Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Rajasthan Govt Scheme » राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2023 | Rajathan Yuva Sambal Yojana

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2024 | Rajathan Yuva Sambal Yojana

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Rajathan Yuva Sambal Yojana 2024 | मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना राजस्थान PDF, internship upasthiti praman patra download राज्य में शिक्षित युवाओ को संबल प्रदान करने के लिए Rajathan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana को शुरू किया गया है। इस योजना के द्वारा युवाओ को अनुदान प्रदान किया जाता है।

Rajathan Yuva Sambal Yojana

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना क्या है

राज्य में पूर्व से संचालित ‘अक्षत योजना’ के नाम में परिवर्तन करते हुए राजस्थान राज्य में स्नातक बेरोजगार आषार्थियों को बेरोजगारी भत्ता देने हेतु “मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना” को शुरू किया गया है। Rajathan Yuva Sambal Yojana को 1 फरवरी, 2019 से पुरे राज्य में लागु किया गया है। रोजगार भत्ता राजस्थान के तहत स्नातको को अनुदान सहायता प्रदान की जाती है। योजना में निर्धारित पात्रता में आने वाले राज्य के मूल निवासी स्नातक एवं समकक्ष योग्यताधारी बेरोजगार जो आवेदन की तिथि को स्थानीय रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना आवष्यक है, परन्तु आवेदन तिथि तक उसे रोजगार प्राप्त नहीं हुआ हो अथवा स्वयं का कोई रोजगार नहीं कर रहा हो। राजस्थान राज्य में स्थित विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालयो से मान्यता प्राप्त कालेजों से स्नातक डिग्री व समकक्ष डिग्री नागरिक।

यह भी पढ़े :  Udyami Bihar Portal 2024: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, सब्सिडी

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के लाभ 

  • महिला, SC/ST एवं दिव्यांग को रु 3500 प्रति माह दो साल तक दिए जायेंगे
  • General/OBC रु 3000 प्रति माह दो साल तक
  • यह वित्तीय सहायता राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी।

Rajathan Yuva Sambal Yojana पात्रता 

  • आवेदनकर्ता राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • राजस्थान राज्य में स्थित विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त स्नातक डिग्रीधारी होना चाहिए।
  • महिला का विवाह राजस्थान राज्य के मूल निवासी से होने पर पात्रता मिलेगी।
  • आवेदन की तिथि से पहले स्थानीय रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना आवश्यक हैं।
  • भत्ता प्राप्त करने के दौरान प्रार्थी का रोजगार कार्यालय में पंजीयन अपडेट होता रहना चाहिए।
  • प्राइवेट नौकरी, स्वयं का व्यवसाय नहीं होने पर।
  • भत्ता प्राप्त करने की पात्रता हेतु अधिकतम आयु सीमा सामान्य आशार्थियों के लिए 30 वर्ष एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला एवं विशेष योग्यजन (निःशक्तजन) आशार्थियों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी।
  • यदि एक परिवार में एक से अधिक बेरोजगार है तथा वे इस योजना के तहत योग्य है तो उनमे से अधिकतम दो व्यक्तियों को बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।

Rajathan Yuva Sambal Yojana मुख्यबिंदु

योजना का नामराजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना कब शुरू हुई1 फरवरी 2019
विभागकौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग
योजना का उद्देश्यबेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ता देना
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना पोर्टलemployment.livelihoods.rajasthan.gov.in

देवनारायण स्कूटी योजना ऑनलाइन आवेदन

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना आवश्यक दस्तावेज

  1. मूल निवास प्रमाण पत्र कॉपी
  2. जन आधार कार्ड
  3. आधार कार्ड
  4. आय प्रमाण पत्र की प्रति
  5. मोबाइल नंबर
  6. बैंक पासबुक की प्रति
  7. स्नातक /डिग्री
  8. शादी प्रमाण पत्र की प्रति
  9. जाति प्रमाण पत्र की प्रति
  10. शिक्षा योग्यता मार्कशीट / प्रमाण पत्र की प्रति

राजस्थान घर घर औषधि योजना

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना आवेदन प्रक्रिया

Rajathan MUkhyamantri Yuva Sambal Yojana 2024: बेरोजगारी भत्ते के लिए ऑनलाइन आवेदन किसी भी ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से या फिर स्वयं की SSO ID से लॉगइन कर Employment Exchange Management System (EEMS) पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़े :  PMFME Scheme 2024: प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता

आवेदक को बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए स्थानीय रोजगार कार्यालय जहां वह पंजीकृत है। ऑनलाईन आवेदन करना होगा आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज ई-साईन कर अपलोड करने होंगे।

  1. स्वघोषित आवेदन पत्र (Annexure-1)
  2. स्वघोषण पत्र
  3. निःशक्तता से संबंधित प्रमाण पत्र
  4.  मूल निवास प्रमाण पत्र व विवाह प्रमाण पत्र।
  5. प्रार्थी की जन्मतिथि के संबंध में सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण अंकसूची
  6. स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने संबंधी अंकसूची
  7. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में खोले गये बचत बैक खाते की पास-बुक की फोटोकॉपी
  8. आय प्रमाण पत्र
  9. अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रमाण पत्र।

Rajathan Yuva Sambal Yojana Registration 

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट employment.livelihoods.rajasthan.gov.in पर जाए।

Rajathan Yuva Sambal Yojana 2022 Registration

इसके बाद Job Seeker Registration में New Registration लिंक पर क्लिक करे। SSO आईडी से लॉगिन कर आवेदन पंजीयन करे।

Unemployment Allowance राशि खाते में कैसे चेक करे 

युवा सम्बल योजना की अनुदान राशि बैंक खाते में चेक करने के लिए Unemployment Allowance में check status लिंक पर क्लिक करे।

इसके बाद Job Seeker Registration No  दर्ज करे एवं Job Seeker Date of Birth की बाद सर्च बटन पर क्लिक करे।

Internship upasthiti praman patra download

Rajathan Yuva Sambal Yojana Print E-Registration Card डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट employment.livelihoods.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना राजस्थान

इसके बाद Print E-Registration Card लिंक पर क्लिक करे।

  • रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर Send OTP बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद ओटीपी दर्ज करे
  • Verify बटन पर क्लिक करे
  • प्रिंट कार्ड बटन पर क्लिक कर – मुख्यमंत्री युवा सम्बल कार्ड डाउनलोड करे।

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना राजस्थान PDF डाउनलोड लिंक 

Rajathan Yuva Sambal Yojana में आवेदन करने के लिए सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म अपलोड करना होता है

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना राजस्थान PDF

जिसकी डाउनलोड लिंक निचे दी गयी है। इंटर्नशिप उपस्थिति प्रमाण पत्र डाउनलोड लिंक निचे दी गयी है।

इंटर्नशिप उपस्थिति प्रमाण पत्र
सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म PDF डाउनलोड लिंक क्लिक करे 
इंटर्नशिप उपस्थिति प्रमाण पत्र क्लिक करे 
यह भी पढ़े :  Stand up India Yojana 2024: स्टैंड अप इंडिया योजना क्या है | ऑनलाइन आवेदन | पात्रता | लाभ

FAQ 

प्रश्न: राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना कब शुरू हुई?

योजना 1 फरवरी 2019 को शुरू की गयी थी।

प्रश्न: मुख्यमंत्री युवा संबल योजना पोर्टल की डायरेक्ट लिंक कौन सी है?

योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट employment.livelihoods.rajasthan.gov.in पर जाए।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment