ESB MPonline peb profile registration | व्यापम सामान्य पंजीकरण क्रमांक क्या होता है | samanya panjikaran kramank | mppeb vyapam profile panjiyan
Vyapam Esb Peb Profile: मध्यप्रदेश के सभी युवा साथियो को नमस्कार, साथियो आज हम बात करेंगे vyapam profile (व्यापम प्रोफाइल) के बारे में। peb profile एक यूनिक आईडी होती है जिसकी सहायता से आवेदक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकता सकता है। इस profile आईडी के लिए सभी को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है, प्रोफाइल पंजीयन के बिना आप किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते। इसके लिए आपको प्रोफाइल पंजीयन में मोबाइल नंबर अपडेट एवं पासवर्ड प्राप्ति [ई केवायसी (ekyc) सत्यापन द्वारा] करना होगा।
आज हम इस लेख में जानेगे कैसे प्रोफाइल पंजीयन तथा अगर आपका प्रोफाइल का पासवर्ड नहीं मिल रहा उसको कैसे रिसेट करते है, इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। ताकि आपसे कोई महत्वपूर्ण जानकारी चूक ना जाय। अगर कोई जानकारी आपको समझ नहीं आ रही हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे। और साथ ही आपने युवा मित्रो को यह जानकारी शेयर करे।
- डीएवीवी एमपीऑनलाइन रिजल्ट
- एमपी रोजगार कार्यालय पंजीयन रजिस्ट्रेशन 2024
- एमपी ऑनलाइन पोर्टल
- DTE MP Counselling
- MP College Admission
- मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी युवा योजना
- Epravesh MPonline Admission 2024
Peb Profile Registration 2024
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) परीक्षा फॉर्म भरने हेतु आवेदक का प्रोफाइल पंजीयन (vyapam profile) करेंगे इसके लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज अपने पास रखने होंगे।
- कक्षा 10 वीं की मार्कशीट
- कक्षा 12 वीं की मार्कशीट
- स्नातक डिग्री/ मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- समग्र आईडी
- फोटो जो पुराना नहीं होना चाहिए
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Key highlights of ESB Profile registration
सेवा का नाम | व्यापम प्रोफाइल पंजीयन |
विभाग | MpOnline |
किसके द्वारा शुरू किया गया | मध्यप्रदेश शासन |
योजना का उद्देश्य | परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन भरना |
लाभार्थी | सभी पात्र छात्र-छात्राएं |
आधिकारिक वेबसाइट | esb.mponline.gov.in |
PEB MP होम | www.esb.mp.gov.in |
Peb प्रोफ़ाइल पंजीकरण फार्म
vyapam new profile registration: peb mponline पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर और आपकी रेजिस्टर्ड ईमेल आईडी डाल कर ओटीपी पर क्लिक करे। आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा उसे डाल कर फॉर्म प्रोसेस करे। सभी जरुरी जानकारी भरकर फॉर्म को भरे। vyapam profile panjiyan फॉर्म भरने पर आवेदक का प्रोफाइल पंजीकरण क्रमांक प्राप्त हो जायेगा।
प्रोफाइल पंजीकरण करने के लिए क्लिक करे
व्यापम प्रोफ़ाइल पंजीकरण फार्म संशोधन
mponline vyapam profile संशोधन करने के लिए आपको सामान्य पंजीकरण क्रमांक और पासवर्ड डाल कर प्रोसेड एडिट पर क्लिक करे। इसके बाद आप प्रोफाइल में संशोधन कर सकते है।
फॉरगॉट प्रोफाइल पासवर्ड (vyapam profile password forgot)
अगर आप vyapam profile login पासवर्ड भूल गए हो तब आपको आपका सामान्य पंजीकरण क्रमांक (samanya panjikaran kramank) और मोबाइल नंबर डालना होगा। आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। जिसके द्वारा आपको नया पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।
professional examination board प्रोफाइल पासवर्ड प्राप्त करने के लिए क्लिक करे
प्रोफ़ाइल रसीद पुनर्मुद्रण / अपलोड दस्तावेज
अपनी प्रोफाइल की रसीद प्राप्त करने के लिए सामान्य पंजीकरण क्रमांक और पासवर्ड डाल कर peb profile login करे। इसके बाद आपको रसीद प्रिंट प्राप्त हो जाएगी।
Vyapam Profile प्रोफाइल पंजीयन का मोबाइल नंबर घूम गया क्या करे
प्रोफाइल पंजीयन में मोबाइल नंबर अपडेट एवं पासवर्ड प्राप्ति (ई केवायसी (eKYC) सत्यापन द्वारा)
आपको आपका सामान्य पंजीकरण क्रमांक डाल कर नया मोबाइल नंबर डाले। इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर डालकर ई केवायसी (eKYC) करना होगा। इसके बाद आप अपना प्रोफाइल पासवर्ड और मोबाइल नंबर बदल सकते है।
नया मोबाइल नंबर अपडेट करे क्लिक करे
Note: यदि आप को मोबाइल नंबर अपडेट करते समय आधार पोर्टल से ओटीपी नहीं आ रहा है तो निम्न बातो को ध्यान में रखे –
1. अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल अपने साथ रखे।
2. लेपटॉप या कंप्यूटर से वेब ब्राउज़र गूगल क्रोम, मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स या माइक्रोसॉफ्ट एज से अलग-अलग आधार KYC करे।
3. माइक्रोसॉफ्ट एज से ट्राई करे, आधार पोर्टल से OTP आ जाता है।
आवेदक का प्रोफाइल पंजीकरण क्रमांक भूल गए क्या करे
MPPEB mponline: इसके लिए अपना प्रोफाइल में पंजीकृत मोबाइल नं डाले और आगे बड़े पर क्लिक करे, आपका सामान्य पंजीकरण क्रमांक दिख जायेगा या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ई मेल आईडी पर आ जायेगा
आवेदक का प्रोफाइल पंजीकरण क्रमांक प्राप्त करने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े
- प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
- खेलो इंडिया रजिस्ट्रेशन
- पीएम दक्ष योजना
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- किसान ऋण मोचन योजना
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना
- स्वच्छ भारत अभियान
- डिजिटल इंडिया अभियान
- स्वच्छ भारत मिशन योजना
- Health ID Card 2024
- छात्र सूचना प्रणाली
- Startup India Registration
- Make in india Scheme