अतिथि शिक्षक पोर्टल मप | GFMS Portal 2024 | मप अतिथि शिक्षक लिस्ट | अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली | मप एजुकेशन पोर्टल अतिथि शिक्षक लिस्ट | अतिथि शिक्षक मानदेय 2024 | अतिथि शिक्षक भर्ती online | Atithi shikshak scorecard Download MP atithi shikshak portal | atithi shikshak latest news की जानकारी के लिए एवं atithi shikshak salary तथा atithi shikshak vacancy की जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है। Atithi teacher पोर्टल पर atithi shikshak bharti के लिए MP Guest Faculty Teacher Vacancy Registration Form 2024 ऑनलाइन शुरू हो चुके है। Atithi shikshak guest faculty का gfms portal ऑनलाइन फॉर्म atithi shikshak form कैसे भरे, स्टेप By स्टेप atithi shikshak prabandhan pranali portal के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है।
Guest Faculty Managment System (GFMS) Provide the Services to Applicant register online, check vacancies block wise, download score card and many more. Madhya Pradesh Guest Faculty Portal run by the Shiksha Vibhag MP.
MP School Guest Teacher Vacancy 2024 | guest teacher vacancy in mp | अतिथि शिक्षक पोर्टल पर पंजीयन कैसे करे एवं जिलेवार अतिथि शिक्षक की रिक्तिया देखने के लिए जीएफएमएस Portal पर देखे, अथिति शिक्षक मानदेय और भी बहुत सी जानकारीया आपके लिए इस लेख में दी गयी है। इसलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।
Atithi Shikshak News: अतिथि शिक्षक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 की प्रक्रिया gfms पोर्टल, गेस्ट टीचर एजुकेशन पोर्टल पर शुरू हो चकी है। पात्र अभियार्थी अपना ऑनलाइन पंजीयन करे।
अतिथि शिक्षक पोर्टल GFMS faculty portal पर अतिथि शिक्षक भर्ती 2024 पंजीयन, शिक्षक के 22 से 25,000 पदों पर भर्ती की जा रही है आवेदक शासकीय विद्यालयों में से आवेदन कर सकते है।
The Online Guest Faculty system provides the certificate for qualified applicants to teach the government student. Guest Faculty Portal register and save record the eligible teacher.
GFMS Portal 2024 Atithi Shikshak Bharti portal
मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग के द्वारा अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली (guest teacher management system) – मध्यप्रदेश गेस्ट फेकल्टी पोर्टल (madhya pradesh guest faculty portal) शुरू किया है। Atithi shikshak panjiyan पोर्टल के माध्यम से अतिथि शिक्षकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के साथ निम्न सुविधाएं दी जाती है।
- गेस्ट टीचर एजुकेशन पोर्टल नए आवेदन पंजीयन के लिए यहाँ क्लिक करें
- संभावित रिक्तियाँ – जिले-वार, ब्लॉक-वार, विषय-वार, अपने निवास के आस-पास के शालाएँ व उनमे संभावित रिक्तियाँ
- अभ्यार्थी अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
- अतिथि शिक्षक मानदेय भुगतान की स्थिति देखें
- अपने मानदेय भुगतान पर्ची डाउनलोड करें
- शाला का डाइसकोड देखें और प्रोफ़ाइल देखें
- कार्यरत अतिथि शिक्षको की सूची- gfms portal 2024 25 जिलेवार, ब्लॉक-वार देखे।
अतिथि शिक्षक भर्ती सत्र 2024-25
लोक शिक्षण संचनालय, भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा सत्र 2024-25 के लिए लगभग 15 से 20,000 हजार अतिथि शिक्षकों की भर्ती (MP Atithi Shikshak Bharti) की जाएगी। वे सभी आवेदक जिन्होंने अतिथि शिक्षक पोर्टल पर पंजीयन करके अपना आवेदन सत्यापित करा लिया है। सत्यापित स्कोरकार्ड के अनुसार शासकीय स्कूलों में अतिथि शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दे सकते है। इसके लिए आवेदक को सत्यापित स्कोरकार्ड के साथ सम्बंधित रिक्त पद स्कुल में आवेदन करना होगा।
पोर्टल से सम्बंधित तकनिकी कारणों से पहले दिए गए विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था निर्देश की समय-सारणी में संशोधन किया गया है।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था।
शैक्षणिक सत्र में सरकारी विद्यालयों में सह-अकादमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की तिथि में वृद्धि की गयी है।
GFMS Portal MP Guest Teacher Bharti 2024 समय सारणी संशोधित तारीख
रिक्तयों का अपडेशन | |
अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण – जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध है एवं पद रिक्त है | |
अतिथि शिक्षक पोर्टल पर रिक्तिया प्रदर्शित होगी | |
विद्यालय में आवेदन फॉर्म स्कोरकार्ड के साथ जमा करना | |
एस.एम.डी.सी की बैठक | |
संबंधित विद्यालय में आमंत्रण एवं जोइनिंग दी जाएगी |
MP अतिथि शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन पढ़े – Click Here
MP अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 की पूरी जानकारी जैसे रिक्तियाँ जिलेवार, ब्लॉकवार, विषयवार एवं स्कुल डाइस कोड, प्रोफाइल कम्प्लीट इनफार्मेशन के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे। अतिथि शिक्षक भर्ती की अपडेटेड जानकारी के लिए
GFMS Portal महत्वपूर्ण लिंक |
---|
अतिथि शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन |
CM Rise School Guest Teacher Vacancy |
अतिथि शिक्षक ब्लॉकवार खाली पद देखे – क्लिक करे |
जिले-वार रिक्तियाँ देखे – क्लिक करे |
विषय-वार रिक्तियाँ देखे – क्लिक करे |
गेस्ट टीचर एजुकेशन पोर्टल आधिकारिक संशोधित आदेश देखे – क्लिक करे |
अतिथि शिक्षक भर्ती आधिकारिक आदेश देखे – क्लिक करे |
सीएम राइज विद्यालयों (CM Rise School) में भी विषय शिक्षकों के रिक्त पदों हेतु इसी आदेश के अनुसार अतिथि शिक्षकों को भर्ती किया जायेगा। पात्रता रखने वाले सभी आवेदक सीएम राइज स्कुल में आवेदन कर सकते है।
शिक्षक पोर्टल निर्देश 2024 New
- आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि 7 सितंबर है
- ऐसे आवेदक जिनको शैक्षणिक योग्यता में बदलाव नही करना है, वे आवेदन अनलॉक नही करें।
- जो आवेदक अपने स्कोर कार्ड में अपनी योग्यता बढ़ाना चाहते वे योग्यता अपडेट कर सकते है।
- नवीन पंजीयन तथा पूर्व पंजीकृत आवेदन के सत्यापन कार्य पोर्टल पर प्रारंभ है।
अतिथि शिक्षक रजिस्ट्रेशन तारीख 2024
शिक्षक gfms portal में नवीन पंजीयन, पूर्व पंजीकृत, आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा आधार-KYC संबंधी कार्य -> सितंबर तक (Updated)
आवेदक द्वारा दर्ज की गई जानकारी का संकुल प्राचार्य द्वारा जीएफएमएस पोर्टल पर सत्यापन -> जुलाई तक (Updated)
नए आवेदन पंजीयन 2024 के लिए – यहाँ क्लिक करें |
अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली स्कोरकार्ड डाउनलोड 2024 – क्लिक करे |
पहले से पंजीकृत अतिथि शिक्षक लॉगिन कर स्कोर कार्ड अपडेट करे – क्लिक करे |
पासवर्ड भूल गए रिकवर करने के लिए – क्लिक करे |
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश आदेश
शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था हेतु ऑनलाईन अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है। अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन, आधार-KYC, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा सत्यापन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। पोर्टल पर पंजीकरण एवं सत्यापन की प्रक्रिया की जाएगी।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सीएम राईज विद्यालयों में अकादमिक के अतिरिक्त सह-अकादमिक स्टॉफ गेस्ट टीचर भी शामिल है। सह-अकादमिक अतिथि शिक्षक स्टाफ के रिक्त पद के विरूद्ध अतिथि शिक्षक की व्यवस्था atithi shikshak पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। सह-अकादमिक पदों के लिये निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के आधार पर जनरेट होने वाले स्कोर कार्ड की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।
GFMS Portal 2024 पर नया रजिस्ट्रेशन करे
नवीन आवेदक पोर्टल पर प्रदर्शित समस्त जानकारी दर्ज करेंगे तथा आधार-KYC करने के उपरांत्त आवेदन को संकुल प्राचार्य से सत्यापित कराया जाए, जिससे स्कोर कार्ड जनरेट हो सके।
पहले से पंजीकृत आवेदन में KYC तथा सत्यापन
Atithi shikshak आवेदक जिनकी जानकारी सत्यापित नहीं है, वे लॉगिन करने के बाद अपनी जानकारी में संशोधन कर सकते है। संशोधन के उपरांत आवेदन को संकुल प्राचार्य से सत्यापित अवश्य कराया जाए जिससे की स्कोर कार्ड जनरेट हो सके।
अतिथि शिक्षक आधार eKYC करे – क्लिक करे
समग्र आईडी से Aadhaar कार्ड लिंक कैसे करे कम्प्लीट जानकारी के लिए – क्लिक करे
समग्र आईडी से आधार KYC करना जरुरी है – क्लिक करे
पूर्व से सत्यापित आवेदन (जिनके स्कोर कार्ड उपलब्ध है) में संशोधन
ऐसे आवेदक जिनकी जानकारी सत्यापित है, उनको आवेदन को अनलॉक करना होगा। अनलॉक प्रक्रिया में आवेदन में दर्ज मोबाईल पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसको दर्ज करने के बाद आवेदन अनलॉक हो जाएगा। अनलॉक होने के पश्चात् आवेदक अपनी जानकारी में आवश्यक संशोधन कर सकते है। यह ध्यान रखा जाए कि संशोधन के उपरांत आवेदन को संकुल प्राचार्य से सत्यापित कराया जाए जिससे की स्कोर कार्ड जनरेट हो सके।
अपनी शैक्षणिक योग्यता अपडेट अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड अपडेट करने के लिए – क्लिक करे
आवेदन अनलॉक करने की कार्यवाही केवल वे आवेदक करें, जो पोर्टल पर पहले से रेजिस्टर्ड है एवं जिन्होंने नवीन शैक्षणिक योग्यता अर्जित की है, तथा अपनी नयी योग्यता को स्कोर कार्ड में जोड़ना चाहते है।
- अनलॉक की प्रक्रिया में सबसे पहले GFMS Portal पर यूजरनाम और पासवर्ड से लॉगिन करें
- अनलॉक हेतु ओटीपी मोबाइल पर प्राप्त होगा।
- ओटीपी को सत्यापित कर आवेदन अनलॉक करे।
- अनलॉक आवेदन में अपनी नयी योग्यता दर्ज करे
- अपने संकुल प्राचार्य से नयी योग्यता सत्यापित करे
- लॉगिन कर स्कोर कार्ड डाउनलोड करे।
Atithi Shikshak Update Mobile Number Online
ऐसे आवेदक जिन्होंने पूर्व में पंजीयन कर रखा है एवं जिनके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर खो गया है या किसी कारण वश मोबाइल नंबर बंद हो चूका है। वे सभी अपना नया मोबाइल नंबर GFMS पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेट कर सकते है।
- इसके लिए आवेदक को सर्वप्रथम GFMS Portal लिंक पर क्लिक– gfms.mp.gov.in/Application/Public/CheckExistingMobileNumber.aspx करना होगा।
- Mobile Update फॉर्म में पूर्व में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करे
- कॅप्टचा कोड दर्ज कर Proceed बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपका आधार नंबर दर्ज करे
- OTP द्वारा Authenticate करे बटन पर क्लिक करे।
- ओटीपी दर्ज करे, इसके बाद नया मोबाइल नंबर दर्ज करे
- नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा।
अतिथि शिक्षक पोर्टल (Atithi Shikshak Portal)
Madhya pradesh guest faculty portal 2024 का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की जानकारी का मेनेजमेंट रखना है। इससे शिक्षकों को सही स्कुल चुनने और कार्य करने में मदद मिलती है। gfms guest faculty पोर्टल के माध्यम से सभी सेवाएं ऑनलाइन मिलती है। इससे कोई भी शिक्षक ऑनलाइन अपनी जानकारी देख सकता है। मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग से सबंधित और भी जानकारी अतिथि शिक्षक पोर्टल मप पर उपलब्ध होती है।
- CM Rise School Vacancy Choice Filling 2024
- मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल
- शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024
- खेलो इंडिया योजना
- कौशल विकास योजना
- डिजिटल इंडिया योजना
- राज्य ओपन परीक्षा फार्म
- एमपी बोर्ड टाइम टेबल
- एमपी स्कालरशिप फॉर्म
- कौशल विकास प्रशिक्षण योजना 2024
- RTE Portal MP निशुल्क प्रवेश ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2024
- संबल योजना 2.0 पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Atithi Shikshak योजना के मुख्यबिंदु
योजना का नाम | अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली |
विभाग | शिक्षा विभाग |
पोर्टल | GFMS Portal 2022 |
सत्र | 2022-23 |
राज्य | मध्यप्रदेश |
रजिस्ट्रेशन फॉर्म | Available |
आवेदन | ऑनलाइन |
योजना का उद्देश्य | अतिथि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया |
लाभार्थी | शिक्षक |
आधिकारिक वेबसाइट | www.gfms.mp.gov.in |
अतिथि शिक्षक पात्रता
MP Atithi Shikshak मध्यप्रदेश गेस्ट फेकल्टी के मापदंड निम्न है :-
- कक्षा 12 के साथ D.Ed
- स्नातक के साथ B.Ed /D.Ed
- स्नातकोतर के साथ B.Ed या D.Ed
- इंजीनियरिंग डिग्री
Atithi Shikshak Document (अथिति शिक्षक दस्तावेज)
- आधार कार्ड
- समग्र सदस्य आईडी
- समग्र परिवार आईडी
- कक्षा 10 वीं अंकसूची
- कक्षा 12 वीं अंकसूची
- स्नातक मार्कशीट
- स्नातकोत्तर डिग्री (यदि हो तो)
- कम्प्यूटर सर्टिफिकेट (यदि हो तो)
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट फोटो
- मोबाइल नंबर
समग्र आईडी क्या होती है और इसके प्रमुख फायदे
MP अतिथि शिक्षक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
MP Guest Faculty Registration Form 2024: Atithi Shikshak Panjiyan करने के लिए आपको सबसे पहले अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली पोर्टल www.gfms.mp.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसकी प्रक्रिया निम्न है –
- इसके बाद मेनू में ‘ऑनलाइन सेवाएं’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- ‘नए आवेदन पंजीयन के लिए यहाँ क्लिक करें‘ लिंक पर क्लिक करे
- एक नया पेज ‘REGISTER APPLICATION -GENERATE OTP TO VERIFY APPLICANT’ खुलेगा।
- उसमे अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर, Generate OTP बटन पर क्लिक करे।
- ओटीपी दर्ज कर सत्यापित करे।
- इसके बाद Personal Details में आपना नाम, जन्म तारीख, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर आदि जानकारी भरना होगा।
- समग्र आईडी की जानकारी दर्ज करे एवं आधार KYC करे।
- इसके बाद ‘Correspondence Address Details’ में आप वर्तमान में जहा रहते हो वहा का पता।
- Permanent Address में अपना स्थाई पता दर्ज करे।
- अगर आपका Correspondence Address और Permanent Address एक ही है तो आप Same as Correspondence Addres चेक बॉक्स को क्लिक करे।
- इसके बाद सेव बटन को क्लिक करे।
- आपका gfms portal 2024 पर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
- आपके मोबाइल नंबर पर यूजरनाम और पासवर्ड भेज दिए जायेंगे।
- इन्हे संभल कर रखे।
Guest Teacher Vacancy Registration 2024
GFMS Portal अतिथि शिक्षक लॉगिन कर सत्यापन करे
- अब अतिथि शिक्षक पोर्टल पर दाई और ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करे।
- लॉगिन में आपना Username और password दर्ज करे।
- स्लाइड बटन को slide it करे।
- इसके बाद Login बटन पर क्लिक करे।
- अब आपकी सभी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दर्ज करे।
- आधार कार्ड और समग्र आईडी दर्ज कर सत्यापित करे।
अपने जिला शिक्षा केंद्र पर वेरीफाई करवाये
Atithi Shikshak MP gfms Portal 2024 पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड और सभी दस्तावेज लेकर जिला शिक्षा केंद्र या संकुल केंद्र में जाना होगा। वहां आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा। सत्यापन के पश्चात आप किसी भी सरकारी स्कुल में जहां रिक्त पद है जोइनिंग ले सकते है। आपको वेरिफिकेशन स्लिप दी जाएगी उसे संभल कर रखे।
अतिथि शिक्षक आपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करे
Atithi Shikshak scorecard – स्कोर कार्ड डाऊनलोड करने के लिए आपको यूजरनाम और पासवर्ड के द्वारा Login करना होगा – स्कोर कार्ड लॉगिन करने के बाद ही डाउनलोड होगा। लॉगिन करे
- GFMS Portal पर ‘अभ्यार्थी अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें’ लिंक पर क्लिक करे।
- VIEW GUEST FACULTY SCORE CARD पेज खुलेगा।
- फॉर्म में अपना आधार नंबर, यूजरनाम दर्ज करे
- कॅप्टचा कोड दर्ज कर
- My Guest faculty score card बटन पर क्लिक करे।
- आपका स्कोर कार्ड PDF में डाउनलोड हो जायेगा।
अतिथि शिक्षक मानदेय भुगतान पर्ची डाउनलोड करें
इसके लिए पोर्टल पर अपने मानदेय भुगतान पर्ची डाउनलोड करें लिंक पर क्लिक करे
- इसके बाद फॉर्म में आपना मोबाइल नंबर, साल और महीना दर्ज करे।
- मानदेय प्रिंट करे बटन पर क्लिक करे।
- आपकी सेलरी की जानकारी प्रिंट हो जाएगी।
MP अतिथि शिक्षक मानदेय भुगतान की स्थिति कैसे देखें?
अतिथि शिक्षक पोर्टल (GFMS Portal) पर अतिथि शिक्षक मानदेय भुगतान की स्थिति देखें लिंक पर क्लिक करे
- फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर
- View Salary Status बटन पर क्लिक करे।
- आपको मानदेय की स्थिति पता हो जाएगी।
जिले-वार रिक्तियाँ, ब्लॉक-वार रिक्तियाँ, विषय-वार रिक्तियाँ देखे
आप Atithi shikshak prabandhan pranali अतिथि शिक्षक पोर्टल पर स्कुल के अतिथि शिक्षक के रिक्तिओ की जानकारी देख सकते है इसके लिए आप निम्र लिंक के माध्यम से देख सकते है
इन लिंक के माध्यम से आप रिक्त सीट के बारे में gfms portal से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Atithi Shikshak Portal – FAQ
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक फॉर्म भरने के बाद सत्यापन कैसे कराये?
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक फॉर्म भरने के बाद सत्यापन कैसे कराये?
Atithi Shikshak ke form bharne ke liye 12+d.ed Hai to ho jaegakya?
GFMS Portal 2024 स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करे?
अतिथि शिक्षक का मानदेय सैलरी कितनी होती है?
अतिथि शिक्षक में नाम सुधार केसे करे?
आधार eKyc के द्वारा – पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आधार सत्यापन KYC करे, आपके आधार कार्ड के अनुसार नाम अपडेट हो जायेगा। आधार कार्ड में नाम सही होना चाहिए।
जिला शिक्षा केंद्र या ब्लॉक संकुल स्कुल में जा कर नाम में सुधार कर सकते है।