Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » DTE MP Counselling 2023 : B.E/ B.Tech, MBA, Diploma एडमिशन, दिनांक (dte.mponline.gov.in)

DTE MP Counselling 2024 : B.E/ B.Tech, MBA, Diploma एडमिशन, दिनांक (dte.mponline.gov.in)

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

तकनिकी शिक्षा संचालनालय मध्यप्रदेश शासन (Directorate Of Technical Education -MP) विभाग, डीटीई एमपी ऑनलाइन (dte mp online) पोर्टल से विभिन्न तकनिकी विषयो (Technical Subject) में छात्रों की कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराई जाती है। DTE MP Counselling 2024 के बारे में जानकारी आपको उपलब्ध होगी। इस लेख में m.p. dte counselling registration 2024 के बारे में महत्वपूर्ण जारकारी दी गयी है। m.p. online counselling choice filling एवं dte mp counselling college list निचे दी गयी है।

DTE Counselling Registration

COVID-19 महामारी के कारण पिछले साल तकनीकी प्रवेश निदेशालय (डीटीई), मध्य प्रदेश ने सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सितंबर माह से आधिकारिक वेबसाइट पर शुरूकिया था। लेकिन इस साल 2024 में  DTE कॉलेज कॉउंसलिंग -DTE MP Counselling जुलाई-अगस्त माह में आयोजित की जाएगी। लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। dte.mponline.gov.in वेबसाइट पोर्टल की अपडेट इस आर्टिकल में दी जाएगी। इसके लिए इस लेख को विजिट करते रहे। 

इस लेख के बारे में !

DTE MP Online Counselling Session 2024-25

तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं (mp dte) में नवीन सत्र का शुभारंभ (DTE MP Counselling)

  • प्रथम वर्ष Engineering में प्रवेश JEE Mains तथा एमपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा परिणाम के आधार पर होगा।
  • प्रथम वर्ष Diploma में प्रवेश के लिए हाई स्कूल परीक्षा परिणाम को आधार माना जाएगा।
  • सर्वप्रथम आवेदक वेबसाइट में दिए गए “काउंसलिंग के लिए कोर्स चुने” विकल्प का चयन कर आगे बढ़ें।
  • अर्हकारी परीक्षा जैसे – 10वी. / 12वी. / डिप्लोमा / स्नातक परीक्षा के आधार पर काउंसलिंग में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के समय काउंसलिंग हेतु रोल न. प्राप्त होगा, जिसकी सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
  • यदि आप काउंसलिंग हेतु प्राप्त रोल न. भूल गए हैं तो Forgot ? Get Your registered counselling rollno लिंक पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं |
यह भी पढ़े :  MPTAAS Awas Yojana Scholarship 2024: एमपी स्कॉलरशिप आवास योजना ऑनलाइन आवेदन,

Important Dates: DTE MP Counselling 2024

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनअगस्त 2024
College Choice Fillingअगस्त 2024
TFW, First Roundअगस्त 2024
Second Roundसितम्बर 2024
CLC (College Level Counseling)सितम्बर 2024

Key highlights DTE MP Online Counselling 

कॉउन्सेल्लिंग का नामDTE MP Online Counselling 2023
शैक्षणिक सत्र2023-24
विभागतकनिकी शिक्षा संचालनालय मध्यप्रदेश शासन
योजना का उद्देश्यकॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न कराना
पोर्टल का नामdte mponline
आवेदन फॉर्मAvailable
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन
लाभार्थीदेश के सभी छात्र
आधिकारिक वेबसाइटdte.mponline.gov.in

महत्वपूर्ण सूचना लेटेस्ट अपडेट्स

सत्र 2024-25 हेतु छात्रों के लिए दिशा निर्देश।Click Here
डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम हेतु काउंसलिंग समय सारिणी |Click Here
डिप्लोमा पाठ्यक्रम (MOM, BCC, Film Tech. & TV Production) हेतु काउंसलिंग समय सारणी |Click Here
डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर/एकलव्य योजनान्तर्गत डिप्लोमा हेतु काउंसलिंग समय सारणी |Click Here
बी.एच.एम.सी.टी., इंटीग्रेटेड एम.सी.ए., इंटीग्रेटेड एम.बी.ए, फार्म डी पाठ्यक्रम हेतु काउंसलिंग समय सारिणी |Click Here

DTE MpOnline रजिस्ट्रेशन कैसे करे

MP Online dte mp registration 2024 पोर्टल पर ऐसे करे :-

  • सबसे पहले ऑफिसियल DTE MP Online वेबसाइट पोर्टलdte.mponline.gov.in/portal/services/onlinecounselling/counshomepage/home.aspx पर जाना होगा।
  • इसके बाद कॉउंसलिंग कोर्स के अंतर्गत अपना कोर्स चुने और क्लिक करे।
  • आवेदन करे पर क्लिक करे।
  • इसके बाद जरुरी जानकारी दर्ज कर फॉर्म को जमा करे।

रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  1. कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं की अंकसूची
  2. जाति प्रमाण
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. आधार कार्ड
  6. मोबाइल नंबर
  7. ईमेल आईडी
  8. पासपोर्ट फोटोग्राफ

रजिस्ट्रेशन अथवा चॉइस फिलिंग की पावती प्रिंट करें (online receipt reprint dte mp)

  • इसके लिए आप DTE MP की वेबसाइट पर जाए।
  • क्विक लिंक्स में रजिस्ट्रेशन अथवा चॉइस फिलिंग प्रिंट पर क्लिक करे।
  • अपना कोर्स चुने।
  • रोल न. / आवेदन क्र. प्रविष्ट करे।
  • जन्म तिथि (DD/MM/YYYY) इंटर करे।
  • Answer दे
  • और Submit बटन पर क्लिक करे।
यह भी पढ़े :  मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना 2024 स्टेट्स, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन

चेक कैंडिडेट स्टेटस (DTE MP counselling Seat Allotment)

  • सबसे पहले तकनीकी शिक्षा संचालनालय (म.प्र.) – ऑनलाइन ऑफ कैम्पस काउंसलिंग, DTE MpOnline Portal पर जाना होगा।
  • इसके बाद चेक कैंडिडेट स्टेटस (check candidate status mp dte) पर क्लिक करे।
  • वर्ष चुने।
  • आपने जिस कोर्स में प्रवेश लिया उसे चुने।
  • रोल न. / आवेदन क्रमांक प्रविष्ट करे।
  • Answer दे।
  • और GET Details पर क्लिक करे।

अलॉटमेंट लेटर प्रिंट करे (dte mp online print allotment letter)

आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल डीटीई एमपी ऑनलाइन पर चेक कैंडिडेंट स्टेटस लिंक पर क्लिक करे। अपना कोर्स चुने, रोल न. / आवेदन क्र दर्ज करे। इसके बाद Answer कॅप्टचा कोड दर्ज कर, Get Details बटन पर क्लिक करे। आपकी सभी जानकारी ओपन होगी। प्रिंट अलॉटमेंट लेटर पर क्लिक करे।

DTE.mponline.gov.in college list

तकनीकी शिक्षा संचालनालय (Madhya Pradesh), ऑनलाइन ऑफ कैम्पस काउंसलिंग -अवेलेबल सीट चार्ट्स एवं कॉलेज देखने के लिए निम्न प्रक्रिया है:-

  • आधिकारिक वेबसाइट डीटीई एमपीऑनलाइन (Directorate Technical Education) वेबसाइट पर जाये।
  • मेनू में संस्थाओ की जानकारी पर क्लिक करे।
  • आप सीट चार्ट्स, संस्थाओ की कुल प्रवेश क्षमता, प्रवेश पश्चात रिक्तिया, आवंटन के बाद रिक्तिया एवं कॉलेज लिस्ट देख सकते है।

एमपी डीटीई कोउन्सेल्लिंग सामान्य निर्देश

  1. पंजीयन हेतु अभ्यर्थी स्वयं का विशेष मोबाईल नंबर तथा ई-मेल आईडी तैयार रखें।
  2. प्रत्येक कार्यवाही उपरांत ऑनलाइन प्रिन्ट अवश्य प्राप्त करें। काउंसलिंग संबंधी समस्त ईमेल / एसएमएस सुरक्षित रखें।
  3. शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग /एटीएम कार्ड /डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
  4. उक्त सुविधा न होने पर एम.पी.ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क पर नगद भुगतान द्वारा भी किया जा सकता है।
  5. प्राथमिकताक्रम चयन (Choice Filling) उपरांत Submit करने के लिये नगद भुगतान के विकल्प के उपयोग करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अपनी सुविधानुसार प्राथमिकताक्रम का चयन (Choice Filling) कर सेव (Save) कर लें, तत्पश्चात्‌ ही एम.पीऑनलाइन के कियोस्क पर जाकर नगद भुगतान कर ऑनलाइन रसीद प्राप्त करें।
  6. किसी भी अनजान व्यक्ति, एजेंट /दलालों को अपने दस्तावेज / फोटोकापी न दें।
  7. प्रवेश नियम व काउंसलिंग प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी dte.mponline.gov.in पर उपलब्ध है जिसका अभ्यर्थी सूक्ष्मता से अध्ययन कर काउंसलिंग में सम्मिलित हों।
  8. विस्तृत समय-सारणी एवं अधिकृत सहायता केन्द्रों की सूची आदि काउंसलिंग वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
  9. संस्था अथवा अभ्यर्थी द्वारा मिथ्या या गलत जानकारी के आधार पर या सुसंगत तथ्यों को छिपाकर प्रवेश प्राप्त किया है अथवा दिया गया है तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा ऐसे समस्त प्रवेश निरस्त किये जायेंगे तथा ये स्थान रिक्त रहेंगे।
यह भी पढ़े :  Patrata Parchi form download: नविन पात्रता पर्ची बनवाने हेतु आवेदन पत्र pdf फॉर्म डाउनलोड

अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों हेतु महत्वपूर्ण सुझाव एवं सावधानियाँ

  • किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थी द्वारा संस्था में मूल दस्तावेज जमा नहीं किये जाने है परंतु स्थानान्तरण एवं माईग्रशन के मूल प्रमाण पत्र जमा करने होंगे यदि अभ्यर्थी अन्य मूल-दस्तावेज जमा किये जाते है तो सम्पूर्ण जवाबदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी।
  • आवंटित संस्था में प्रवेश के समय आवश्यक दस्तावेजों की केवल फोटो-प्रति ही जमा करनी हैं।
  • काउंसलिंग में पंजीयन (Registration) के लिये ईमेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर पूर्व से निर्धारित कर लेवें।
  • काउंसलिंग पंजीयन, प्राथमिकता चयन, आवंटन एवं संस्था में रिर्पोटिंग इत्यादि संबंधी आवश्यक निर्देश उक्त ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर ही भेजे जावेगें |
  • अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित एवं विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त संस्थानों की सूची वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थी तदानुसार ही प्रवेश की कार्यवाही संपादित करें।
  • अभ्यर्थी अपना प्रवेश संबंधी विवरण काउंसलिंग वेबसाइट पर “चेक केंडिडेट स्टेटस” (Check Candidate Status) लिंक से अवश्य सुनिश्चित करें।
  • शुल्क के विवरण हेतु प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति, मध्यप्रदेश भोपाल की वेबसाइट www.afrcmp.org देखें ।

DTE MP College List पाठयक्रमों को सूची

स.क्र.पाठयक्रम का नाम
1इंजीनीयरिंग डिप्लोमा (Engineering Diploma)
2डिप्लोमा पाठ्यक्रम (फिल्म टेक्नॉलाजी एण्ड टी-व्ही. प्रोडक्शन (सिनेमेटोग्राफी), मॉडर्न आफिस मैनेजमेंट एवं ब्यूटी कल्चर एण्ड कॉस्मेटोलाजी)
3डिप्लोमा पाठयक्रम (डॉ.बाबा साहब अम्बेडकर , एकलव्य योजनान्तर्गत)
4बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech)
5बैचलर ऑफआर्किटेक्चर (B.Arch)
6बी. / डी. फार्मेसी (B.Pharmacy/D.Pharmacy)
7बैचलर इन होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टैकनालॉजी (BHMCT)
8फार्म-डी (Pharm-D)
9एकीकृत एम.बी.ए (IIMBA)
10एकीकृत एम.सी.ए (IIMCA)
11लेटरल एण्ट्री (बी.ई. /बी.फाम॑सी) (तृतीय सेमेस्टर) (LT BE/B.Pharmacy 3rd Semester)
12एम.सी.ए. (MCA)
13एम.बी.ए. (MBA)
14एम.टेक-एम.ई. (M.Tech/ME)
15एम.फार्मसी (M.Pharmacy)
16एम.आर्कीटेक्चर (M.Arch)
17फार्म-डी (पी.बी.) (Pharm-D PB)

DTE MP Counselling 2024 Course

तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं में संचालित ग्रेजुएट कोर्स, Post Graduate Course, डिप्लोमा कोर्स, Intigrated Course के लिए प्रवेश दिया जाता है।

Graduate Course List

Bachelor of ArchitectureApply Online
dte mp Bachelor of technology (B.E/ B.Tech Admission 2023)
Bachelor/Diploma of Pharmacy
Bachelor of Hotel Managment & Catering Technolgy
Bachelor of Planing
Lateral Entry (BE/BPHARMA)

Post-Graduate Course List

Master of Business AdministrationApply Online
Master of Computer Application
मास्टर of Pharmacy
Master of Engineering/Technology
Master of Architecture

Diploma Course List

MP Polytechnic Admission 2024: पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में सत्र 2024-25 हेतु पीपीटी परीक्षा (PPT Exam) के स्थान पर अर्हकारी परीक्षा 10वी के आधार पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करे।

Lateral Entry (ITI to Diploma)Apply Online
DIPLOMA UNDER DR. BABA SAHEB AMBEDKAR SCHEME (SC Candident)
DIPLOMA UNDER EKLAVYA SCHEME (ST Candident)
Engineering Diploma
Diploma Non-PPT

Integrated Course

ntegrated MBAApply Online
Integrated MCA
Pharmacy Pharm.D.

DTE MP College प्रवेश प्रक्रिया

एमपी बीटेक प्रवेश के दो बार कॉउंसलिंग होगी। पहली कॉउंसलिंग जेईई मेन योग्य उम्मीदवारों के लिए है। दूसरे चरण की काउंसलिंग में खाली सीटों को अर्हक परीक्षा के अंकों के आधार पर भरा जाएगा। एमपी बीटेक प्रवेश के दूसरे दौर के बाद एक आंतरिक शाखा स्लाइडिंग राउंड और एक कॉलेज लेवल की काउंसलिंग होगी। मध्य प्रदेश स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करता है। DTE JEE  Main Result और योग्यता परीक्षा के अंकों के आधार पर राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश देता है।

DTE MP Online FAQ

मध्यप्रदेश DTE MP Counselling का आधिकारिक पोर्टल का नाम क्या है ?

तकनिकी विषयो के लिए ऑनलाइन प्रवेश के लिए dte.mponline.gov.in पोर्टल पर जाए।

DTE MP Counselling की तारीख क्या है?

कक्षा 12 वी की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद कॉलेज प्रवेश Counselling प्रक्रिया शुरू होती है।

यह भी पढ़े 

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

2 thoughts on “DTE MP Counselling 2024 : B.E/ B.Tech, MBA, Diploma एडमिशन, दिनांक (dte.mponline.gov.in)”

Leave a Comment