Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Uttar Pradesh Govt Scheme » Marriage Registration UP 2023: उत्तरप्रदेश विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन

Marriage Registration UP 2024: उत्तरप्रदेश विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

उत्तरप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा विवाह पंजीकरण 2024 (vivah praman patra up) ऑनलाइन करना बहुत आसान हो गया है। सरकार के द्वारा विवाह पोर्टल शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से आप मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन up के लिए पंजीकृत कर सकते है। आज हम इस लेख में उत्तरप्रदेश विवाह पंजीकरण Marriage certificate UP download online official portal. marriage registration in up online look up marriage certificate online by registration number. You can also Marriage certificate check by date and Name igrsup portal. How to check marriage certificate online in uttar pradesh and up marriage certificate in up all the complete information give in this article. यूपी विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन – Marriage Registration UP तथा marriage certificate kaise banta hai के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है।

Marriage Registration UP

Marriage Registration UP 2024 

यूपी ऑनलाइन मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। विवाह प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। जो यह प्रमाणित करता है की दो लोगो का विवाह आधिकारिक तौर पर संपन्न हुआ है। यूपी में विवाह पंजीकरण (UP Marriage Certificate) को लेकर केंद्र सरकार का नियम अगस्त 2017 से महिला कल्याण विभाग द्वारा लागू किया गया है। उत्तरप्रदेश शासन ने uttar pradesh marriage registration rules 2017 के तहत विवाह पंजीकरण अनिवार्य किया। यूपी विवाह प्रमाण पत्र (up marriage certificate) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। जो की विदेश में वीजा प्राप्ति के लिए जरुरी होता है।

यह भी पढ़े :  UP Bhagya Lakshmi Yojana 2024: भाग्य लक्ष्मी योजना आवेदन फॉर्म PDF

उत्तरप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र के लाभ 

  • पासपोर्ट प्राप्त करना
  • वीजा,
  • वर्क परमिट,
  • आपना गौत्र परिवर्तन करना आदि के लिए विवाह प्रमाण पत्र जरुरी होता है

Marriage Registration UP मूल बिंदु 

योजना का नामउत्तरप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र
विभागस्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तरप्रदेश
आवेदन फॉर्मAvailable
किसके द्वारा शुरू किया गयाउत्तरप्रदेश सरकर
योजना का उद्देश्यविवाह प्रमाण पत्र प्रदान करना
लाभार्थीविवाह के बंधन में जोड़े
आधिकारिक वेबसाइटigrsup.gov.in
वर्ष 2024-25

यूपी विवाह प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेज 

  1. पहचान प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड इनमे से कोई एक
  2. आयु प्रमाण पत्र – जन्म प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, अंकसूचि प्रमाणपत्र फोटो कॉपी
  3. निवास प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, कर्मचारी आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड
  4. दूल्हे की पासपोर्ट फोटो
  5. दुल्हन की पासपोर्ट फोटो
  6. दूल्हा और दुल्हन की शादी की फोटो
  7. वधू का आईडी प्रूफ
  8. वर का आईडी प्रूफ
  9. जन्म प्रमाण पत्र
  10. शपथ पत्र वर और वधू का अलग-अलग
  11. पहले गवाह का पहचान पत्र
  12. दूसरे गवाह का पहचान पत्र

विवाह रजिस्ट्रेशन आवेदन पत्र हेतु दिशानिर्देश

  1. विवाह आवेदन पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरा जाना अनिवार्य है।
  2. हिन्दी में मैरिज का आवेदन पत्र भरने के लिए “संरचना हिन्दी टंकण टूल”, गूगल इंडिक टूल अथवा कोई भी अन्य यूनिकोड इनेबल्ड हिंदी टाइपिंग टूल को इनस्टॉल करें अथवा संलग्न हिंदी कीबोर्ड का प्रयोग करें।
  3. आवेदन पत्र भरने से पूर्व निम्न तैयारी अवश्य कर लें-
    • नवीन पासपोर्ट साइज फोटो 40 KB से कम साइज का जे पी जी फॉरमेट में।
    • पहचान प्रमाण पत्र,आयु प्रमाण पत्र, एवं निवास प्रमाण पत्र का पीडीएफ फॉरमेट 70 KB तक की साइज में।
  4. निवास के पते में वही पता भरें, जिसका प्रमाण पत्र अपलोड कर रहे हैं।
  5. छाया चित्र, पहचान प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र को अपलोड किया जाना जरुरी है।
  6. दो गवाहों के पहचान प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र को भी अपलोड किया जाना आवश्यक है।
  7. मोहल्ला/ग्राम के विकल्प में अपने मोहल्ले/ ग्राम का नाम स्पष्ट रूप से फॉर्म में भरें।
  8. वर एवं वधू को शपथ पत्र भी अपलोड करना अनिवार्य है। शपथ पत्र के प्रारूप का लिंक निचे दिया गया है।
  9. पूर्ण विवरण भरने के पश्चात कृपया पूर्वावलोकन में भरे हुए प्रपत्र को पूर्ण रूप से भलीभांति जांच लें, यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो संबंधित विकल्प पर जाकर सही करें एवं एक बार पुनः आवेदन पत्र में पूर्ण विवरण को जांच कर पूर्ण सुरक्षित करें
यह भी पढ़े :  UP Shramik Card Download 2023: श्रमिक कार्ड ऑनलाइन उत्तर प्रदेश

 Marriage Registration in up शपथ पत्र डाउनलोड करे

 यूपी विवाह शपथ पत्र

विवाह शपथ पत्र प्रारूप up हेतु लिंक यंहा क्लिक करें

  • शपथ पत्र (marriage shapath patra) को नोटरी द्वारा प्रमाणित करने के बाद ही संलग्न (upload) करें।
  • सूचना: सभी अपलोड किये गए प्रमाण पत्र व शपथ पत्र त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र निरस्त किया जा सकता है।

Marriage Certificate Registration in UP

Marriage certificate in up online up marriage registration, यूपी विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने के लिए आपको स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तरप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट- igrsup.gov.in पर जाना होगा। यहाँ से प्रवेश करें लिंक पर क्लिक करे। Stamp And Registration Department,Uttar Pradesh की वेबसाइट पर लॉगिन हो जाओगे।

marriage certificate registration up
  • विवाह पंजीकरण ऑप्शन में ‘आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करे
  • नवीन आवेदन प्रपत्र भरें लिंक पर क्लिक करे
  • पति का विवरण भरे
  • पत्नी का विवरण फॉर्म में भरे
  • सभी जरुरी दस्तावेज, प्रमाण पत्र और शपथ पत्र अपलोड करे।
  • विवाह स्थल/पंजीकरण कार्यालय का चयन करे
  • आवेदन प्रपत्र को पूर्ण सुरक्षित करने के उपरांत आवेदन पत्र संख्या एवं पासवर्ड उपलबध होगा। कृपया आवेदन संख्या व पासवर्ड को सुरक्षित रखें। इससे आप मैरिज सर्टिफिकेट की स्थिति देख सकते है।
  • आवेदन पत्र को सब्मिट करने के पश्चात पंजीकरण शुल्क (up marriage registration fees) 10 रुपये का ऑनलाइन भुगतान हेतु सम्बंधित विकल्प का चयन करें।
  • भुगतान के पश्चात ‘भुगतान रसीद’ का प्रिंट आउट ले कर सुरक्षित रखें।

नोट: आवेदन पत्र भरने के पश्चात अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ किसी भी कार्य दिवस में आवेदन की तिथि से 30 दिन के भीतर चयनित कार्यालय में जाकर विवाह पंजीकरण कराना जरुरी है।

विवाह प्रमाण पत्र फार्म pdf up डाउनलोड करे 

विवाह पंजीकरण फॉर्म भरने के बाद

  1. आवेदन पत्र भरने के उपरान्त किसी भी कार्यदिवस पर सम्बन्धित उपनिबंधक कार्यालय में अपने सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति एवं आवेदन संख्या के साथ यूपी विवाह पंजीकरण (UP Marriage Certificate) के लिए जायें
  2. विवाह पंजीकरण कार्यालय बदलने हेतु : विवाह पंजीकरण कार्यालय का चयन करने के पश्चात एवं पूर्ण सुरक्षित करने के पश्चात केवल एक बार बदला जा सकता है| कार्यालय बदलने के लिए अपने Login: आवेदन संख्या एवं पासवर्ड से जा कर बदल सकते है।
  3. फोटो एवं अन्य प्रमाण पत्र अपलोड किया जाना आवश्यक नहीं है। पंजीकरण कार्यालय में जाकर यह कार्य सम्पादित किया जा सकता है।
यह भी पढ़े :  Ayushman Card Download UP PDF | उत्तरप्रदेश आयुष्मान कार्ड आधार कार्ड से डाउनलोड करे

How To Check Marriage Certificate Online in uttar pradesh

Marriage certificate online kaise check karen 2024: विवाह आवेदन फॉर्म का स्टेटस देखने के लिए आपको स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

  • वेबसाइट पर विवाह पंजीकरण ऑप्शन में ‘आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करे
  • प्रयोक्ता लॉगिन फॉर्म में आवेदन संख्या दर्ज करे
  • पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करे
  • प्रवेश करे बटन पर क्लिक करे
  • इस तरह आप आवेदन की स्थति देख सकते है

UP Marriage Certificate Download

विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आप igrsup की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।

up marriage certificate download
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर विवाह पंजीकरण ऑप्शन में ‘आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करे
  • प्रयोक्ता लॉगिन फॉर्म में आवेदन संख्या, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करे
  • इसके बाद प्रवेश करे बटन पर क्लिक कर लॉगिन (igrsup login) करे
  • इस तरह आप यूपी विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है

यूपी विवाह पंजीकरण सत्यापन

विवाह प्रमाण पत्र (UP Marriage Certificate) का सत्यापन करने के लिए आपको Stamp And Registration Department,Uttar Pradesh वेबसाइट (igrsup gov in) पर जाना होगा।

vivah praman patra up
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर विवाह पंजीकरण ऑप्शन में ‘विवाह पंजीकरण सत्यापन‘ लिंक पर क्लिक करे
  • विवाह पंजीकरण सत्यापन फॉर्म खुलेगा
  • प्रमाणपत्र क्रमांक संख्या दर्ज देखे बटन पर क्लिक करे
  • आप आवेदन संख्या, विवाह का दिनांक और कॅप्टचा कोड दर्ज कर भी विवाह का सत्यापन कर सकते है।

Marriage registration in up FAQ 

Q . उत्तरप्रदेश पंजीयन कैसे करे?

आप igrsup.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है.

Q. उत्तरप्रदेश विवाह पंजीकरण शुल्क कितना है?

पंजीकरण शुल्क 10 रु है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment