Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » MP College Admission 2023: फीस, दस्तावेज सीट अलॉटमेंट | Epravesh Mponline

MP College Admission 2024: फीस, दस्तावेज सीट अलॉटमेंट | Epravesh Mponline

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

नमस्कार साथियो, आज हम एमपी कॉलेज एडमिशन (MP College Admission 2024-25) के बारे में बात करेंगे। हम यह भी जानेगे की कैसे आप epravesh portal mp से अपनी पात्रता के अनुसार विषय का चयन करे, स्नातक एडमिशन कोर्स, स्नातकोत्तर एडमिशन कोर्स, यूनिवर्सिटी, कॉलेज और कोर्स कॉलेज एडमिशन फॉर्म 2024 last date के बारे में आदि। अगर आप mp online college admission registration 2024 का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख को शुरू से आखरी तक जरूर पढ़े। इस लेख में आपके लिए एमपी कॉलेज एडमिशन ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से mp कॉलेज एडमिशन डेट तथा mp online college admission registration last date प्रवेश प्रक्रिया के बारे में महत्वपूर्ण जारकारी दी गयी है।

MP College Admission

इस लेख के बारे में !

एमपी UG PG कॉलेज एडमिशन तारीख 2024-24 

उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में UG एवं PG ऑनलाइन प्रवेश का पूरा शेड्यूल (MP College Admission Date 2024) और गइडलाइन जारी कर दी है। इसके मुतबिक प्रदेश के सभी कॉलेजों में नया सत्र शुरू हो जाएगा।  मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज लेवल कॉउन्सेल्लिंग (CLC) की समय सारणी भी जारी कर दी है। 

UG (स्नातक) के लिए (12 वीं पास छात्र )PG (स्नाकोत्तर ) के लिए (कॉलेज पास छात्र)
पहला राउंड
1 मई से 20 जून तक रजिस्ट्रेशन
2 मई से 21 मई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन
25 मई को पहली लिस्ट आएगी
3 जून तक संबंधित कॉलेजों में फीस जमा करना होगी
2 मई से 21 मई तक रजिस्ट्रेशन
3 मई से 24 मई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन
29 को लिस्ट आएगी
5 जून तक संबंधित कॉलेजों में फीस जमा करना होगी
दूसरा राउंड
27 मई से 13 जून तक रजिस्ट्रेशन
28 मई से 14 जून तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन
19 जून को लिस्ट आएगी
27 जून तक फीस जमा करना होगी
28 मई से 14 जून तक रजिस्ट्रेशन
29 मई से 18 जून तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन
22 जून को लिस्ट आएगी
29 तक फीस जमा करना होगी
तीसरा राउंड
20 जून से 7 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन
21 जून से 8 जुलाई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन
12 जुलाई को लिस्ट आएगी
19 जुलाई तक फीस जमा करना होगी
21 जून से 8 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन
22 जून से 09 जुलाई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन
13 जुलाई को लिस्ट आएगी
19 जुलाई तक फौस जमा करना होगी

MP College Admission Time Table 2024 -25 – समय सारणी (Schedule)) देखे – क्लिक करे

यह भी पढ़े :  मसाला क्षेत्र विस्तार योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

ई-प्रवेश ऑनलाइन प्रक्रिया हेतु नियम/मार्गदर्शी सिद्धात (2024-25 Rulebook) – क्लिक करे

आवेदकों हेतु यूजी पाठ्यक्रम में ऑनलाइन प्रवेश के लिए

पंजीयन फार्म भरने संबंधी आवश्यक निर्देश- MP College Admission News 2024 तथा college me admission kab se hoga कॉलेज एडमिशन डेट

कॉलेज एडमिशन के लिए छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। सीबीएसई के छात्र जिनकी परीक्षा जारी है, उन छात्रों को भी अभी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उन्हें पहली टर्म के रिजल्ट की मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा। जिन छात्रों का ग्रेजुएशन हो चूका है या जिन कोर्स में रिजल्ट नहीं आए, उन छात्रों को पीजी में प्रिवीजनल एडमिशन मिलेगा।

  1. आवेदकों को सर्वप्रथम प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिये ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है।
  2. पंजीयन फार्म भरने से पूर्व आवेदक स्वयं की निम्‍न जानकारी जैसे: मार्कशीट पर अंकित रोल नंबर, परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटो एवं हस्ताक्षर (स्कैन किये हुए) तथा सभी अन्य आवश्यक जानकारी एवं मेरिट में लाभ लेने हेतु संबंधित दस्तावेज एवं अधिभार प्रमाण पत्र एकत्र कर लें।
  3. सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड किया जाना अनिवार्य है। दस्तावेजों के अभाव मे अधिभार का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
  4. पंजीयन हेतु आवेदकों को पंजीयन फार्म में निम्‍न टैब दी गई हैं: 1. Basic Details , 2. Contact Details (Mobile No.) , 3. Reservation & Weightage , 4. Qualification , 5. Upload Photo & Signature , 6. Misconduct Details, 7. Upload Document, 8. Print Preview, 9. Proceed & Lock Registration (Pay Registration Fee) 10. Choice Filling.
  5. आवेदकों द्वारा पंजीयन में Basic Details Save करते ही उसके द्वारा फार्म में Registered Mobile No. पर OTP आयेगा। आवेदक द्वारा OTP सत्‍यापित (Verify) करने पर एक एप्लीकेंट आईडी (Application Id) प्राप्त होगी, आवेदकों को अपना पासवर्ड बनाना होगा, जिसे आवेदक सुरक्षित रख लें, एप्लीकेंट आईडी (Application Id) ही आवेदकों का लॉगिन आईडी होगा, इसके माध्यम से आवेदक फार्म को पुनः देख / भर सकेगा।
  6. समस्त आवश्यक जानकारी पंजीयन फार्म में भरने एवं पंजीयन शुल्‍क का भुगतान होने के उपरांत ही आपका फार्म पूर्ण भरा माना जावेगा। भुगतान के उपरांत पंजीयन फार्म का प्रिंट संभालकर रखें।
  7. आवेदक जब तक पंजीयन शुल्‍क का भुगतान नहीं करते हैं तब तक पंजीयन फार्म में त्रुटि सुधार किया जा सकता है। भुगतान के उपरांत आवेदक द्वारा सुधार नहीं किया जा सकेगा।
  8. आवेदक च्वाइस फिलिंग करने से पूर्व पोर्टल से अपनी पसंद अनुसार पाठ्यक्रम/ विषय की पात्रता सुनिश्चित कर लें। पाठ्यक्रम/ विषय एवं कॉलेज कोड की जानकारी एकत्र कर लें, ताकि च्वाइस फिलिंग करने में आसानी हो।
  9. आवेदकों द्वारा च्वाइस फिलिंग (महाविद्यालयों की प्राथमिकता चयन) करने के उपरांत पंजीयन के समय दर्ज मोबाइल पर प्राप्‍त OTP के माध्यम से च्वाइस फिलिंग लॉक की जा सकेगी। लॉक करने से पूर्व आवेदक स्वयं महाविद्यालयों की प्राथमिकता में सुधार कर सकेंगे। च्वाइस फिलिंग लॉक होने के बाद कोई भी संशोधन आवेदक स्‍वयं नहीं कर सकेंगे। संशोधन केवल Help Centre ( शासकीय महाविद्यालय ) के माध्‍यम से हो सकेंगे।
  10. आवेदक स्वयं पंजीयन फार्म को भलीभांति जांच लें तथा संतुष्‍ट होने के उपरांत ही शुल्क का भुगतान करे।
  11. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, केन्द्रीय शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश राज्य open मण्डल के डाटा से नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, लिंग एवं विषय समूह के मार्कशीट से मिलान होने पर ही आवेदक का पंजीयन ऑनलाइन सत्यापित माना जायेगा।
यह भी पढ़े :  MP अनुकंपा नियुक्ति योजना 2024 मध्यप्रदेश | आवेदन पंजीयन | पात्रता

MP eDistrict डिजिटल जाति प्रमाण पत्र 

एमपी कॉलेज सीट अलॉटमेंट देखे 

 एमपी ईपर्वश सीट आवंटन सूची 2024 (Mp College Print Allotment Letter)

  1.  मध्यप्रदेश कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्र अपना कॉलेज आवंटन देखने के लिए आपको सबसे पहले  epravesh.mponline.gov.in के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  2. इसके बाद जो छात्र स्नातक में प्रवेश ले रहे है वे Under Graduate पर क्लिक करे।
  3. तथा जो छात्र स्नातकोतर में प्रवेश ले रहे है वे Post Graduate पर क्लिक करे।
  4. अब Print Allotment Letter पर क्लिक करे।
  5. अपना आवेदन क्रमांक, जन्म तिथि, पासवर्ड दर्ज करे।
  6. तथा answer दे कर View Details पर क्लिक करे।
  7. कॉलेज अलॉटमेंट होने पर कॉलेज फ़ीस, सब्मिट कर कॉलेज में एडमिशन ले।

MP कॉलेज रजिस्ट्रेशन फ़ीस 

क्र चरण शुल्क विशेष 
1प्रथम चरण में पंजीयन150 रुसमस्त छात्राओं को निःशुल्क
2द्वितीय चरण में पंजीयन150 रुविलम्ब शुल्क सहित
3सी.एल.सी. चरण में पंजीयन150 रुविलम्ब शुल्क सहित
4पोर्टल शुल्क50 रुस्नातक प्रथम वर्ष /स्नातकोत्तर प्रथम सेमस्टर के लिए

नोट : पोर्टल पर पंजीयन शुल्क 50 रु देय होगा। तथा कॉलेज लॉक करने के लिए 1000 रु शुल्क भुगतान ऑनलाइन जमा करना होगा। 

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 

प्रवेश शुल्क नामांकन शुल्क सहित भुगतान

epravesh Mponline Fees : MP College Choice Filling Fees कोरोना (कोविड-9) को दृष्टिगत रखते हुए आवेदक को ऑनलाईन विषय चयन करने के उपरांत प्रवेश शुल्क की प्रथम किश्त राशि रूपये 1,000 /- (नामांकन शुल्क सहित) ऑनलाईन जमा करना होगा। इसके साथ ही आवेदक को नामांकन के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर ही अपनी सहमति दर्ज करनी होगी। जिससे आवेदकों को पृथक से नामांकन के लिए आवेदन नहीं करना होगा। प्रवेश शुल्क की शेष राशि तीन अनिवार्य होगा।

मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना

  • चयनित्त विषय के आधार पर प्रवेश शुल्क का भुगतान आवेदक नेट बैंकिंग ,/क्रेंडिट कार्ड,” डेबिट कार्ड // यू पी.आई के माध्यम से स्वयं कर सकेगा या उपरोक्त सुविधा उपलब्ध न होने पर कियोस्क के माध्यम से शुल्क भुगतान कर प्रवेश प्राप्त कर सकेगा।
  • प्रवेश शुल्क (नामांकन शुल्क सहित) भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होते ही आवेदक को प्रवेश प्राप्त होने की सूचना पंजीकृत मोबाईल नं,” ई-मेल पर प्राप्त होगी।
यह भी पढ़े :  मध्यप्रदेश भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार कल्‍याण PDF फॉर्म डाउनलोड

mpEpravesh कॉलेज एडमिशन

MP epravesh mponline 2024-25

MP epravesh portal mponline: अगर आप मध्यप्रदेश के सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको मध्यप्रदेश सरकार के अंतर्गत कार्यरत उच्च शिक्षा विभाग के एमपी ई-प्रवेश पोर्टल (epravesh portal mp) पर सबसे पहले पंजीकृत कराना होगा, तभी आप कॉलेज काउंसलिंग के लिए पात्र हो सकोगे। इस पोर्टल को बहुत ही अच्छे तरीके से बनाया गया है ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। यहाँ से छात्रों को कॉलेज एडमिशन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।

एमपी ई-प्रवेश पोर्टल, मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग (Department of Higher Education) का विभागीय पोर्टल है। epravesh mp पोर्टल के माध्यम से मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के सभी कॉलेज की प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित की जाती है। जिसके अंतर्गत कॉलेज में छात्र एडमिशन प्रकिया, कॉलेज चुनना, कॉलेज रजिस्ट्रेशन, कॉलेज सीट अलॉटमेंट इस पोर्टल के माध्यम से होता है।

ई-प्रवेश पोर्टल का उद्देश्य

MP Online epravesh पोर्टल का मुख्या उद्देश्य छात्रों को कॉलेज में सरल और आसान तरीके से एडमिशन दिलाना है। ताकि उन्हें कॉलेज प्रवेश के लिए इधर से उधर जाना न पड़े।

पहले छात्रों को कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए बहुत सारी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता था और उन्हें बहुत सी कठिनाईओ का सामना करना पड़ता था, इससे कई ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र सही समय पर कॉलेज में एडमिशन लेने से वंचित रह जाते थे। लेकिन आज ऑनलाइन प्रवेश से छात्र अपने गांव के एमपी ऑनलाइन पोर्टल या सीएससी केंद्र से epravesh पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।तथा निश्चित अवधी में कॉलेज में जाकर सत्यापन भी करा सकता है।

एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल

MP College Admission 2024 के लिए पात्रता 

कॉलेज में प्रवेश के लिए छात्र को कक्षा 12वीं परीक्षा किसी भी विषय से उत्तीर्ण करनी होगी। तभी छात्र एमपी ई-प्रवेश पोर्टल (epravesh) के माध्यम से कॉलेज में एडमिशन ले सकता है।

एमपी कॉलेज एडमिशन 2024 आवश्यक दस्तावेज

MP online college admission registration 2024

कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको एमपी epravesh 2024-25 पोर्टल पर जाना होगा और वहा पर आप स्नातक और स्नातकोतर डिग्री के लिए एडमिशन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके लिए आपको दस्तावेजों की आवश्यकता पडेगी।

आप नजदीकी एमपी ऑनलाइन कीओस्क सेण्टर पर जाकर भी पंजीयन करा सकते है। इसके लिए अपने जरुरी दस्तावेज साथ रखे।

मूल निवासी प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश

Epravesh MP govt college admission 2024 की मुख्य बाते 

पोर्टल का नामMP epravesh mponline Portalepravesh mponline
विभागउच्च शिक्षा विभाग
किसके द्वारा शुरू किया गयामध्यप्रदेश सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्यछात्रों को कॉलेज में एडमिशन तेज और सरल तरीके से देना
लाभार्थीमध्यप्रदेश के छात्र
MP college admission Start date 20241 मई
MP college admission last date 20247 जुलाई
आवेदन पत्र की स्थितिAvailable 
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन 
सत्र2024-25
राज्यमध्यप्रदेश
हेल्पलाइन नंबर0755-6720201, 0755-2554763
ऑफिसियल वेबसाइटepravesh.mponline.gov.in

एमपी कॉलेज एडमिशन 2024-25 योजना के लाभ 

  • इससे छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में लाभ मिलेगा।
  • छात्रों को कॉलेज में एडमिशन के लिए एक ही पोर्टल से सभी कार्य हो सकेंगे।

पंजीयन फार्म में गलती होने पर सुधार कर सकते है?

  1.  पंजीयन शुल्क भुगतान से पूर्व – हाँ। आवेदक अपने लॉगिन आई.डी से पंजीयन फार्म में त्रुटि सुधार कर सकते हैं।
  2. पंजीयन शुल्क भुगतान के पश्चात – आवेदक निकटतम शासकीय महाविद्यालय (हेल्प सेन्टर) द्वारा फॉर्म अनलॉक करवाकर स्वयं/ कियोस्क/ महाविद्यालय के द्वारा त्रुटि सुधार कर सकेगा। त्रुटि सुधार पश्चात पुनः विकल्प चयन कर सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा।

कॉलेज प्रवेश पंजीयन करते समय किन दस्तावेजों को अपलोड करना होगा?

पंजीयन के समय आवेदक को ई-सत्यापन हेतु निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा –

  • स्वयं की पासपोर्ट फोटो
  • अंक सूची-न्यूनतम अर्हकारी परीक्षा स्नातक प्रथम वर्ष हेतु बारहवीं,
  • स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर हेतु स्नातक अंतिम वर्ष /षष्ठम सेमेस्टर
  • जाति प्रमाण पत्र- (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग), यदि लागू हो तो
  • संवर्ग प्रमाण पत्र- (दिव्यांग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के संबंधी/ उच्च शिक्षा विभाग के आधिकारियों कर्मचारियों के पाल्य आदि) यदि लागू हो तो
  • अधिभार संबंधी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो तो

एमपी कॉलेज प्रवेश से सम्बंधित और प्रश्न पढ़ेने के लिए क्लिक करे 

सामान्यत: पूछें जाने वाले प्रश्न

पंजीयन शुल्क ऑनलाइन भुगतान के समय ट्रांजेक्शन फेल होने पर क्या करे?

यदि आप ऑनलाइन भुगतान कर रहे हो और आपका ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है तो आपको फॉर्म दोबारा नहीं भरना पड़ेगा। आपको सिर्फ अप्लीकेशन फॉर्म का भुगतान ही करना होगा।

ई प्रवेश अप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड भूल जाने पर क्या करे?

फॉरगॉट आईडी या पासवर्ड के जरिये आप अपनी एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड को फिर से प्राप्त कर सकते है।

MPOnline Epravesh पोर्टल पर मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए क्या करे?

कस्टमर केयर नंबर 0755-6720201 पर कॉल कर आपका मोबाइल नंबर बदलवा सकते है।

अगर पोर्टल पर पंजीयन नहीं किया गया है तो ऐसी स्थिति में एडमिशन कैसे मिलेगा। 

आपने पंजीयन पोर्टल पर नहीं कराया है, तो निर्धारित तारीख तक पंजीयन शुल्क का भुगतान कर सभी दस्तावेजों को अपलोड करे। सत्यापन के बाद आप सीएलसी कॉउंसलिंग के जरिये प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते है।

स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश की उम्र सीमा क्या है?

वर्ष 2018- 19 से स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश हेतु अधिकतम आयु सिमा हटाई जा चुकी है।

यह भी पढ़े 

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

4 thoughts on “MP College Admission 2024: फीस, दस्तावेज सीट अलॉटमेंट | Epravesh Mponline”

    • जी हाँ आप एडमिशन ले सकते है एमपी ऑनलाइन कीओस्क पर जा कर आवेदन करे

      Reply

Leave a Comment