Vivah praman patra mp 2024 | mp marriage certificate download | marriage certificate online mp | mp online marriage certificate | विवाह पंजीयन फॉर्म pdf mp e nagarpalika | विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड mp | एमपी मैरिज रजिस्ट्रेशन | विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन पंजीकरण | मैरिज सर्टिफिकेट फॉर्म pdf mp
Vivah Praman Patra MP: मध्यप्रदेश शासन ने अब विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने की सुविधा शुरू की है। आप पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कर मैरिज सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते है। आज हम इस लेख में जानकारी देंगे की कैसे आप विवाह पंजीकरण ऑनलाइन करंगे, साथ ही इसके लिए कौन से जरुरी दस्तावेज होते है।
विवाह प्रमाण पत्र 2024
विवाह प्रमाणपत्र (Marriage Certificate) एक आधिकारिक प्रमाण पत्र होता है जिसमे दो लोगो को विवाहित होने का प्रमाण होता हैं। विवाह के नागरिक पंजीकरण करने के बाद ही एक सरकारी अधिकारी द्वारा विवाह प्रमाणपत्र जारी किया जाता है। जिसमे दो लोगो को शादी के बंधन होने का सबूत होता है।
एमपी विवाह (Madhya Pradesh) पंजीयन आप नगर पालिका में या फिर ऑनलाइन माध्यम से ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल या फिर एमपी ई नगरपालिका पोर्टल पर कर सकते है।
विवाह प्रमाण पत्र का उद्देश्य
म.प्र. विवाहों का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण नियम 23 जनवरी 2008 से संपूर्ण प्रदेश में लागू किये गये है। इन नियमों के अंतर्गत 23 जनवरी 2008 के पश्चात संपन्न हुये समस्त विवाहों का पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है। इस सेवा का उद्देश्य विवाहित जोडों को आवश्यक विवाह पंजीयन सेवा उपलब्ध कराना है ।
मैरिज प्रमाण पत्र जारी करने वाले पदाभिहित अधिकारी
ग्रामीण क्षेत्र के लिए : Marriage certificate mp gram panchayat
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत आपके आवेदन को सत्यापित करेगा। जिसकी अवधि 15 दिन होती है। ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल या जिला लोक सेवा केंद्र से आवेदन कर सकते है। या आप समग्र पोर्टल से भी विवाह पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते है – रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्लिक करे
नगरीय क्षेत्र के लिए
स्वास्थ्य अधिकारी (नगर निगम/मुख्य नगर पालिका अधिकारी) आपके आवेदन को सत्यापित करेगा। जिसकी अवधि 15 दिन होती है। आप एमपी ई नगरपालिका या ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल या जिला लोक सेवा केंद्र से आवेदन कर सकते है।
विवाह प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्यों होती है?
शादी का प्रमाण पत्र के लाभ: मैरिज सर्टिफिकेट की आवश्यकता तब होती है जब आपको यह साबित करने की जरूरत हो कि आपका विवाह किसी के साथ कानूनी रूप से संपन्न हुआ है। पासपोर्ट प्राप्त करना, वीजा, वर्क परमिट, आपना गौत्र परिवर्तन करना आदि के लिए विवाह प्रमाण पत्र (Vivah Praman Patra MP) जरुरी होता है। म.प्र.विवाहों का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण नियम 2008 ,नियम 10 (2) के तहत मध्यप्रदेश सरकार ने विवाह का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। शादी के 6 महीने के भीतर विवाह प्रमाण पत्र, जिला अध्यक्ष कार्यालय नगर पालिका से प्राप्त कर ले।
विवाह पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- वर-वधु की समग्र परिवार आईडी
- वर की पासपोर्ट फोटो
- वधु की पासपोर्ट फोटो
- दूल्हा और दुल्हन की शादी की फोटो
- वधू का आईडी प्रूफ
- वर का आईडी प्रूफ
- जन्म तारीख प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र वर और वधू का अलग-अलग
- पहले गवाह का पहचान पत्र
- दूसरे गवाह का पहचान पत्र
विवाह शपथ पत्र का फॉर्मेट PDF में डाउनलोड करे
Vivah panjiyan mp शपथ पत्र के अनुसार जिला या तहसील कार्यालय में नोटरी करवाना होगा। विवाह प्रमाण पत्र फार्म pdf mp शपथ पत्र नोटरी इसी फॉर्मेट में होना चाहिए।
विवाह शपथ पत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
एमपी विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन
Online marriage certificate mp मैरिज सर्टिफिकेट (Vivah Praman Patra MP) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको एमपी ई नगरपालिका पोर्टल (mpenagarpalika) की आधिकारिक वेबसाइट www.mpenagarpalika.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद मेनू में ‘नागरिको के लिए‘ पर क्लिक करे
- इसके बाद आवेदन सेक्शन “विवाह प्रमाणपत्र पंजीकरण आवेदन” लिंक पर क्लिक करे
- एक नयी विंडो में विवाह पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म (marriage certificate application form) ओपन होगा
- इसके बाद आप जिस भी शहर या जिले में रहते है उसे चुने
- Continue बटन पर क्लिक करे
- फॉर्म में विवाह तिथि, विवाह का प्रकार, विवाह स्थल का पता दर्ज करे
- वर तथा वधु की जानकारी, पता आदि सभी जानकारी दर्ज करे
- गवाह की जानकारी दर्जा करे
- ऊपर दिए गए दस्तावेज की सूचि में से दस्तावेज अपलोड करे
- जो भी आपने दस्तावेज अपलोड किये है उनको चेकलिस्ट करे
- फॉर्म declare कर के Continue बटन पर क्लिक करे
- विवाह पंजीकरण शुल्क का भुगतान करे
- आपका विवाह फॉर्म फाइनल सब्मिट करे।
एमपी ई नगरपालिका पोर्टल पर विवाह पंजीयन की स्थिति देखे
विवाह प्रमाण पत्र (Vivah Praman Patra MP) की ऑनलाइन स्थिति देखने के लिए आपको एमपी ई नगरपालिका पोर्टल (mpenagarpalika) पर जाना होगा।
- मेनू में ‘नागरिको के लिए‘ पर क्लिक करे
- ट्रैक स्थति ऑप्शन में “आवेदन की स्थिति की जांच/भुगतान-विवाह” लिंक पर क्लिक करे
- Check Status पेज में आवेदन क्रमांक (Application number) दर्ज करे
- Get Status बटन पर क्लिक करे
- आपके विवाह आवेदन की स्थिति ज्ञात हो जाएगी
एमपी विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड करे
MP Marriage certificate download, marriage certificate download mp मेरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए ई नगरपालिका पोर्टल पर जाना होगा।
- मेनू में ‘नागरिको के लिए‘ बटन पर क्लिक करे
- ट्रैक स्थति ऑप्शन में “download marriage certificate” लिंक पर क्लिक करे
- आपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करे
- Get certificate बटन पर क्लिक करे
- आपका विवाह प्रमाण पत्र PDF फाइल में डाउनलोड हो जायेगा।
एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से विवाह प्रमाण पत्र के लिए कैसे आवेदन करे
MP e district के माध्यम से मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाना होगा। पोर्टल के माध्यम से जिले के सभी लोग, गांव तथा तहसील के लोग आवेदन कर सकते है। आप स्वयं या लोक सेवा केंद्र पर जाकर विवाह पंजीकरण फॉर्म भर सकते है।
पोर्टल पर आवेदन करने से पहले आपको ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
पोर्टल पर पंजीकरण पात्रता की शर्तें
- ऐसा प्रत्येक नागरिक जिसके द्वारा 23 जनवरी 2008 के पश्चात हुए विवाह का पंजीयन नहीं कराया गया है।
- पक्षकारों के धर्म या जाति को विचार में लाये बिना अनुष्ठापित संपादित या संविदाकृत समस्त विवाह इसमें सम्मिलित है। वे विवाह जो किसी विधि, रूढ़ि प्रथा या परंपरा के अनुसार संपादित हो और इसमें पुर्नर्विगह भी सम्मिलित है।
- 23 जनवरी 2008 के पूर्व संपन्न विवाहों का पंजीयन इस नियम के अंतर्गत नही किया जावेगा, ऐसे विवाहों का पंजीयन पूर्व प्रचलित व्यवस्थाओं के अनुरूप कलेक्टर कार्यालय द्वारा ही किया जावेगा |
विवाह आवेदन शुल्क
Vivah Praman Patra MP प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिये वैधानिक शुल्क निम्नलिखित अनुसार देय है :-
इस सेवा के लिये प्रशासनिक शुल्क रु. 30 देय होगा। लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करने पर लोक सेवा केन्द्र के लिये निर्धारित आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से विवाह प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेज
1. आयु का प्रमाण के लिए
इसके लिये जन्म प्रमाण पत्र या हाई/हायर सेकेन्डरी की अंकसूची या अन्य जैसेः- संरपंच का प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड, जाब कार्ड आदि के आधार पर दिया गया शपथ पत्र दस्तावेज जिसमें जन्म तिथि अंकित हो।
2. विवाह का निमंत्रण पत्र/पत्रिका /विवाह अभिकर्ता द्वारा जारी प्रमाण-पत्र
3. वर और वधु के पासपोर्ट आकार के दो-दो फोटो | (इसे पदाभिहित कार्यालय को भेजा जाय)
4. वर व वधु की संयुक्त फोटो।
5. यदि विवाह किसी अधिनियम के अधीन रजिस्ट्रीकृत है या पुजारी/काज़ी/चर्च का पादरी/ आर्य समाज या किसी अन्य धार्मिक संस्था दवारा सम्पादित किया गया है तो विवाह प्रमाण-पत्र सत्यप्रति संलग्न करें ।
6. वर वधु के हस्ताक्षर और बायें हाथ के अंगूठे का निशान,विवाह सम्पादित करने वाले के हस्ताक्षर तथा साक्षी के हस्ताक्षर सहित आवेदन पत्र अपलोड करें ।
7. आधार कार्ड वर तथा वधु
विवाह प्रमाण पत्र के लिए एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आवेदन करे
एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पर विवाह फॉर्म भरे : vivah panjiyan mp पोर्टल पर विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र आवेदन करने से पहले ई डिस्ट्रिक्ट विवाह पंजीयन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट mpedistrict.gov.in पर नागरिक पंजीयन के बटन पर क्लिक कर पंजीयन कर ले। तथा लॉगिन आईडी और पासवर्ड पर प्राप्त कर ले। विवाह पंजीयन हेतु आवेदन पत्र pdf mp
mp marriage certificate form pdf डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे विवाह प्रमाण पत्र फार्म pdf mp
- पोर्टल पर प्रमाण पत्र सेक्शन में जाय
- विवाह का पंजीयन लिंक पर क्लिक करे
- विवाह पंजीयन का आवेदन पत्र Pdf, vivah panjiyan form download mp डाउनलोड करे
- उसका प्रिंट आउट निकाले
- आवेदन पत्र में सभी जरुरी जानकारी भरे
- सभी दस्तावेज की सूचि आवेदन पत्र के साथ सलग्न करे
- इसके बाद लोक सेवा केंद्र में विवाह पंजीयन का आवेदन पत्र जमा करे।
- 15 दिनों के भीतर आपका विवाह प्रमाण पत्र लोक सेवा केंद्र से विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड mp प्राप्त कर ले।
यह भी पढ़े
- समग्र आईडी डाउनलोड करे
- मध्यप्रदेश जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन पंजीयन
- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री बागवानी तथा खाद्य प्रसंस्करण योजना
- ट्रॅक्टर अनुदान MP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन