Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » समग्र आईडी नाम से सर्च कैसे करें 2023 | Samagra Id Search by Name

समग्र आईडी नाम से सर्च कैसे करें 2024 | Samagra Id Search by Name

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

समग्र आई डी नंबर MP | एमपी समग्र आईडी नाम से सर्च करें | समग्र आईडी कैसे निकाले | समग्र पोर्टल नाम से सर्च | samagra id name se | Samagra Id Search by Name | नाम से समग्र आई डी कैसे पता करें | Samagra id name se kaise nikale | नाम से समग्र आईडी कैसे देखें ऑनलाइन | समग्र परिवार आईडी नाम से

समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत समग्र पोर्टल को शुरू किया है। पोर्टल के माध्यम से समग्र आईडी पंजीयन तथा समग्र आईडी को प्रिंट किया जा सकता है। समग्र आईडी का उपयोग सरकार के द्वारा शुरू की गयी विभिन्न सरकारी योजनाओ में लाभ प्रदान करने के लिए किया जाता है। आज हम इस लेख में समग्र आईडी नाम से पता करे (sssm id by name) के बारे में जानेगे। इस लेख में समग्र आईडी नाम से सर्च करें (Samagra Id Search by Name) एवं समग्र पोर्टल नाम से सर्च के बारे में Samagra id name se kaise nikale महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है।

samagra id by name
samagra id by name

समग्र आईडी नाम से सर्च करें 2024

मध्यप्रदेश शासन के समग्र मिशन के अंतर्गत राज्य में श्रमिक संवर्ग, वृद्धजनों, कन्याओं, विधवाओं, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों और निःशक्तजनों के कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाएं संचालित करने के लिए समग्र आईडी प्रदान की जाती है। श्रम विभाग, स्कूल शिक्षा, नगरीय प्रशासन, आदिम जाति कल्याण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंखयक कल्याण एवं कृषि विभाग आदि समग्र आईडी पोर्टल से योजनाओ का संचालन करते है। समग्र आईडी सरकार की विभिन्न योजनाओ के लाभ प्रदान के लिए उपयोग की जा रही है।  समग्र परिवार आईडी 8 अंको की तथा समग्र सदस्य आईडी 9 अंको की होती है।

यह भी पढ़े :  {TRC MPonline} MP Varg 3 Bharti Councelling Registration 2024, DPI Tribal Merit List जारी

Key highlights Samagra Id Search by Name

पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल
योजना मिशनसमग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, मध्यप्रदेश शासन
लेखapne name se samagra id nikale
सेवा का नामसमग्र आईडी नाम से सर्च करें
माध्यमऑनलाइन
किसके द्वारा शुरू किया गयामध्यप्रदेश सरकार
योजना का उद्देश्ययोजना का लाभ जल्दी प्रदान करना
लाभार्थीमध्यप्रदेश के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटsamagra portal – samagra.gov.in

Samagra ID Search by Name Objective

मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ आसानी से मिल सके, इसी उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने समग्र आईडी कार्ड लोगो को प्रदान किया है। इससे सरकार के द्वारा शुरू की गयी योजनाओ में रजिस्ट्रेशन करना आसान होगा। क्योकि समग्र आईडी में पहले से ही लोगो का नाम, जाती, जन्म तारीख, निवास पता आदि होता है। जिससे ये जानकारी किसी भी योजना में फॉर्म भरने पर ऑटोमेटिक सत्यापन हो जाता है। इसलिए समग्र आईडी योजना के रजिस्ट्रेशन, सत्यापन और क्रियान्वयन के लिए बहुत लाभकारी है।

  • विभिन्न योजनाओ एवं सहायता राशि की दरों का सही निराकरण करना।
  • योजना के नियम एवं प्रक्रिया को आसान करना।
  • शासन की लोकहित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के सभी नागरिकों/परिवारों का एकीकृत डाटाबेस तैयार कर सहेज करना ।
  • पात्र व्यक्ति को बिना किसी बाधा के सही समय सीमा में सहायता पहुंचाना।
  • प्रदेश की विभिन्न योजनाओ की प्रक्रिया का कप्यूटरीकरण करना तथा
  • हितग्राही के लिए जरुरी जानकारी तथा योजना कार्यक्रमों की जानकारी को पोर्टल पर उपलब्धू कराना
  • बहुत गरीब, निराश्रित , विकलांगजन एवं दूर–दराज जगह में रहने वाले और वंचित हितग्राही तक योजना लाभ पहुंचना।
  • योजनाओं के क्रियान्वयन में पा‍रदर्शिता एवं नियमित समीक्षा लाना।
  • योजना सहायता प्राप्त करने के लिये बार-बार औपचारिकताओं की पूर्ति से बचाना।
  • प्रदेश के लोगो का डाटाबेस तैयार कर डाटाबेस के आधार पर हितग्राही जिस योजना के लिये पात्रता रखता हैं, उसे उस योजना का लाभ देना।
  • सरकारी योजना सहायता प्राप्त करने के लिये लोगो को ई-बैंकिंग सुविधा से राशि हितग्राही बैंक खाते में हस्तांतरित करना।
यह भी पढ़े :  MP E Uparjan Kisan Code 2024: किसान कोड कैसे प्राप्त करें?

समग्र पोर्टल नाम से सर्च करे पात्रता 

एमपी समग्र पोर्टल पर प्रदेश मे निवास करने वाले सभी परिवारों एवं परिवार के सदस्यों का पंजीयन किया गया हैं ।

  • मध्यप्रदेश में निवासरत समाज का कमजोर वर्ग
  • निर्धन वर्ग
  • वृद्ध
  • निःशक्तजनों
  • विधवाओं
  • राज्य में श्रमिक संवर्ग
  • गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों आदि।

समग्र आईडी नाम से सर्च करें (samagra id search by name)

एमपी समग्र पोर्टल नाम से सर्च 2024: नाम से समग्र आई डी कैसे पता करें, इसके लिए आपको सबसे पहले समग्र पोर्टल पर जाना होगा।

समग्र आईडी नाम से सर्च करें डाइरेक्ट लिंकक्लिक करे
  • “समग्र आई डी खोजे” एक नया फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म में अपना जिला, स्थानीय निकाय, लिंग चुने।
  • इसके बाद अपने नाम के तथा सरनेम के इंग्लिश में 3 अक्षर दर्ज करे।
  • अब अपना  “ग्राम पंचायत / ज़ोन” चुने।
  • अपना “ग्राम / वार्ड ” चुने।
  • ऊपर दिखाया गया कॅप्टचा कोड एंटर करे।
  • खोजे पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको समग्र पोर्टल पर “समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें” पर क्लिक करना होगा।
  • एक नयी विंडो खुलेगी।
  • “समग्र आईडी जानने हेतु आवश्यक निर्देश ” नई विंडो में दिखेगा।
  • पेज को निचे स्क्रॉल करे – ” आप अपनी 9 अंको की यूनिक समग्र आई डी निम्न प्रकार से आसानी से जान सकते है ” दिखेगा।
  • इसमें तीसरे नंबर (3) “परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें ” पर क्लिक करे।

इस तरह से अपने नाम से आप आसानी से समग्र पोर्टल सदस्य आईडी नाम से (sssm id by name) एवं समग्र परिवार आईडी नाम से पता कर सकते है।

समग्र आईडी नाम से सर्च करें के लाभ 

Samagra Id Search by Name: समग्र योजनाओं का लाभ पात्रता आधारित हितग्राही व्यक्ति यदि समग्र पोर्टल के आधार पर योजनाओं हेतु पात्र हैं तो उसे समग्र पोर्टल के नियमानुसार योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा।

  • हितग्राही सत्यापन एवं योजनाओं के दोबारा फॉर्म भरने से बच सकेगा।
  • जो भी योजना में अपात्र हितग्राही है उनको आसानी से योजना से दूर किया जा सकेगा।
  • राष्ट्रीयकृत बैंकों में समग्र आईडी (samagra id name se) सत्यापित कर बचत खाता खोलना आसान होगा।
  • हितग्राही को योजना के लिए बार-बार आवेदन करने एवं सरकारी कार्यालयों को हर बार के सत्यापन कार्य से मुक्ति मिलेगी।
  • योजना एवं सहायता राशि एक जगह उपलब्ध होगी।
  • पंजीकृत हितग्राही को उसकी पात्रता के अनुसार आधिकारिक लाभ प्राप्त होने लगेगा।
  • पात्र योजना हितग्राही के लिए एक ही स्थान पर सभी सुविधा देना।
  • योजनाओ एवं कार्यक्रम की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी।
  • योजना सहायता राशि स्वीकृति के तुरंत बाद हितग्राही को बैंक /पोस्ट आफिस के माध्यम से सहायता उपलब्ध होगी।
  • हितग्रही व्यक्ति को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे।
  • योजनाओ में पारदर्शिता बनी रहेगी। और सूदखोरों से हितग्राही बचा रहेगा।
  • पात्र हितग्राहियों को जानकारी समग्र पोर्टल पर रहेगी।
  • नियम एवं योजना प्रक्रिया को ऑनलाइन होगी।
  • पारदर्शितापूर्ण एवं कम्प्यूटरीकृत जानकारी समग्र वेबसाईट पर उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़े :  समग्र परिवार आईडी में नाम कैसे जोड़े 2024, आवेदन फॉर्म PDF | Samagra id me naam kaise jode, samagra.gov.in

लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न – FAQ

प्रश्न: नाम से समग्र आईडी कैसे देखें ऑनलाइन?

आधिकारिक समग्र पोर्टल पर जाने के बाद – समग्र आईडी नाम से सर्च करें लिंक पर क्लिक करे। नाम के पहले तीन अक्षर इंग्लिश में केपिटल लेटर में दर्ज करे, जिला, अवार्ड और गांव दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करे।

प्रश्न: सदस्य आईडी से परिवार आईडी कैसे निकाले?

समग्र पोर्टल पर सदस्य आईडी से जानकारी देखें लिंक पर क्लिक करे, सदस्य आईडी दर्ज कर परिवारी आईडी देख सकते है।

प्रश्न: समग्र आईडी में नाम अपडेट कैसे करें?

आप आधार ई केवाईसी के द्वारा समग्र पोर्टल पर नाम अपडेट कर सकते है, या ग्राम पंचायत, नगर कार्यालय में जाकर नाम चेंज कर सकते है।

यह भी पढ़े 

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment