समाधान योजना का उद्देश्य

ऐसे लोग जो मजदूरी कर के अपना घर चलते है और बिजली बिल भरने में असमर्थ होते है, उन लोगो को बिजली बिल भुगतान में सहूलियत देना।

बिजली बिल बकाया माफ समाधान के लिए पात्रता 

  • मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण (संबल) कार्डधारी
  • श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिक
  • संनिर्माण कर्मकार
  • बीपीएल परिवार

बिजली बिल माफ समाधान योजना में आवेदन कैसे भरे 

आपको अपने जिला विधुत विभाग या ग्रामीण विधुत विभाग में जा कर योजना के लिए आवेदन करना होगा। योजना में आवेदन करने से पहले जाँच कर ले की आपके पास जरुरी दस्तावेज उपलब्ध है।

Bijli bill mafi yojana 2024 mp आवश्यक दस्तावेज

मुखयमंत्री बिजली बिल बकाया माफ समाधान योजना की मुख्य बाते 

विभागउर्जा विभाग
योजना का नाममुखयमंत्री बिजली बिल बकाया माफ समाधान स्कीम (bijli bill mafi yojna)
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी1 जुलाई 2018
योजना का उद्येश्यइस योजना के अंतर्गत मुखयमंत्री मजदूर कल्याण (संबल) योजना-2018 के तहत श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के साथ ही संनिर्माण कर्मकारों एवं बीपीएल उपभोक्ताओं के जून, 2018 की स्थिति में लगभग 6000 करोड रूपये के बकाया बिजली बिल माफ किए गये हैं
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियायोजना लागू होने की दिनांक पर देय पूर्ण मूल बकाया एवं सरचार्ज की राशि की छूट दी गई है। सरचार्ज की संपूर्ण राशि तथा मूल बकाया राशि का 50 प्रतिशत संबंधित वितरण कंपनियों द्वारा वहन किया जा रहा है, जबकि मूल बकाया की 50 प्रतिशत राशि, वितरण कंपनियों को सब्सिडी के रूप में प्रदान करते हुए राज्य शासन द्वारा वहन की जा रही है।
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारकिसान
लाभ की श्रेणीअनुदान
योजना का क्षेत्रग्रामीण एवं शहरी
आवेदन कहाँ करेंजिला विद्युत विभाग
पदभिहित अधिकारीविद्युत मण्डल
समय सीमा1 महीना
आवेदन प्रक्रियावितरण कंपनी
आवेदन शुल्कनिरंक
अपीलजिला विद्युत कार्यालय
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिबिजली बिल माफ़
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रियाबकाया बिजली बिल माफी
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंआधार, समग्र
आवेदन का प्रकारऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटenergy.mp.gov.in

मुख्यमंत्री बिजली बिल माफ योजना के लाभ (bijli bill mafi yojana 2024 mp Benefits)

  • लोगो को बिजली बिल भरने में लाभ मिलेगा।
  • सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगो पर योजना लागु होगी।
यह भी पढ़े :  Gaon Ki Beti Yojana 2024: मध्यप्रदेश गांव की बेटी योजना ऑनलाइन आवेदन

बिजली बिल बकाया माफ समाधान योजना के मूल बिंदु 

योजना लागू होने की दिनांक पर देय पूर्ण मूल बकाया एवं सरचार्ज की राशि की छूट दी गई है। सरचार्ज की संपूर्ण राशि तथा मूल बकाया राशि का 50 प्रतिशत संबंधित वितरण कंपनियों द्वारा वहन किया जा रहा है, जबकि मूल बकाया की 50 प्रतिशत राशि, वितरण कंपनियों को सब्सिडी के रूप में प्रदान करते हुए राज्य शासन द्वारा वहन की जा रही है।

योजना के अंतर्गत मुखयमंत्री मजदूर कल्याण (संबल) योजना-2018 के तहत श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के साथ ही संनिर्माण कर्मकारों एवं बीपीएल उपभोक्ताओं के जून, 2018 की स्थिति में लगभग 6000 करोड रूपये के बकाया बिजली बिल माफ (bijli bill mafi yojna) किए गये हैं।

मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना 

MP saral Bijli Bill Scheme: इस योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के तहत श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के साथ ही संनिर्माण कर्मकारों को उनके घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए बिना बिजली कनेक्शन बिल लिए (निःशुल्क) विद्युत कनेक्शन दिया जाता है। साथ ही संबल पात्रताधारी उपभोक्ता द्वारा प्रतिमाह मात्र 200 रूप्रश्न: मध्यप्रदेश बिजली माफ़ी के लिए आवेदन कहा करे?पये देय है। मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना (MP saral Bijli Bill Scheme) सरकार की जनहितेषी योजनाओ में से एक प्रमुख योजन है।

Bijli bill mafi yojana mp FAQ 

प्रश्न: मध्यप्रदेश बिजली माफ़ी के लिए आवेदन कहा करे?

जिले एवं तहसील के विद्युत विभाग में सम्पर्क कर आवेदन कर सकते है।

प्रश्न: बिजली बिल माफ़ी के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से है?

आवेदन करने के लिए आधार कार्ड एवं समग्र परिवार आईडी आवश्यक है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment