Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » Samagra ID Portal 2023: समग्र परिवार सदस्य आईडी, SSSM ID डाउनलोड, eKYC अपडेट

Samagra ID Portal 2024: समग्र परिवार सदस्य आईडी, SSSM ID डाउनलोड, eKYC अपडेट

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

What is Samagra Portal ID and What is sssm id number in this article provide information समग्र आईडी क्या होती है all info what is samagra id in hindi. SSSM ID also called Samagra Samajik Sureksha Mission. समग्र पोर्टल आईडी में नाम जोड़ना Samagra ID Portal से ऑनलाइन कर सकते है और भी  कार्य जैसे Samagra id search download एवं समग्र आई डी नंबर mp के द्वारा आईडी डाउनलोड कर सकते है। Samagra id kya hoti hai? तथा samagra id kya hai जैसे प्रश्न के उत्तर दिए गए है। Samgraportal पर samgra id पता करे samagra id ke fayde इन सभी बिन्दुओ पर समग्र आईडी की सपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गयी है।

Samagra ID Portal
MP Samagra Portal 2024

Samagra ID Portal 2024: मध्यप्रदेश शासन द्वारा पहले योजनाओं का क्रियान्‍वयन अलग-अलग विभागों द्वारा किया जा रहा था। लेकिन किसी भी विभाग के पास संचालित सभी योजनाओं के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों का डेटाबेस ऑनलाईन उपलब्‍ध नहीं था। विभागों के पास अपने हितग्राहियों की सही जानकारी उपलब्‍ध नहीं होने से योजनाओं के क्रियान्‍वयन में पारदर्शिता नहीं थी।

हितग्राही को भी योजनाओ का लाभ लेने के लिए बार-बार आवेदन करना पड़ता था, तथा आवेदन के साथ बार-बार अपनी पहचान सम्बिन्धित एवं योजना से सम्बंधित दस्तावेज/प्रमाणपत्र जैसे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि प्रस्तुत करने पड़ते थे। इन सभी प्रक्रिया में आवेदक को असुविधा तथा पंजीयन में अधिक समय लगता था। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने समग्र पोर्टल (mp sssm id samagra portal) की शुरुआत की है।

इस लेख के बारे में !

Samagra Portal 2024

निचे दी गयी डाइरेक्ट लिंक के माध्यम से आप समग्र पोर्टल – Samgra ID Portal से निम्न सेवाओं का लाभ ले सकते है :-

समग्र आईडी पोर्टल क्लिक करे

समग्र पोर्टल परिवार विभाजन हेतु आवेदन पत्र PDF

यह भी पढ़े :  समग्र आईडी नाम से सर्च कैसे करें 2024 | Samagra Id Search by Name

MP समग्र आईडी डाउनलोड करे

Samagra Portal – मध्यप्रदेश समग्र प्रोफाइल अपडेट करें ऑनलाइन

अपनी समग्र आईडी में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें

समग्र परिवार आईडी कार्ड प्रिंट करे

Samgra ID Portal से परिवार आईडी स्वयं आप पीडीऍफ़ (PDF) या प्रिंट कर सकते है। पोर्टल पर जाने की डाइरेक्ट लिंक निचे दी गयी है। जिसकी प्रक्रिया निम्न है:-

  • आधिकारिक पोर्टल samagra.gov.in पर जाए।
  • इसके बाद “समग्र कार्ड प्रिंट करे” पर क्लिक करे
  • समग्र परिवार आईडी क्रमांक दर्ज करे।
  • कॅप्टचा कोड दर्ज करे और “समग्र कार्ड प्रिंट करे” बटन पर क्लिक करे
  • आपकी Samagra id Portal से PDF में डाउनलोड हो जाएगी।

समग्र सदस्य आईडी डाउनलोड करे

Samagra Portal से आपकी स्वयं की समग्र सदस्य आईडी डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्न है:-

  • सबसे पहले आधिकारिक Portal samagra.gov.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद “समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे” पर क्लिक करे
  • समग्र सदस्य आईडी क्रमांक दर्ज करे
  • कॅप्टचा कोड दर्ज करे और “समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे” बटन पर क्लिक करे।
  • samgra portal से समग्र सदस्य आईडी डाउनलोड हो जाएगी।

Samagra ID Portal महत्वपूर्ण लिंक जानकारी 

समग्र पोर्टल पर मध्यप्रदेश के सभी लोगो का किया गया रजिस्ट्रेशन 

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (sssm id), मध्य प्रदेश शासन ने प्रदेश में निवास करने वाले सभी परिवारों तथा परिवार के सभी सदस्यों का ऑनलाइन डेटाबेस तैयार करने का निर्णय लिया। डेटाबेस बनाने के लिए सर्वप्रथम प्रदेश के सभी परिवारों का घर-घर जाकर सर्वे किया गया। सभी परिवारों तथा सदस्‍यों की जानकारी प्राप्त की गई तथा उसका पंजीयन समग्र पोर्टल किया गया। जनसंख्‍या पंजीकरण कर परिवार समग्र आईडी एवं परिवार सदस्‍य समग्र आईडी की विस्‍तृत प्रोफाइल Samagra Portal पर दर्ज की गयी। जैसे किं परिवार किस जाति वर्ग, धर्म, परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करता हैं या नहीं, परिवार के मुखिया का नाम, सदस्‍य का नाम, आयु, लिंग, वैवाहिक स्‍तर, कार्यक्षेत्र, शैक्षणिक स्‍तर, विकलांगता, बचत बैंक खाते की जानकारी आदि। samagra id ke fayde निचे दिए गए है। समग्र आईडी के द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे मिलता है।

यह भी पढ़े :  Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2024: MP उद्यम क्रांति ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

Samagra ID योजना के मुख्य बिंदु 

योजना का नामसमग्र पोर्टल
विभागसमग्र सामजिक सुरक्षा मिशन (Samagra Samajik Sureksha Mission)
राज्यमध्यप्रदेश
योजना का उद्देश्यसभी सरकारी योजनाओ का लाभ देना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन
आवेदन फॉर्मAvailable 
समग्र सदस्य आईडीउपलब्ध है
समग्र परिवार आईडीउपलब्ध
डाउनलोड प्रकारऑनलाइन
फाइलPDF
आधिकारिक वेबसाइटsamagra.gov.in

समग्र आईडी क्या होती है? (What is Samagra ID) 

समग्र आईडी (samagra id) ‘बहुजन हिताय बहुजन सुखाय’ के सिद्धांत पर कार्य करती है। जिसका शाब्दिक अर्थ – ‘अधिक से अधिक लोगों के हित के लिए एवं अधिक से अधिक लोगों के सुख के लिए’ यह एक सूत्रवाक्य है जो की ऋग्वेद में मिलता है। इसी सूत्र का अनुसरण करते हुए गौतम बुद्ध ने (ईसापूर्व 5 वीं शताब्दी में) अपने शिष्यों को जनसामान्य के कल्याण एवं सुख के लिए कार्य करने का उपदेश दिया था। समग्र आईडी एक प्रकार से परिवार आईडी (Parivar id) होती है।

प्रदेश के सभी परिवारों को 8 अंको के यूनिक समग्र परिवार आईडी तथा सभी सदस्यो को 9 अंको की यूनिक समग्र आईडी जारी की गई है। समग्र आईडी (samagra id) एक यूनिक आईडी होती है जो पूर्णतः निशुल्क है एवं प्रदेश के सभी लोगो को दी गई है।

  • मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के नागरिको समग्र आईडी प्रदन की जाती है।
  • राज्य सरकार के पास एक ही जगह समग्र पोर्टल (samagra portal) पर नागरिको की जानकारी दर्ज होती
  • इससे योजनाओ के क्रियान्वयन में आसानी होती है।
  • समग्र आईडी (sssm id) की मदद से नागरिक राज्य में चलाई जा रही सभी योजनाओ का आसानी और पारदर्शीता से फायदा उठा सकते है।
  • विभिन्न योजनाओ का लाभ लेने के लिए बार-बार दस्तावेज जमा करना नहीं पड़ता।
  • समग्र आईडी (samagra id)बिलकुल निः शुल्क बनाई जाती है।

Samagra ID के द्वारा इन योजनाओ में सीधे लाभ मिलता है 

वर्तमान समय में समग्र आईडी पोर्टल (samagra id portal) पर समग्र आईडी के आधार पर विभिन्‍न योजनाओं का लाभ मिल रहा है, Samagra id ke fayde निम्न है –

  1. स्कुल, कॉलेज छात्रवृत्ति योजना
  2. सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के अंतर्गत कम दरों पर खाद्य (पीडीएस)
  3. बीमा
  4. सभी पेंशन योजनाएं
  5. विवाह सहायता योजना 
  6. अनुग्रह राशि
  7. राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना,
  8. आम आदमी बीमा और
  9. मातृत्व अवकाश सहायता योजना
  10. विभिन्न योजना राशि का भुगतान हितग्राहियों के पोर्टल (samgraportal) पर पंजीकृत एवं सत्यापित बचत खातों मे किया जा रहा है।
यह भी पढ़े :  Samagra ID Download 2024: समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी जाने, प्रोफाइल देखें

इससे हितग्राही-मूलक योजनाओं में पारदर्शिता एवं योजनाओं का लाभ सुलभता से सुनिश्चित करना संभव हुआ है.

कौन बनवा सकता है समग्र आईडी 

समग्र आईडी कितने प्रकार की होती है

SSSMID समग्र आईडी Samagra Portal पर दो प्रकार की होती है :-

  1. परिवार समग्र आईडी – 8 अंको की यह आईडी पुरे परिवार को दी जाती है।
  2. सदस्य समग्र आईडी – 9 अंको की यह आईडी उन्ही परिवार के सदस्यों को दी जाती है जिनका रजिस्ट्रेशन परिवार के सदस्य के तौर पर कराया जाता है।

समग्र आईडी के लाभ

Samagra id ke fayde निम्न है –

  • राज्य में चल रही योजनाओ का लाभ, नागरिक अपनी पात्रता के अनुसार Samagra Portal पर उठा सकता है।
  • हितग्राहियो के बार-बार सत्यापन और योजनाओ के दोहरीकरण से बचा जा सकता है।
  • योजना में पात्र और अपात्र हितग्राहियो की सूचि स्पष्ट हो जाती है।
  • हितग्राही को विभिन्न योजनाओ का लाभ लेने के बार-बार आवेदन नहीं करना पड़ता।
  • बीपीएल राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आवश्यकता है।
  • स्कूलों में एडमीशन के समय समग्र आईडी (samagra id) की फोटो कॉपी स्कुल के फार्म के साथ लगाना अनिवार्य है।
  • आईडी धारक परिवार में कोई बच्चा पढ़ाई करता है तो उसे छात्रवृति प्राप्त होती है।
  • समग्र आईडी (sssmid) पेंशन धारीयो को 100% पेंशन दिलवाने में मदद करती है।
  • नए राशन कार्ड के लिए समग्र पोर्टल पर आईडी बनाने से राशन कार्ड पात्रता पर्ची बनती है।

समग्र पोर्टल पर नवजात शिशुओं का पंजीयन 

  • समग्र पोर्टल पर नजात शिशु का पंजीयन करवाना अनिवार्य है।
  • शासन द्वारा नवजात शिशुओं के लिए भी विभिन्न योजनायें चलाई जा रही है।
  • योजनाओ का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी (samgra id) होना जरुरी है।
  • समग्र आईडी पोर्टल (samagra id portal) पर जन्म का पंजीयन करने से भविष्य में पात्रता के अनुसार सीधे बच्चे को योजना का लाभ दिया जाता है।

ऐसे बनाये समग्र आईडी (Samgra id)

  • सबसे पहले samagra.gov.in आधिकारिक वेबसाइट समग्र आईडी पोर्टल पर जाना होगा।
  • परिवार को पंजीकृत करे लिंक को क्लिक करे।
  • नया पेज खुलने पर पूरा विवरण भरना होगा।
  • पूरी जानकरी भरने के बाद ‘रजिस्टर एप्लीकेशन’ पर क्लिक करे।
  • इस तरह से परिवार की समग्र आईडी (samagra id) बनाने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया samgra portal से पूरी हो जाएगी।

सम्पर्क करे – 0755-2700800 , [email protected]

Samagra ID Portal FAQ – लोगो के द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न

समग्र आईडी कैसे दिखती है?

Samgra ID में परिवार के मुख्या का नाम, परिवार की आईडी तथा परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी के साथ, सदस्य आईडी होती है।समग्र आईडी

What is SSSM ID ?

समग्र आईडी (samgra id) समग्र सामजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत दी जाती है। इंग्लिश में Samagra Samajik Sureksha Mission ID – sssm id कहते है इसलिए Smagr Id, समग्र सामजिक सुरक्षा मिशन आईडी (sssmid) के नाम में भी जानी जाती है।

समग्र परिवार आईडी कितने अंको की होती है?

सभी परिवारों को 8 अंको की परिवार आईडी जारी की जाती है, जिसमे परिवार के सभी सदस्यों की आईडी सम्मिलित होती है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment