Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » सोलर रूफटॉप योजना मध्यप्रदेश 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Solar Rooftop Yojana MP 2024: सोलर रूफटॉप योजना मध्यप्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Solar rooftop yojana 2024: भारत सरकार की सौर ऊर्जा सब्सिडी सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत अब आप विद्युत की कमी को पूरा करने के लिए आपके घर की छत पर सोलर सिस्टम लगाकर बिजली की कमी को पूरा कर सकते है। यह योजना देश के सभी राज्यों में संचालित की रही है। आज हम इस लेख में मध्यप्रदेश राज्य में रहने वाले सभी लोग कैसे सोलर रूफटॉप योजना का लाभ ले सकते है, सोलर रूफटॉप मध्य प्रदेश solar rooftop yojana mp madhya pradesh, मुख्यमंत्री सोलर योजना नवीन रजिस्टर एवं सौर ऊर्जा सब्सिडी मध्य प्रदेश तथा solar subsidy in madhya pradesh online application पूरी जानकारी दी गयी।

solar rooftop yojana mp

इस लेख के बारे में !

सोलर रूफटॉप योजना मध्यप्रदेश 2024 

Solar Rooftop Yojana Madhya Pradesh: भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली बनाने हेतु रूफटॉप सोलर योजना चलाई जा रही है सोलर पैनल घर पर लगाने से बिजली सौर ऊर्जा से चलेगी, जिससे आपका बिजली का बिल घटकर आधा रह जाएगा।सौर ऊर्जा सब्सिडी मध्यप्रदेश के तहत पहले 3 किलोवाट तक 40% की अनुदान राशि और उसके बाद 3 किलोवाट से 40 किलोवॉट के लिए 20 % तक की अनुदान राशि मंत्रालय द्वारा दी जा रही है।

सोलर रूफटॉप मध्य प्रदेश

सोलर रूफटॉप मध्य प्रदेश योजना मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा क्षेत्रांतर्गत क्रियान्वित की जा रही है इच्छुक घरेलू उपभोक्ता “स्मार्ट बिजली ऐप” के माध्यम से Solar rooftop yojana mp ऑनलाइन आवेदन करते हुए सूचीबद्ध वेंडर्स से रूफटॉप सोलर प्लांट लगवा सकते हैं । इसके लिए उन्हें निर्धारित दर के अनुसार कुल कीमत में से मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि घटाकर शेष राशि का ही भुगतान वेंडर्स को करना होगा जिसकी प्रक्रिया विद्युत वितरण कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल पर दी गई है। घरेलू उपभोक्ताओं को जानकारी दी जाती है कि सोलर रूफटॉप मध्य प्रदेश के तहत लाभ पाने के लिए वे केवल विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा निर्धारित वेंडर से ही रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाए।

यह भी पढ़े :  MP Board Class 9th 11th Time Table | कक्षा 9वीं 11वीं वार्षिक टाइम टेबल डाउनलोड

Key highlights solar rooftop yojana mp

योजना का नामसोलर रूफटॉप योजना मध्यप्रदेश
विभागऊर्जा विबाहग
किसके द्वारा शुरू किया गयाभारत सरकार
योजना का उद्देश्यसौर ऊर्जा को बढ़ावा देना एवं कम कीमत पर बिजली उपलब्ध कराना
लाभार्थीराज्य के लोग
आधिकारिक वेबसाइटrooftop.mpcz.in/uwp_rooftop2/home
केंद्र सरकार की आधिकरिक वेबसाइटsolarrooftop.gov.in

निर्धारित वेंडर्स द्वारा लगाए जाने वाले सोलर पैनल एवं अन्य उपकरण मंत्रालय के मानक एवं विनिर्देशों के अनुसार होंगे तथा इसमें बेंडर्स द्वारा रूफटॉप सोलर प्लांट का 5 साल का रखरखाव भी शामिल है। विकेंद्रीकृत नवकरणीय ऊर्जा नीति मध्यप्रदेश के तहत ऊर्जा  विकास निगम इस नीति को 15 जनवरी 2021 से पूरे मध्यप्रदेश में एक साथ लागू कर दिया गया है।

सोलर रूफटॉप मध्य प्रदेश योजना का उद्देश्य

Solar Rooftop Yojana MP का मुख्य उद्देश्य सोलर पैनल लगाकर नवकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना है। सोलर ऊर्जा का उपयोग कर घरेलू बिजली कनेक्शन में विद्युत पूर्ति करना तथा इससे लोगो के बिजली बिल में कमी आएगी।

सोलर पैनल योजना के लाभ

Rooftop Solar Policy in Madhya Pradesh: सोलर पैनल खरीदने के लिए राज्य सरकार की नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय – भारत सरकार से संपर्क किया जा सकता है. इसके लिए राज्य के कई प्रमुख शहर में ऊर्जा विभाग के कार्यालय भी बनाए गए हैं। सोलर पैनल रूफटॉप योजना पर सब्सिडी लेने के लिए आपको ऑनलाइन फार्म जमा करना होगा। रूफटॉप सौलर पैनल की आयु 25 साल होती है तथा सोलर पैनल में इस्तेमाल होने वाली बैटरी को 10 साल में एक बार ही बदलना पड़ता है और इस पर करीब 20 हजार रुपये का खर्च आता है।

  • 1 किलोवॉट वाले रूफटॉप सोलर पैनल से घर की बिजली से चलने वाली सभी जरूरतें आसानी से पूरी हो सकती है।
  • आपको अगर एक AC चलाना है तो उसके लिए 2 किलोवॉट की क्षमता का सोलर पैनल लगाना पड़ेगा।
सोलर रूफटॉप योजना

रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए बैंकों से लोन की भी सुविधा मिलती है। सरकार रूफटॉप सोलर प्‍लांट पर 30 प्रतिशत सब्सिडी देता है। बगैर सब्सिडी वाले रूफटॉप सोलर पैनल को लगाने के लिए करीब 1 लाख रुपये का खर्च आता है। कोई भी व्यक्ति सब्सिडी का फायदा उठाकर 30 से 40 हजार रुपये में रूफटॉप सोलर पैनल लगवा सकता है। राज्यों के द्वारा केंद्र सरकार के अतिरिक्त सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी दी जाता है।

सोलर रूफटॉप आवेदन आवश्यक दस्तावेज

Solar Rooftop Yojana Madhya Pradesh: सोलर रूफटॉप स्थापना कार्य हेतु घरेलू उपभोक्ताओं से आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज ऑन
लाइन अपलोड कराया जाना हैः-

  • IVRS NUMBER
  • उपभोक्ता का आधार कार्ड ।
  • वर्तमान बिजली बिल जिस पर बकाया राशि नहीं हो।
  • उपभोक्ता की फोटो ।
  • मोबाइल नंबर ।
  • उपभोक्ता की ईमेल आईडी ।

सोलर रूफटॉप के लिए सब्सिडी MP

Solar System Subsidy in MP in Hindi: निर्धारित अनुदान राशि को घटाकर सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना हेतु निर्धारित सोलर पैनल पर सब्सिडी mp कीमत का विवरण निम्नानुसार है:-

यह भी पढ़े :  समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
सरल क्र.रूफटॉप सोलर स्थापना क्षमता (किलोवाट)प्रति किलोवाट (निर्धारित राशि रु में ) बिना अनुदान के कुल कीमत (राशि रु में )कुल अनुदान (राशि रु में )अनुदान राशि घटाकर सोलर सयंत्र की कीमत (राशि रु में )
1137000 3700014800 22200
2237000 740002960044400
3337000 111000 4440066600
443980015920055720103480
553980019900063680135320
6639800 238800 71640167160
7739800 27860079600199000
883980031840087560230840
993980035820095520262680
101039800398000103480 294520
1110 से 10036700103480
12100 से 50034900103480
सौर ऊर्जा सब्सिडी मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन कैसे करें?

How to Apply for solar Subsidy in Madhya Pradesh: MP rooftop solar योजना में ऑनलाइन आवेदन आप मध्यप्रदेश विद्युत मंडल विभाग पोर्टल से कर सकते है। मध्यप्रदेश में दो विद्युत क्षेत्र है पूर्वी और पश्चिमी विद्युत क्षेत्र। दोनों क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति अपने क्षेत्र की वेबसाइट से फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है। आइये जानते है कैसे सोलर पैनल ऑनलाइन आवेदन करे। सोलर रूफटॉप सब्सिडी के लिए आपको विभागीय ऑनलाइन आवेदन भरना होगा।

mp solar rooftop

यहाँ कुछ डायरेक्ट लिंक दी गयी है जिसके द्वारा सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है।

एमपी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनीलिंक 1 
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनीलिंक 2 
एमपी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनीलिंक 3 
Solar Rooftopsolarrooftop.gov.in
DISCOM Portal Linksक्लिक करे 
Solar Roof Top Calculatorक्लिक करे 

MP Roof Top Solar Panel Application

सोलर रूफटॉप योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसकी पूरी प्रक्रिया निचे दी गयी है।

Apply for Roof Top System
  • सबसे पहले इस दी गयी लिंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद – Apply for Roof Top System लिंक पर क्लिक करे
  • अपना IVRS/Customer ID नंबर दर्ज करे
  • चेक बॉक्स पर क्लिक कर कंटीन्यू बटन पर क्लिक करे
  • सभी जरुरी जानकारी भर क्र फॉर को सब्मिट करे

Solar Rooftop Yojana MP Track Application Status

आपके द्वारा सोलर रूफटॉप का आवेदन किया गया, उसका स्टेटस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे। IVRS नंबर, मोबाइल नंबर या एप्लीकेशन नंबर के द्वारा स्टेटस देख सकते है।

APPLICATION FORM MP SOLAR ROOF TOP

स्मार्ट बिजली विद्युत वितरण कम्पनी के द्वारा आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे 

APPLICATION FORM MP SOLAR ROOF TOP

सभी जानकारी जैसे नाम, बिजली बिल की जानकारी, आधार और स्वयं का फोटो अपलोड करे।

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, जबलपुर 

Solar Rooftop Yojana MP Online Application: विद्युत कंपनी पूर्वी क्षेत्र में सोलर रूफटॉप के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है। इसके लिए आपको पूर्वी क्षेत्र में निम्न तरीके से ऑनलाइन आवेदन – mpez.co.in करना होगा।

  • सबसे पहले आपको “स्मार्ट बिजली एप“- SMART BIJLI APP को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
    Smart Bijlee – Google Play से डाउनलोड करे। 
  • ऐप इंस्टाल होने के बाद इसे ओपन करे।
  • Sign Up पर क्लिक कर, आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल अड्रेस इत्यादि दर्ज करे।
  • और रजिस्टर बटन पर क्लिक करे
  • इसके बाद योजना की सूचि खुलेगी।
  • उसमे सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन करे
  • सभी जरुरी जानकारी भर कर, दस्तावेज अपलोड कर के फार्म सब्मिट करे।
सोलर रूफटॉप योजना

अधिक जानकारी के लिए Solar Rooftop Yojana MP संपर्क करे –

यह भी पढ़े :  Mukhyamantri Swarojgar Yojana MP 2024: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

लैंडलाइन फोन नंबर : 1912

टोल फ्री नंबर : 18002331266

ईमेल अड्रेस : [email protected]

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, इंदौर 

सौर ऊर्जा सब्सिडी मध्य प्रदेश

सोलर रूफटॉप मध्य प्रदेश निर्देशों और नियमों और शर्तों को सावधानीपूर्वक पढ़ें

  1. आवेदन मालिक के नाम पर होगा अर्थात बिजली पर मुद्रित ग्राहक के नाम पर।
  2. आवेदक परिसर का मालिक या मालिक का अधिकृत व्यक्ति होना चाहिए। यदि कंपनी, ट्रस्ट, सहकारी समितियों या साझेदार फ़र्मों के नाम पर परिसर है, तो पत्राचार, कागजी कार्यो और विभिन्न समझोतेके निष्पादन आदि के लिए एक व्यक्ति को प्राधिकरण सौपा जाएगा।
  3. आवेदन/पंजीकरण के लिए, गैर- वापसीयोग्य शुल्क रु. 1000 का भुगतान नेट बैंकिंग /क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है, जो कि रिफंडेबल नहीं है।
  4. आवेदक बिजली के बिल पर छपी वैध आईवीआरएस या ग्राहक आईडी दर्ज करके आवेदन कर सकता है।

जमा करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ अनिवार्य है:-

  • (पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेन्स/ पासपोर्ट/ मतदान पहचान पत्र/ राशन पत्रिका)(
  • स्वामित्व का दस्तावेज (रजिस्ट्री / संपत्ति कर रसीद / उपक्रम / अनुबंध)।
  • वर्तमान महीने के बिल की प्रतिलिपि
  • योजनाबद्ध रेखा चित्र (सौर पीवी स्थापना)
  • आवेदक/उपभोक्ता की फोटो

नवीकरणीय ऊर्जा प्रणाली की प्रस्तावित प्रणाली

  1.  एमपीईआरसी (ग्रिड कनेक्टेड नेट मीटरिंग) विनियमन, 2015 के प्रावधानों के अनुसार होगी, जैसा कि उपभोक्ता कनेक्शन की अनुमति के लिए मध्य प्रदेश विद्युत आपूर्ति संहिता 2013 में संशोधित संशोधन के अनुसार, एमपी विकेन्द्रीकृत नवीकरणीय ऊर्जा प्रणालियों, 2016 के लिए नीति, नवंबर 2017 को संशोधित की गई और चरण -II, एमएनआरई, नई दिल्ली के कार्यान्वयन के संचालन संबंधी दिशानिर्देश 20.08.2019।
  2. अक्षय ऊर्जा प्रणाली की स्थापना के बाद, मध्य प्रदेश सरकार को डिस्कॉम या मुख्य विद्युत निरीक्षक का अधिकारी प्रचलित मानदंडों के अनुसार नवीकरणीय ऊर्जा प्रणाली का निरीक्षण करेगा। वे यह प्रमाणित करेंगे कि स्थापना आवश्यक सुरक्षा मानकों को पूरा करती है या नहीं।
  3. नवीकरणीय ऊर्जा प्रणाली की स्थापना और संचालन के दौरान हर समय, संस्थापक और मालिक यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे कि यह प्रणाली विद्युत सुरक्षा मानदंडों का पालन करती है, जैसा कि समय समय पर एमपीईआरसी / सीईए / सीईआरसी या डिस्कॉम / सरकार के सक्षम अधिकारियों द्वारा निर्धारित किया जाता है।
  4. नेट मीटरिंग व्यवस्था के तहत स्थापित ग्रिड कनेक्टेड रिन्यूएबल एनर्जी सिस्टम को एमपीईआरसी (ग्रिड कनेक्टेड नेट मीटरिंग) नियमन 2015 के अनुसार विनियमित किया जाएगा, जैसा कि समय-समय पर संशोधित किया गया है या एमपीईआरसी समय-समय पर संशोधित नियमों और आदेशों के अधीन है।
    • स्व-स्वामित्व या तीसरे पक्ष के स्वामित्व वाला हो सकता है|
    • एचटी पर 1 मेगावाट तक की व्यक्तिगत रेटेड क्षमता वाले उपभोक्ता के लिए स्वीकार्य होगा।
    • बहु मंजिला इमारतों के मामले में उपभोक्ता परिसर या सामान्य सुविधा क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा;
    • वितरण लाइसेंसधारी नेटवर्क के साथ जुड़ा होगा और प्रासंगिक मानकों और नियमों के अनुरूप सुरक्षित रूप से संचालित किया जाएगा।

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सोलर रूफटॉप योजना नवीन रजिस्टर ऑनलाइन आवेदन करे 

सोलर रूफटॉप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के ऊर्जा पोर्टल mpwzservices.mpwin.co.inया mpwz.co.in पर जाना होगा।

  • इसके बाद मेनू सेक्शन में ‘अन्य ऑनलाइन सेवाएं’ पर क्लिक करे।
  • इसमें “नवीनीकृत सोर ऊर्जा के लिए आवेदन” पर क्लिक करे।
  • निर्देशों और नियमों का पेज खुलेगा।
  • सभी नियम पढ़ कर – I have read all the instructions पर टिक करे।
  • और Agree and continue बटन पर क्लिक करे।
  • निम्न दाब उपभोक्ता के लिए आइ वी आर एस क्रमांक दर्ज कर आवेदन करे।
  • और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  •  नए पेज में एक फॉर्म खुलेगा।
  • उसमे सभी जरुरी जानकारी भरे और दस्तावेज अपलोड करे।
  • और आखरी में फार्म सब्मिट करे।

Solar Rooftop Yojana MP सम्पर्क करे:

ऊर्जा – एप Google Play  से डाउनलोड करे 

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जीपीएच कंपाउंड, पोलो ग्राउंड, इंदौर – 452003 कॉल करें 1912,0731-6700000, 0731-2426243, 0731-2421414 ईमेल [email protected]

यह भी पढ़े 

FAQ

प्रश्न: मध्यप्रदेश में छत पर सोलर रूफटॉप लगाने पर कितनी सब्सिडी मिलती है?

सरकार द्वारा 3 किलोवाट तक ले सोलर पेनल लगाने पर 40% की सब्सिडी राशि दी जाती है और उसके बाद 3 किलोवाट से 40 किलोवॉट के लिए 20 % तक सब्सिडी दी जाती है।

प्रश्न: मध्य प्रदेश में सोलर रूफटॉप से सम्बन्धित कार्यो के सम्पादन हेतु नवीनीकरण मंत्रालय की नोडल एजेन्सी कौन सी है?

मध्यप्रदेश में एमपी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी एवं एमपी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा सोलर रूफटॉप से सम्बन्धित कार्यो के सम्पादन किया जाता है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

2 thoughts on “Solar Rooftop Yojana MP 2024: सोलर रूफटॉप योजना मध्यप्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन”

Leave a Comment