Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Uttar Pradesh Govt Scheme » समाज कल्याण कोचिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदन 2023 – socialwelfareup.upsdc.gov.in

समाज कल्याण कोचिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदन 2024 – socialwelfareup.upsdc.gov.in

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

यूपी मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म उत्तर प्रदेश 2024: समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी हेतु निम्न परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किये जाते है, जिनमे अभ्यर्थियों के लिये निःशुल्क प्रशिक्षण (UP Free Coaching) के साथ-साथ मेस, छात्रावास एवं पुस्तकालय की भी व्यवस्था उपलब्ध है।

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana Registration

UP IAS Free Coaching Entrance Exam 2024

  1. छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, भागीदारी भवन, लखनऊ- 250 सीटे
  2. आदर्श पूर्व प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ (केवल महिलाओं हेतु) -150 सीटे
  3. IAS / PCS कोचिंग केन्द्र हापुड़, गाजियाबाद -200सीट[पुरूष-120 + महिला-80)
  4. संत रविदास IAS / PCS कोचिंग केन्द्र, वाराणसी-100 सीट
  5. डा0 बी0आर0 अम्बेडकर IAS / PCS परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र आगरा-100 सीट
  6. डा0 बी0आर0 अम्बेडकर IAS / PCS परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, अलीगढ़- 100 सीट
  7. न्यायिक सेवा प्रशिक्षण केन्द्र, प्रयागराज- 50 सीट

अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2024

उपरोक्त कोचिग केन्द्रों में माह नवम्बर UP IAS Free Coaching Entrance Exam की तैयारी हेतु कोचिंग सत्र संचालित किये जाने हैं। कोचिंग सत्रों में प्रवेश हेतु आवेदन करने के लिये सामान्य दिशा-निर्देश निम्नवत हैं :-

यूपी समाज कल्याण कोचिंग प्रशिक्षण की अवधि

Scholarship test for upsc coaching प्रशिक्षण (कोचिंग) की अवधि 10 माह निर्धारित है। कोचिंग सत्र माह नवम्बर से प्रारम्भ होगा।

यह भी पढ़े :  जननी शिशु सुरक्षा योजना के लाभ 2024: JSSK Yojana Benefits

UP Free Coaching अर्हता

  • कोचिंग में प्रवेश हेतु शैक्षिक, आयु संबंधी एवं अन्य आवश्यक अहततायें संबंधित परीक्षा के लिये संघ लोक सेवा आयोग /उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित अहततायें पूर्ण करना आवश्यक होगा।
  • उक्त के अतिरिक्त अभ्यर्थी को निम्न अहतायें एवं शर्ते पूर्ण करना आवश्यक होगा –
    1. उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो।
    2. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं ‘अन्य पिछड़ा वर्ग का हो।
    3. अभ्यर्थी के माता-पिता / अभिभावक की वार्षिक आय रु छः लाख वार्षिक से अधिक न हो।
    4. उपरोक्त समस्त केन्द्र आवासीय संस्था के रूप में संचालित हैं अतः अभ्यर्थी किसी अन्य शैक्षिक संस्थान में
    5. अध्ययनरत अथवा कहीं पर सेवारत न हो।
    6. सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा की कोचिंग हेतु अभ्यर्थी को अधिकतम दो अवसर ही प्राप्त होंगे।
    7. स्नातक उत्तीर्ण हो।

नोट-1  अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को कोचिंग की सुविधा केवल छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ (पुरूष हेतु) तथा आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, लखनऊ (महिलाओं हेतु) में ही है।

नोट-2 महिला अभ्यर्थियों को कोचिंग की सुविधा केवल आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, अलीगंज, लखनऊ तथा IAS / PCS कोचिंग केन्द्र, हापुड़ गाजियाबाद में ही उपलब्ध है

प्रवेश का आधार

उपरोक्त कोचिंग केन्द्र में प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर दिया जायेगा।

यूपी कोचिंग परीक्षा कार्यक्रम

योजना का नामUP परीक्षा पूर्व कोचिंग योजना (UP Free Coaching)
Also Know asScholarship test for upsc coaching 2024
आधिकारिक वेबसाइटwww.socialwelfareup.upsdc.gov.in
विभागसमाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश
आवेदन फॉर्म भरने का प्रकारऑनलाइन

नोट– प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये किसी प्रकार का भत्ता, यात्रा व्यय देय नहीं होगा।

फ्री कोचिंग ऑनलाइन पंजीयन पोर्टल पर अपलोड करने के लिए दस्तावेज सूचि 

  1. जाति प्रमाण पत्र
  2. आय प्रमाण पत्र 
  3. कक्षा 10 की अंकसूची
  4. स्नातक की अंकसूची
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. हस्ताक्षर

Niwas Praman Patra UP उत्तरप्रदेश निवास प्रमाण पत्र

कोचिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म उत्तर प्रदेश

UP IAS / PCS प्रारम्भिक परीक्षा-2024 के पूर्व कोचिंग सत्र (UP Free Coaching) में प्रवेश हेतु उपरोक्त पात्रता एवं शर्ते पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी दिनांक 08 अक्टूबर 2021 तक विभागीय वेबसाइट (www.socialwelfareup.upsdc.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा दिनांक 20 नवम्बर, 2021 समय अपरान्हु 12 बजे से 02 बजे तक होगी ।

यह भी पढ़े :  UP Vridha Pension Yojana 2024: वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, स्टेटस लिस्ट
1.ADARSH PARIKSHA PURV PRASHIKHAN KENDRA, ALIGANJ, LUCKNOWClick To Download
2.DR. B.R.AMBEDKAR PRIKSHA PURV PRASHIKSHAN KENDRA, AGRAClick To Download
3.DR. B.R.AMBEDKAR PRIKSHA PURV PRASHIKSHAN KENDRA, ALIGARHClick To Download
4.Chatrapati Shahuji Maharj Shodh Evam Prashikhan Sansthan, Bhagidari Bhawa, Gomti Nagar, LucknowClick To Download
5.GOVERNMENT IAS/PCS COACHING CENTRE, GORAKHPURClick To Download
6.GOVERNMENT IAS/PCS COACHING CENTRE, HAPURClick To Download
7.JUDICIAL SERVICES PRE EXAMINATION COACHING CENTER, PRAYAGRAJClick To Download
8.SANT RAVIDAS IAS, PCS PARIKSHA PURAV PRASHIKSHAN KENDRA, VARANASIClick To Download

यूपी समाज कल्याण फ्री कोचिंग ऑनलाइन आवेदन 

scholarship test for upsc coaching 2024 registration

UP Free Coaching
  • सबसे पहले समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की अधिकारीक वेबसाइट www.socialwelfareup.upsdc.gov.in पर जाए।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें लिंक पर क्लिक करे।
  • फॉर्म में सभी जरुरी जानकारी भर कर सबमिट एंड डॉक्यूमेंट अपलोड बटन पर क्लिक करे।
  • सभी दस्तावेजों को अपलोड कर फॉर्म को जमा करे।

अपना भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करें

यूपी फ्री कोचिंग प्रवेश पत्र-डाउनलोड

UP IAS Free Coaching Entrance Exam 2024: अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र दिनांक 15 नवम्बर 2021 को वेबसाइट (www.socialwelfareup.upsdc.gov.in) पर अपलोड कर दिये जायेगें, जिन्हें अभ्यर्थी स्वयं डाउनलोड करेंगे। इस डाउनलोडेड प्रवेश पत्र के साथ ही अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगें। अभ्यर्थी को पृथक से प्रवेश पत्र नही भेजे जायेंगे। प्रवेश पत्र में उल्लिखित परीक्षा केन्द्र पर ही अभ्यर्थी को परीक्षा देनी होगी। किसी भी अभ्यर्थी को निर्धारित परीक्षा केन्द्र से इतर परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जायेगी ।

यूपी समाज कल्याण फ्री कोचिंग प्रश्नपत्र का पाठयकम

  • प्रश्नपत्र में पूछे जाने वाले प्रश्न संबंधित परीक्षा के लिये आयोग द्वारा निर्धारित नवीनतम पाठयकम पर आधारित होंगे।
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्तव की वर्तमान घटनाएँ
  • भारत और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का इतिहास
  • भारत और विश्व का भूगोल: प्राकृतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल
  • भारतीय राजनीति और प्रशानसन: संविधान, राजनीतिक प्रणीली, पंचायती राज, लोक नीति, अधिकारों के मुद्दे
  • आर्थिक और सामाजिक विकास: सतत विकास गरीबी समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की
    पहल आदि
  • पर्यावरण परिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर ज्वलंत मुद्दे
  • सामान्य विश्रान
  • बोधगम्यता
  • पारस्परिक कौशल व संचार कौशल
  • ताकिक शक्ति और विश्लेषणात्मक क्षमता
  • निर्णय लेने और समस्या को सुलझाने की क्षमता
  • सामान्य मानसिक योग्यता
  • प्रारंभिक गणित के अंकगणित, बीजगणित, ज्यामिति और सांख्यिकी (कक्षा 10 लेवल)
  • सामान्य अंग्रेजी (कक्षा 10 लेवल)
  • सामान्य हिन्दी (कक्षा 10 लेवल)
यह भी पढ़े :  Voter ID Card Online Apply 2024: वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाये, डाउनलोड, चेक स्टेटस

यूपी फ्री कोचिंग प्रवेश परीक्षा की अवधि एवं स्वरूप

  • प्रवेश परीक्षा दो घण्टे अर्थात 120 मिनट की होगी ।
  • प्रश्नपत्र हिन्दी माध्यम में होगा।
  • 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • नकारात्मक मूल्यांकन (Negative Marking) नही होगा।

UP IAS Free Coaching Entrance Exam 2024 Result

परीक्षाफल दिनांक 27 नवम्बर 2021 को विभागीय वेबसाइट (www.socialwelfareup.upsdc.gov.in) पर प्रदर्शित किये जायेंगे है।

उत्तरप्रदेश कोचिंग प्रवेश प्रक्रिया 

प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर अनंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी काउसंलिंग हेतु समस्त मूल अभिलेखों, आवेदन पत्र के प्रिन्ट एवं रु 2000 /- कॉशनमनी के साथ संबंधित कोचिंग केन्द्र (जहां के लिये चयन हुआ है) पर उपस्थित होगा। काउंसलिंग में समस्त मूल अभिलेखों की जांच के उपरांत ही प्रवेश दिया जायेगा।

1.  आवेदन सम्बंधित सूचना
2. free choching का प्रारूप
3.  आवेदन करने हेतु हेल्प मैन्युअल 
4.  समय सारिणी कार्यक्रम
5.  प्रवेश परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम

कोचिंग सत्र का प्रारम्भ

माह 30 नवम्बर, 2021 से IAS / PCS प्रारम्भिक परीक्षा-2024 हेतु कोचिग सत्र संचालित किये जायेगा।

हेल्पलाइन नंबर : 09621650066

यह भी पढ़े 

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment