Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) क्या है? इसके प्रमुख लाभ

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) क्या है? इसके प्रमुख लाभ

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर | direct benefit transfer status | dbt portal | डीबीटी खाता | list of dbt schemes | प्रत्यक्ष लाभ अंतरण | dbt kya hai | dbt govt full form in hindi | डीबीटी क्या है | डीबीटी योजना क्या है 2024 | डीबीटी का फुल फॉर्म | dbt ka full form | full form of dbt

आप सभी को पता होगा की भारत डिजिटल दुनिया की और तेजी से बढ़ रहा है इस डिजीटीलीकरण के कारण हमारे कई काम आसनी से और बहुत कम समय में हो जाते है | डिजीकरण से हम सभी योजनाओ की जानकारी ऑनलाइन देख-पढ़ सकते है साथ ही हमें किसी कार्यालय में योजनाओ की जानकारी पाने के लिए भटकना नहीं पड़ता | इसके द्वारा सरकारी योजनाओ की राशि, छात्रवत्ति इत्यादि की राशि सीधे आपके खाते में डाली जाती है।

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (direct benefit transfer)

सरकार इस योजना के तहत सीधे आपसे जुडी रहती है | आज हम डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर-DBT योजना के बारे में जानेगे |

इस लेख के बारे में !

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना क्या है?

DBT यानी डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना भारत सरकार के द्वारा संचालित योजना है | डीबीटी एक प्रकार से योजनाओ में लागु योजना है | यह योजना भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI-National Payments Corporation of India) से जुडी हुई है | NPCI  की मदद से सीधे बैंक खाते जोड़े जाते है | डीबीटी का फुल फॉर्म Direct Benefit Transfer है।

यह भी पढ़े :  myScheme Sarkari Yojana Portal (myscheme.gov.in) - सरकारी योजना पोर्टल

डीबीटी भारत सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं जैसे मनरेगा भुगतान, एलपीजी सब्सिडी, वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति आदि का लाभ तथा सब्सिडी को सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित करने के लिए शुरू की गई योजना है।

इस योजना का मुख्य लाभ यह है की इसके द्वारा सीधे आपके बैंक आकउंट में योजनाओ का पैसा डाला जाता है, यानी आपको किसी बीच के आदमी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है | यह योजना 1 जनवरी 2013 को शुरू की गई |

अभी देश में 54 मंत्रालयों की 311 योजनाओ का डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के द्वारा भुगतान किया जा रहा है।

डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना का उद्देश्य 

डीबीटी खाता योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओ की राशि वितरण में पारदर्शिता लाना है, ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि सही लाभार्थी तक पहुंच सके |

  • लोगों को सीधे उनके बैंक / डाकघर खाते के माध्यम से सब्सिडी हस्तांतरित करना है।
  • सरकार की प्रणाली में पारदर्शिता, दक्षता, प्रभावशीलता और जवाबदेही लाकर नागरिक को समय पर लाभ पहुंचाना है।
  • डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सरकार के माध्यम से लाभ के इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण को प्राप्त करने, भुगतान में देरी को कम करने और सबसे महत्वपूर्ण, लाभार्थियों के सटीक लक्ष्यीकरण को प्राप्त करने का उद्देश्य है, जिससे भ्रष्टाचार  और रिश्वत पर अंकुश लगता है।

डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के लिए पात्रता 

भारत सरकार के द्वारा संचालित लगभग सभी योजनाओ में सरकार ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर लागु कर दिया है, इससे योजना की राशि सीधे लाभार्थी तक पहुंचाई जाती है |

इस योजना में सम्पूर्ण भारत के प्रत्येक नागरिक को रजिस्ट्रेशन कराना सरकार ने अनिवार्य कर दिया है, इसके लिए अपके बैंक खाते को आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ होना आवश्यक है | अगर आपका बैंक खाता, आधार नंबर और मोबाइल नंबर से जुड़ा नहीं है तो आप केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ नहीं ले सकते |

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजनाऔ में आप तभी पात्र होंगे जब आपका बैंक खाता आधार के बैंक मेप्पर से जुड़ा होगा | 

यह भी पढ़े :  Janani Suraksha Yojana MP 2024: जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | चेक स्टेटस

भारत सरकार या राज्य सरकार की कोई भी योजना की राशि आपके खाते में सीधे डालने के लिए आपका खाता आधार के बैंक मेप्पर से जुडा होना जरुरी है |

आधार बैंक मेप्पर से खाता कैसे जोड़े जानने के लिए क्लीक करे | 

डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना में फॉर्म कैसे भरे 

इस योजना में आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विभिन्न योजनाओ में ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है |

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए क्लीक करे | 

DBT

किसान योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए क्लिक करे

Apply Online

S No.योजना का नामआवेदन / पंजीकरण पोर्टल
1एग्री क्लीनिक और एग्री बिजनेस सेंटर ACABCक्लिक करे
2पीएम किसानक्लिक करे
3प्रधानमंत्री फसल बिमा योजनाक्लिक करे
4कृषि यांत्रिकीकरण-केंद्रीय क्षेत्र पर उप मिशनक्लिक करे
5कृषि यांत्रिकीकरण-केन्द्र प्रायोजित पर उप मिशनक्लिक करे

पेंशन योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए क्लिक करे

S No.योजना का नामआवेदन / पंजीकरण पोर्टल
1ईपीएफ सदस्यों के लिए कर्मचारी पेंशन योजनाClick here
2ईपीएफ पेंशनरों के लिए कर्मचारी पेंशन योजनाClick here
3असम में वृक्षारोपण श्रमिकों के लिए पारिवारिक पेंशन-सह-जीवन बीमा और जमा लिंक्ड बीमा योजनाएंClick here
4व्यापारियों और स्वयं नियोजित व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना [तत्कालीन प्रधान मंत्री लागु व्यपारी] किसान मानधन (प्रधानमंत्री-एलवीएम) योजनाClick here
5प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धान (PM-SYM)Click here
6प्रधानमंत्री वय वंदना योजनाClick here
7कलाकारों के लिए पेंशन और चिकित्सा सहायता के लिए योजनाClick here

स्टूडेंट योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए क्लिक करे 

S No.Scheme Name/dbt govt payment scholarshipApplication / Registration Portal
1नई उदय- यूपीएससी, एसएससी, राज्य लोक सेवा आयोगों और कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षाओं को पास करने वाले अल्पसंख्यक छात्रों के लिए सहायताClick here
2एलायंस एंड आर एंड डी मिशन – INSPIRE अवार्डClick here
3एलायंस और आर एंड डी मिशन – INSPIRE फैलोशिपClick here
4गठबंधन और आर और डी मिशन – INSPIRE इंटर्नशिपClick here
5गठबंधन और आर और डी मिशन – INSPIRE छात्रवृत्तिClick here

माँ और बच्चे की योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए क्लिक करे 

Apply Online

यह भी पढ़े :  Startup India Registration 2024: स्टार्टअप इंडिया योजना की पूरी जारकारी
S No.योजना का नामआवेदन / पंजीकरण पोर्टल
1विज्ञान में महिलाओं के लिए दिशा कार्यक्रमClick here
2माध्यमिक शिक्षा के लिए लड़कियों के लिए प्रोत्साहन की राष्ट्रीय योजनाClick here
3P.G. सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए इंदिरा गांधी छात्रवृत्तिClick here
4महिलाओं के लिए पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिपClick here
5लड़कियों के डिप्लोमा संस्थानों के लिए प्रगति छात्रवृत्तिClick here
6डिग्री कॉलेजों में लड़कियों के लिए प्रगति छात्रवृत्तिClick here
7सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान के लिए स्वामी विवेकानंद सिंगल गर्ल चाइल्ड फैलोशिपClick here

युवा और कौशल विकास योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए क्लिक करे 

S No.Scheme NameApplication / Registration Portal
1आईसी-इंटरनेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्रामClick here
2राष्ट्रीय युवा वाहिनीClick here
3एनपीवायएडी-राष्ट्रीय युवा पुरस्कारClick here
4एनपीवायएडी-राष्ट्रीय युवा पुरस्कारClick here
5एनपीवायएडी-तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कारClick here
6उत्कृष्ट युवा क्लबों को एनवाईकेएस-पुरस्कारClick here
7एनवाईएलपी-यूथ फॉर डेवलपमेंटClick here
8RGNIYD- अकादमिक, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रमClick here
9RGNIYD- छात्रों को छात्रवृत्तिClick here
10युवा हॉस्टलClick here

चूँकि यह योजना एक प्रकार से सभी योजनाओ में सरल व पारदर्शित तरीके से संचालन में सहायता करती है, इसमें सिर्फ आपका बैंक खाता आधार बैंक मेप्पर से जुड़ा होना आवश्यक है | जिससे आप सभी सरकारी योजनाओ का आसानी से लाभ ले सकते हो।

DBT govt payment status

डीबीटी खाता योजनाओ का पैसा खाते में चेक करने की प्रक्रिया निम्न है :-

  • सबसे पहले आधिकारिक सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली पोर्टल (public financial management system) pfms.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद Track your payments लिंक पर क्लिक करे।
  • फॉर्म में अपनी बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज कर Send OTP बटन पर क्लिक करे।
  • ओटीपी दर्ज करे

इस प्रकार से अपना पेमेंट स्टेटस देख सकते है।

योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना में आपका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड, बैंक खाते से जुड़ा होना जरुरी है |

डीबीटी-डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना की मुख्य बाते 

योजना का नामडायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना-डीबीटी
लॉन्च दिनांक1 जनवरी 2013
नाम DBT – direct benefit transfer
किसके द्वारा शुरू किया गयापूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह
योजना का उद्देश्ययोजनाओ की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डालना
लाभार्थीसभी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर बैंक खाते
वेबसाइटwww.dbtbharat.gov.in

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के लाभ 

  • इससे लोगो के डीबीटी खाता में योजनाओ के सीधे पैसे डाले जाते है |
  • तुरंत भुगतान किया जा सकता है |
  • वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति, मनरेगा भुगतान, एलपीजी सब्सिडी, आदि का लाभ तथा सब्सिडी को सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डाला जाता है |
  • इससे भ्रष्टाचार और रिश्वत पर अंकुश लगेगा |

डीबीटी योजना के मूल बिंदु

  • डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना भारत सरकार के द्वारा संचालित योजना है |
  • यह योजना भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम NPCI से लिंक है |
  • मनरेगा भुगतान, एलपीजी सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डाली जाती है |
  • आपका बैंक खाता आधार बैंक मेप्पर से जुड़ा हुआ होना जरुरी है |

डायरेक्ट बेनिफिट योजना की प्रगति

  1. अभी तक कुल प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (संचयी) 11,66,399 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये जा चुके है |
  2.  वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण – 81,174 करोड़
  3. डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत कुल 386 योजनाए संचालित की जा रही है | 
  4. इस योजना में कुल 52 मंत्रालयों शामिल है |

डीबीटी के अंतर्गत संचालित योजनाओ की लिस्ट देखने के लिए क्लिक करे | (direct benefit transfer scheme pdf/list of dbt schemes )

DBT-डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के बारे में 

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर  1 जनवरी 2013 को भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सब्सिडी के हस्तांतरण के तंत्र को बदलने का एक प्रयास है। इस योजना को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा प्रारम्भ किया गया।

FAQ 

Q. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना की शुरुआत कब की गयी?

DBT योजना को 1 जनवरी 2013 को शुरू किया गया।

Q. क्या डीबीटी योजना का लाभ लेने के लिए आधार का बैंक खाते से लिंक होना आवश्यक है?

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना का लाभ लेने के लिए आधार का बैंक खाते से लिंक होना जरुरी है।

यह भी पढ़े 

इस लेख की जानकारी आपको कैसी लगी हमें Comment जरूर करे | यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ Share करे |

अगर आप योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो Comment जरूर करे |

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment