MP saral Bijli Bill Scheme 2024 | सरल बिजली बिल योजना संबल के लाभ हेतु पंजीकृत श्रमिक मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना | Saral Bijli Bill Mafi Yojana | सरल बिजली बिल योजना के लाभार्थी | मध्य प्रदेश सरल बिजली बिल योजना | saral bijli bill yojana mp online registration | सरल बिजली बिल योजना फॉर्म
नमस्कार साथियो, आज हम सरल बिजली बिल स्कीम में मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना के अंतर्गत ऊर्जा विभाग की सरल बिजली बिल स्कीम mukhyamantri saral bijli bill yojana तथा MP Saral Bijli Bill Mafi Yojana सरल बिजली बिल योजना संबल के लाभ हेतु पंजीकृत श्रमिक आदि के बारे में बात करेंगे।
अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख को शुरू से आखरी तक जरूर पढ़े। इस लेख में आपके लिए मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना के बारे में महत्वपूर्ण जारकारी दी गयी है।आईये जानते है इस योजना के बारे में !
मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना क्या है?
इस योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के तहत श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के साथ ही संनिर्माण कर्मकारों को उनके घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए बिना बिजली कनेक्शन बिल लिए (निःशुल्क) विद्युत कनेक्शन दिया जाता है। साथ ही संबल पात्रताधारी उपभोक्ता द्वारा प्रतिमाह मात्र 200 रूपये देय है। मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना सरकार की जनहितेषी योजनाओ में से एक प्रमुख योजन है। सरल बिजली बिल (संबल) योजना के कुल लाभार्थी 5474982 है।
- खेलो इंडिया रजिस्ट्रेशन
- प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
- नया गैस कनेक्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- सीएम राइज स्कूल योजना
- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना
- एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल
- श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड
- समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची PDF में डाउनलोड करे
- समग्र आईडी क्या होती है और इसके प्रमुख फायदे
- मोबाइल नंबर से समग्र आईडी जाने
- समग्र आईडी में जन्म तिथि अपडेट कैसे करें
- मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण PDF फॉर्म
मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना का उद्देश्य
संबल योजना के अंतरगत पंजीकृत मजदुर श्रमिक, संनिर्माण कर्मकारों को मुफ्त विद्युत कनेक्शन देना।
सरल बिजली बिल के लिए पात्रता
- मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के पंजीकृत लाभार्थी
- श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिक
- संनिर्माण कर्मकार आदि
बिजली बिल अपात्र
1000 वॉट से अधिक के संयोजन भार वाले उपभोक्ता एवं ऐसे उपभोक्ता जिनके संयोजन से एयर कंडिशनरहीटर जुड़ा हो, वे इस योजना के पात्र नहीं होंगे
मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना में आवेदन कैसे भरे
Saral bijli bill yojana online registration: मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना (MP saral Bijli Bill Scheme) में आवेदन करने के लिए आपको मुख्यमंत्री मजदुर जन कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत पंजीकृत होना पड़ेगा। इसके बाद आपको ग्राम पंचायत या नगर पालिका निगम से सरल बिजली बिल योजना फार्म लेकर उसमे सही जानकारी भरना होगा। इसके बाद उसको अपनी पंचायत या नगर पंचायत में सभी दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा।
सरल बिजली बिल आवश्यक दस्तावेज
- संबल कार्ड
- समग्र परिवार आईडी
- आधार कार्ड
योजना की मुख्य बाते
योजना का नाम | मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना |
योजना शुरू की गयी | 2018 |
किसके द्वारा शुरू किया गया | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान |
योजना का उद्देश्य | मुफ्त विद्युत कनेक्शन देना |
आवेदन | ग्राम पंचायत जिलावार |
लाभार्थी | संबल योजना के अंतरगत पंजीकृत मजदुर श्रमिक, संनिर्माण कर्मकार |
ऑफिसियल वेबसाइट | sambal.mp.gov.in |
बिल योजना के लाभ
- इससे गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
- बिजली कनेक्शन होने से बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे।
- वे बिजली से चलित मशीन सम्बंधित कार्य कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री बिजली बिल योजना के बारे में
असंगठित क्षेत्र में नियोजित श्रमिक मजदुर अपनी सामाजिक सुरक्षा एवं उत्थान के लिए लिए आवाज नहीं उठा पाते है। मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुये असंगठित क्षेत्र मे नियोजित श्रमिकों के कल्याण और उनके उत्थान सरल बिजली बिल योजना (MP saral Bijli Bill Scheme) बनाई है|
मुख्यमंत्री बिजली बिल बकाया माफ समाधान योजना
इस योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण (संबल) योजना के तहत श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के साथ ही संनिर्माण कर्मकारों एवं बीपीएल उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल माफ किये जाते है। ऊर्जा एवं कृषि विभाग के बजट में मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना (bijli bill mafi yojna) के लिए रु 460 करोड़ आवंटित किये गए है।
जन-कल्याण योजना: सरल बिजली बिल (संबल) योजना डेशबोर्ड
संबल सरल बिजली बिल योजना सूचि जिले की देखने के लिए सरल बिजली बिल योजना के कॉलम में प्रगति: जिले-वार, स्थानीय निकाय-वार पर क्लिक करे।
जन-कल्याण योजना: बिजली समाधान योजना डेशबोर्ड
संबल सरल बिजली बिल योजना सूचि जिले की देखने के लिए सरल बिजली बिल योजना के कॉलम में प्रगति: जिले-वार, स्थानीय निकाय-वार पर क्लिक करे। अपना जिला चुने, योजना के कुल लाभार्थी, कुल बीपीएल परिवार, कुल बीओसी सदस्य, कुल संबल सदस्य देख सकते है।
ग्राम-पंचायत ज़ोन जहाँ सरल बिजली के लाभार्थी कम हैं
लाभार्थी कम सूचि देखने के लिए अपना जिला, निकाय और कॅप्टचा कोड इंटर करे।
सरल बिजली बिल योजना के लाभार्थी परिवार
संबल ग्रामीण बिजली बिल List योजना सूचि जिले की देखने के लिए सरल बिजली बिल योजना के कॉलम में सरल बिजली योजना लाभार्थीयों की सूची पर क्लिक करे। जिला, निकाय, ग्राम पंचायत/ज़ोन सिलेक्ट कर अपने गांव की संबल लिस्ट देख सकते है।
सरल बिजली बिल योजना के लाभार्थीयों की स्थानीय निकाय-वार प्रगति रिपोर्ट
संबल बिल योजना के लाभार्थीयों की स्थानीय निकाय-वार प्रगति रिपोर्ट देखने के लिए सरल बिजली बिल योजना के कॉलम में प्रगति जिले-वार, स्थानीय निकाय पर क्लिक करे। जिला और कोड एंटर करे, अपने जिले की रिपोर्ट देख सकते है।